Claim
सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर दावा किया गया कि भाजपा विधायक अनिल उपाध्याय ने पुलिसकर्मी के साथ मारपीट की.
Fact
सोशल मीडिया पर अनिल उपाध्याय नामक एक काल्पनिक पात्र को कभी भाजपा तो कभी कांग्रेस का विधायक बताकर तमाम तरह के दावे शेयर किए जाते हैं. पूर्व में यही दावा भाजपा विधायक अनिल उपाध्याय द्वारा पुलिसकर्मी की पिटाई के नाम पर शेयर किया गया था, जिसके बाद Newschecker द्वारा 17 जनवरी, 2021 को इस दावे की पड़ताल की गई थी. हमारी पड़ताल के अनुसार साल 2018 में भाजपा पार्षद मनीष चौधरी ने दारोगा सुखपाल सिंह के साथ मारपीट की थी. इस विषय में Times of India, पत्रिका, India TV तथा अन्य संस्थानों द्वारा प्रकाशित रिपोर्ट्स से यह बात साफ हो जाती है कि वीडियो में पुलिसकर्मी की पिटाई कर रहा व्यक्ति, विधायक अनिल उपाध्याय नहीं बल्कि भाजपा पार्षद मनीष चौधरी है.
कांग्रेस नेता ओमवीर यादव ने 15 जनवरी, 2021 को यही वीडियो शेयर किया था, जिसके जवाब में मेरठ पुलिस ने ट्वीट कर यह जानकारी दी कि “इस संबंध में दिनांक 19/10/2018 को थाना कंकरखेड़ा पर अभियोग पंजीकृत कर मनीष पार्षद और उसके साथी संदीप, अरुण तथा जॉनी जेल भेजे गए थे तथा आरोप पत्र न्यायालय को प्रेषित किया जा चुका है.”
Result: Partly False
Our Sources
Tweet shared by Meerut Police on 16 January, 2021
Media Reports
अपडेट
साल 2024 के फरवरी माह में यही वीडियो इस दावे के साथ शेयर किया जा रहा है कि पश्चिम बंगाल के विधायक मंसूर मोहम्मद दिमिर ने पुलिसकर्मी के साथ मारपीट की. हालांकि, हमारी फैक्ट चेक के अनुसार, यह वीडियो साल 2018 का है, जब मेरठ के एक पार्षद मनीष चौधरी ने दारोगा सुखपाल सिंह के साथ मारपीट की थी. इस जानकारी को लेख में सम्मिलित करने के लिए इसे 26 फरवरी, 2024 को अपडेट किया गया है.
यदि आपको यह फैक्ट चेक पसंद आया है और आप इस तरह के और फैक्ट चेक पढ़ना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें।
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in