Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact Check
सोशल मीडिया पर एक वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि महाराष्ट्र की राजनीति में चल रही उठापटक से परेशान होकर शिवसेना नेता और सांसद संजय राउत के आंसू निकल आए. वायरल वीडियो को देखने से ऐसा लगता है कि संजय राउत किसी से बात करते हुए रो रहे हैं. यह वीडियो फेसबुक और ट्विटर पर काफी वायरल हो रहा है.
पिछले एक हफ्ते से महाराष्ट्र में चल रहा पॉलिटिकल ड्रामा कब खत्म होगा, यह कहा नहीं जा सकता. शिवसेना के एक गुट के बगावत करने के बाद महाराष्ट्र की सत्ताधारी महा विकास आघाडी की सरकार संकट में आ गई है. लोग महाराष्ट्र की सरकार के गिरने की आशंका जता रहे हैं. इस हलचल में हर राजनीतिक दल की तरफ से बयानबाजी चल रही है. शिवसेना का मोर्चा संजय राउत ने संभाल रखा है. इसी बीच सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है, जिसके जरिए संजय राउत के रोने का दावा किया गया है.
कुछ कीवर्ड्स की मदद से खोजने पर हमें पता चला कि संजय राउत का यह वीडियो न्यूज चैनल “आज तक” के एक इंटरव्यू से लिया गया है. संजय राउत का ये इंटरव्यू आजतक के पत्रकार साहिल जोशी ने 21 जून 2022 को लिया था. वायरल वीडियो वाला हिस्सा आजतक के वीडियो की शुरुआत में देखा जा सकता है. लेकिन यहां गौर करने वाली बात यह है कि आज तक के वीडियो में संजय राउत रोते हुए नजर नहीं आ रहे हैं. उनके चेहरे का हावभाव सामान्य दिख रहा है.
इससे इतनी बात तो साफ हो जाती है कि वायरल वीडियो के साथ छेड़छाड़ हुई है. मूल वीडियो में संजय राउत रोते नहीं दिख रहे हैं. पड़ताल में हमें यह भी पता चला कि इस वीडियो में संजय राउत को रोता हुआ दिखाने के लिए स्नैपचैट ऐप के एक फिल्टर का इस्तेमाल किया गया है. यह स्नैपचैट फिल्टर पिछले कई दिनों से काफी पॉपुलर हो रहा है. इस टेक्नोलॉजी की मदद से किसी भी व्यक्ति के चेहरे को इस तरह से एडिट करता है कि देखने में लगे कि व्यक्ति रो रहा है.
इस तरह हमारी पड़ताल में में इस बात की पुष्टि हो जाती है कि संजय राउत का यह वीडियो, स्नैपचैट फिल्टर की मदद से बनाया गया है, जिसे देखने से ऐसा लग रहा है कि राउत रो रहे हैं.
यह भी पढ़ें: फरीदाबाद मेट्रो से आतंकी पकड़े जाने का दावा है झूठा, सीआईएसएफ की मॉक ड्रिल का है यह वीडियो
Our Sources
Video of AajTak uploaded on June 21, 2022
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
Prasad S Prabhu
October 29, 2024
Arjun Deodia
July 7, 2022
Arjun Deodia
June 23, 2022