पंजाब के मुख्यमंत्री बनने से पहले भगवंत मान (Bhagwant Mann) के एक कथित सोशल मीडिया पोस्ट के स्क्रीनशॉट के जरिए उन पर निशाना साधा जा रहा है. इस वायरल स्क्रीनशॉट में भगवंत मान, पंजाब के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित के साथ एक दस्तावेज पकड़कर खड़े दिख रहे हैं. तस्वीर के ऊपर कैप्शन में लिखा है “पंजाब के माननीय राज्यपाल बनवारी लाल प्रोहित ने पेश किया सरकार बनाने का दावा…”.
अब सोशल मीडिया यूजर्स इसे सच मानते हुए मान की काबिलियत पर सवाल खड़ा कर रहे हैं. लोगों का तंज करते हुए कहना है कि मान को इतना तक नहीं पता कि सरकार बनाने का दावा उन्होंने खुद पेश किया है, ना कि राज्यपाल ने. इसको लेकर भगवंत मान का मजाक उड़ाया जा रहा है.

इस ट्वीट का आर्काइव यहां देखा जा सकता है.

इस ट्वीट का आर्कइव यहां देखा जा सकता है.
कुछ लोग पोस्ट पर यह भी कमेंट कर रहे हैं कि मान ने यह गलती नशे में की है. ट्विटर और फेसबुक पर इस पोस्ट को हजारों लोग शेयर कर चुके हैं.
भगवंत मान 16 मार्च को पंजाब के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाले हैं. आम आदमी पार्टी की जीत के साथ उन्होंने सरकार बनाने का दावा भी पेश कर दिया है. इससे पहले सांसद रहते हुए मान कई बार विवादों में घिर चुके हैं. आरोप लगता था कि मान को शराब की आदत है और वह दिनभर नशे की हालत में रहते हैं. इसके चलते 1 जनवरी 2019 को मान ने एक रैली के दौरान अपनी मां की मौजूदगी में शराब को न छूने की शपथ ली थी.
Fact Check/Verification
भगवंत मान को लेकर वायरल हो रहे दावे की पड़ताल में यह पता चला कि उन्होंने यह तस्वीर 12 मार्च को अपने फेसबुक अकाउंट पर शेयर की थी.
तस्वीर के साथ उन्होंने पंजाबी भाषा में कैप्शन लिखा था. कैप्शन का हिंदी अनुवाद कुछ इस तरह से है, “मानयोग गवर्नर पंजाब बनवारी लाल पुरोहित जी को सरकार बनाने का दावा पेश किया”.
फेसबुक पर कैप्शन को अपनी या किसी अन्य भाषा में अनुवाद करने की सुविधा दी जाती है. एक क्लिक करने पर कैप्शन का अनुवाद सामने दिखने लगता है. बस इसी सुविधा का फायदा उठाते हुए सोशल मीडिया यूजर्स ने भगवंत मान को लेकर ये भ्रम फैला दिया.
दरअसल, मान के पंजाबी कैप्शन का फेसबुक गलत अनुवाद दिखा रहा. मान ने पंजाबी में लिखा था कि उन्होंने राज्यपाल को सरकार बनाने का दावा पेश किया, लेकिन फेसबुक पर इसका हिंदी अनुवाद यह दिख रहा है कि राज्यपाल ने सरकार बनाने का दावा पेश किया. मान ने लिखने में कोई चूक नहीं की है.

इसके साथ ही, फेसबुक पर अनुवाद करने के बाद मूल भाषा में किए गए कैप्शन को छुपाया भी जा सकता है. इसकी मदद लेकर किसी ने मान के पंजाबी कैप्शन को हिंदी में अनुवाद किया और मूल कैप्शन को छुपा दिया. इससे ऐसा दिखने लगा कि मान ने राज्यपाल के दावा पेश करने वाली बात लिखी है. यहां बता दें कि जो स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है वह मोबाइल से लिया गया है.

पड़ताल में यह भी पता चला कि मान द्वारा फेसबुक पर लिखे गए कैप्शन को अंग्रेजी में अनुवाद करने पर भी यह गलती हो रही है. सिर्फ फेसबुक ही नहीं, गूगल ट्रांसलेट भी इस कैप्शन का गलत अनुवाद दिखा रहा है.


इसे भी पढ़ें… क्या ‘द कश्मीर फाइल्स’ मूवी देखकर भावुक हो गए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ?
Conclusion
इस तरह हमारी जांच में इस बात की पुष्टि हो जाती है कि भगवंत मान ने अपने पोस्ट में यह नहीं लिखा था कि सरकार बनाने का दावा पंजाब के राज्यपाल ने पेश किया. यह भ्रम फेसबुक द्वारा किए गए गलत हिंदी अनुवाद की वजह से फैल रहा है.
Result: Misleading/Partly False
Sources
Facebook Post of Bhagwant Mann
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in