Friday, April 25, 2025
हिन्दी

Fact Check

क्या बाला साहब ठाकरे एकनाथ शिंदे को तिलक लगाकर आशीर्वाद दे रहे हैं? जानिए इस फोटो की सच्चाई

banner_image

महाराष्ट्र में चल रहे राजनीतिक हलचल के बीच सोशल मीडिया पर शिवसेना के संस्थापक बाला साहब ठाकरे की पुरानी तस्वीर शेयर हो रही है। इस ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि बाला साहब ठाकरे एकनाथ शिंदे को तिलक लगाकर आशीर्वाद दे रहे हैं।

ट्विटर पर कई यूजर्स वायरल तस्वीर को शेयर करते हुए दावा कर रहे हैं कि बाला साहब एकनाथ शिंदे को तिलक लगाकर आशीर्वाद दे रहे हैं।

बाला साहब ठाकरे एकनाथ शिंदे को तिलक लगाकर आशीर्वाद
Courtsey: Twitter@@Himansh54117961

ट्वीट का आर्काइव लिंक यहां देखा जा सकता है।

https://twitter.com/dsrajpurohit291/status/1539612734408384512?s=20&t=o-ATJQEnXP1He5qNNmM3eQ

(ट्वीट का आर्काइव लिंक यहां देखा जा सकता है।)

बीबीसी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे ने अपने साथ पार्टी के दर्जनों विधायकों के समर्थन होने का दावा किया है। इसी के साथ ही शिंदे कांग्रेस-एनसीपी से गठबंधन तोड़ने की मांग कर रहे हैं। रिपोर्ट के अनुसार उनका मानना है कि कांग्रेस और एनसीपी से गठबंधन हिन्दुत्व की विचारधारा के उलट है। वहीं, महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने उद्धव ठाकरे की अगुआई वाले महाविकास अघाड़ी गठबंधन सरकार को 30 जून को सुबह 11 बजे बहुमत साबित करने के लिए कहा है। 

Fact Check/Verification

वायरल दावे की पड़ताल के लिए हमने तस्वीर को गूगल रिवर्स सर्च की मददे से खोजना शुरू किया। इस दौरान हमें शिवसेना के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से 26 अगस्त 2021 को किया गया एक ट्वीट प्राप्त हुआ। इस ट्वीट में एक तस्वीर संलग्न है जो कि सोशल मीडिया पर एकनाथ शिंदे के नाम से वायरल तस्वीर से मेल खाती है। ट्वीट का कैप्शन मराठी में लिखा है जिसका हिंदी अनुवाद है, “धर्मवीर आनंद दिघे साहब की याद हर शिवसैनिक के मन में रहती है। स्मृति दिवस के अवसर पर उन्हें बधाई।”

इससे ये स्पष्ट है कि वायरल तस्वीर में जिस शख्स को एकनाथ शिंदे बताया जा रहा है, दरअसल वे धर्मवीर आनंद दिघे हैं। 

कौन हैं धर्मवीर आनंद दिघे?

महाराष्ट्र की राजनीति में एकनाथ शिंदे के अलावा आनंद दिघे का नाम भी चर्चा में है। नब्बे के दशक में आनंद दिघे का सफर शिवसेना के एक साधारण कार्यकर्ता से शुरू हुआ था। उसके बाद वह ठाणे जिले के जिला प्रमुख बने। उन्होंने तेम्बी नाका क्षेत्र में आनंद आश्रम की स्थापना की। उस आश्रम में रोज सुबह जनता दरबार लगता था। फ्रंटलाइन पत्रिका में आनंद दिघे पर छपे एक लेख में उनके नेतृत्व के बारे मेंं लिखा गया, “दीघे ने कोई चुनाव नहीं लड़ा या किसी पद की आकांक्षा नहीं की। उन्हें ‘ठाणे के बालासाहेब ठाकरे’ माना गया।” 

बता दें, जी हिंदुस्तान की एक रिपोर्ट के मुताबिक, आनंद दिघे का 2001 में निधन हो गया था। उससे पहले वे अपने शिष्य एकनाथ शिंदे को राजनीतिक तौर पर शुरुआती सफलता दिला चुके थे।

पड़ताल के दौरान हमें ये तस्वीर शिवसेना नेता यशवंत जाधव द्वारा 27 जनवरी 2022 को किए गए एक ट्वीट में भी मिली। 

इसके अलावा हमें 21 जनवरी, 2019 को बीबीसी मराठी द्वारा प्रकाशित एक लेख प्राप्त हुआ। इस लेख में सोशल मीडिया पर वायरल हो रही यह तस्वीर संलग्न है। फोटो के कैप्शन में लिखा है ‘बालासाहेब ठाकरे और आनंद दिघे’।

फोटो साभार : BBC News Marathi

प्रमुख मराठी अखबार ‘लोकमत’ के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर हमें एक वीडियो मिला। इसके शीर्षक में लिखा है, “आनंद दीघे को ‘ठाणे का बालासाहेब ठाकरे’ क्यों कहा जाता था?” लोकमत द्वारा अपलोड किए गए इस वीडियो के मुताबिक बाला साहेब ठाकरे के साथ तस्वीर में मौजूद शख्स आनंद दिघे हैं। 

फोटो साभार : YouTube/LOKMAT

यह भी पढ़ें: क्या महाराष्ट्र की राजनीतिक उठापटक के बीच रो दिए संजय राउत? भ्रामक है यह दावा

Conclusion

इस तरह हमारी पड़ताल में साफ हो गया कि शिवसेना प्रमुख बालासाहेब ठाकरे आनंद दीघे को आशीर्वाद दे रहे हैं, एकनाथ शिंदे को नहीं। 

Result: False

(यह लेख मूलत: Newschecker Marathi में, फैक्ट चेकर संदेश थोर्वे द्वारा लिखा गया था)

Our Sources

Tweet by the official Twitter handle of Shivsena on August 26, 2021

Tweet by Shiv Sena leader Yashwant Jadhav on January 27, 2022

BBC Marathi article on January 21, 2019

YouTube video uploaded by Lokmat on April 22, 2022


किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044  या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in

image
यदि आप किसी दावे का सच जानना चाहते हैं, किसी तरह की प्रतिक्रिया देना चाहते हैं या हमारे किसी फैक्ट चेक को लेकर शिकायत दर्ज करना चाहते हैं, तो हमें +91-9999499044 पर व्हाट्सएप या checkthis@newschecker.in​. पर ईमेल करें. आप हमारे Contact Us पेज पर जाकर वहाँ मौजूद फॉर्म भी भर सकते हैं.
Newchecker footer logo
Newchecker footer logo
Newchecker footer logo
Newchecker footer logo
About Us

Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check

Contact Us: checkthis@newschecker.in

17,924

Fact checks done

FOLLOW US
imageimageimageimageimageimageimage
cookie

हमारी वेबसाइट कुकीज़ का उपयोग करती है

हम कुकीज़ और समान प्रौद्योगिकियों का उपयोग करते हैं ताकि सामग्री को व्यक्तिगत बनाने में मदद मिल सके, विज्ञापनों को अनुकूलित और मापने में मदद मिल सके, और बेहतर अनुभव प्रदान कर सके। 'ठीक है' क्लिक करके या कुकी पसंद करने में एक विकल्प को चालू करके, आप इस से सहमत होते हैं, हमारे कुकी नीति में विस्तार से व्याख्या की गई रूप में।