Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact Check
सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर दावा किया गया कि योगी आदित्यनाथ ‘द कश्मीर फाइल्स’ मूवी देखकर भावुक हो गए। वीडियो में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ एक हॉल के अंदर बैठे भावुक मुद्रा में नज़र आ रहे हैं।
एक फेसबुक यूजर ने वायरल वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “#TheKashmirFiles देखते ही रो पड़े मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महाराज जी।”
(उपरोक्त फेसबुक पोस्ट के कैप्शन को अक्षरश: लिखा गया है।)
वहीं, एक इंस्टाग्राम यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “कश्मीर का दर्द देख के भावुक हुए योगी जी। जय श्रीराम मित्रो, सभी राष्ट्रवादी और हिंदू भाई एवं बहन कृपया आप सभी एक दूसरे राष्ट्रवादी और हिंदू भाई एवं बहन से जुड़े हिंदू की विरता गूजे पुरे विश्व मे।”
(उपरोक्त इंस्टाग्राम पोस्ट के कैप्शन को अक्षरश: लिखा गया है।)
उपरोक्त ट्वीट का आर्काइव लिंक यहां देखा जा सकता है।
दरअसल, निर्माता-निर्देशक विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म 90 के दशक में कश्मीरी पंडितों के कश्मीर से पलायन होने के विषय पर आधारित है। ‘द कश्मीर फाइल्स’ मूवी को यूपी, उत्तराखंड समेत बीजेपी शासित सात राज्यों में टैक्स फ्री कर दिया गया है। यूपी में फिल्म के टैक्स फ्री किए जाने के बाद राजनीतिक प्रतिक्रियाएं भी शुरू हो गई हैं। बीजेपी नेता केशव प्रसाद मौर्या ने सोमवार को फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ देखी और उनका मानना है कि सभी को इस फिल्म को जरूर देखना चाहिए। वहीं, रालोद प्रमुख जयंत चौधरी ने ट्वीट किया, “डीज़ल पेट्रोल पर शुल्क घटाओ। किसान के ट्रैक्टर और उपकरण पर टैक्स घटाओ Cinema Film को टैक्स फ़्री घोषित करने का क्या अर्थ है?”
इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर दावा किया गया है कि योगी आदित्यनाथ ‘द कश्मीर फाइल्स’ मूवी देखकर भावुक हो गए।
योगी आदित्यनाथ ‘द कश्मीर फाइल्स’ मूवी देखकर भावुक हो गए, दावे के साथ वायरल वीडियो की सत्यता जांचने के लिए हमने ‘Yogi Adityanath Tears’ कीवर्ड को यूट्यूब पर खोजा। इस दौरान हमें ABP न्यूज द्वारा 17 अक्टूबर, 2017 को अपलोड किया गया एक वीडियो प्राप्त हुआ। वीडियो के मुताबिक, शहीदों के लिए आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ फूट-फूट कर रो पड़े। प्राप्त वीडियो में वायरल वीडियो का अंश देखा जा सकता है।
पड़ताल के दौरान हमें Uttar Pradesh.org नामक वेबसाइट द्वारा चार वर्ष पूर्व प्रकाशित एक रिपोर्ट प्राप्त हुई। रिपोर्ट के मुताबिक, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ‘एक दिया शहीदों के नाम’ कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करने गोरखनाथ मंदिर पहुंचे थे। कार्यक्रम में कई कलाकारों द्वारा देशभक्ति के गानों पर प्रस्तुति भी दी गयी थी। इस दौरान ‘संदेशे आते हैं, हमें तड़पाते हैं’ गाने पर एक प्रस्तुति पेश की गयी, जिसे देखकर योगी आदित्यनाथ बहुत भावुक हो गए थे।
इसके अलावा जनसत्ता द्वारा 20 अक्टूबर 2017 को प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार, गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर में दिवाली के अवसर पर शहीदों के लिए आयोजित एक कार्यक्रम में बॉर्डर फिल्म का गाना ‘संदेशे आते हैं, हमें तड़पाते हैं, बजाया गया। सीएम योगी इस गीत को सुनने के बाद भावुक हो गए।
इसे भी पढ़ें…क्या ‘द कश्मीर फाइल्स’ मूवी देखकर भावुक हुए बीजेपी नेता लाल कृष्ण आडवाणी? वायरल हुआ भ्रामक दावा
इस तरह हमारी पड़ताल में स्पष्ट है कि योगी आदित्यनाथ का यह वायरल वीडियो उस समय का है, जब वह गोरखपुर में शहीदों के लिए आयोजित एक कार्यक्रम में भावुक हो गए थे।
Our Sources
Video Uploaded by ABP News on 17 October 2017
Report Published by Uttar Pradesh.org
Report Published by Jansatta Report on 20 October 2017
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
Runjay Kumar
July 15, 2025
Komal Singh
June 4, 2025
Runjay Kumar
April 8, 2025