सोशल मीडिया पर यह दावा किया रहा है कि करीना कपूर ने तीसरे बच्चे को जन्म दिया है.

Fact Check/Verification
करीना कपूर खान द्वारा तीसरे बच्चे को जन्म देने के नाम पर शेयर किए जा रहे दावे की पड़ताल के लिए हमने ‘Kareena Kapoor pregnant again’ जैसे कई कीवर्ड्स को गूगल पर ढूंढा. इस प्रक्रिया में हमें The Quint द्वारा 20 जुलाई, 2022 को प्रकाशित एक लेख प्राप्त हुआ, जिसमें करीना कपूर द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर की गई एक स्टोरी का जिक्र है. करीना कपूर द्वारा शेयर की गई इंस्टाग्राम स्टोरी में उन्होंने यह जानकारी दी है कि वे गर्भवती नहीं हैं. गौरतलब है कि इस प्रक्रिया में प्राप्त किसी भी मीडिया रिपोर्ट में करीना कपूर के गर्भवती होने या तीसरे बच्चे की मां बनने का कोई जिक्र नहीं है.

इसके अतिरिक्त हमें करीना कपूर के इंस्टाग्राम पेज पर सात दिन पहले शेयर किया गया एक पोस्ट प्राप्त हुआ, जिसमे उन्होंने अपनी तस्वीर प्रकाशित की है. इसके अतिरिक्त हमें उनके इंस्टाग्राम पेज पर उनकी कई हालिया तस्वीरें और वीडियो भी प्राप्त हुए.
‘kareena kapoor spotted’ कीवर्ड्स को यूट्यूब पर ढूंढने पर हमें पिछले कुछ दिनों में प्रकाशित कई ऐसे वीडियो प्राप्त हुए जिनमे करीना कपूर को अपने घर के बाहर देखा गया है. बता दें कि किसी भी वीडियो के साथ शेयर किए गए विवरण या दृश्यों में करीना कपूर के तीसरे बच्चें की मां बनने या गर्भवती होने की जानकारी नहीं मिलती है.

गौरतलब है कि वायरल पोस्ट के साथ शेयर किए गए पूरे लेख में हेडलाइन और पोस्ट प्रिव्यू के अलावा, पूरे लेख में कहीं भी करीना कपूर द्वारा तीसरे बच्चे को जन्म देने को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है. Newschecker द्वारा हाल ही में ऐसे कई क्लिक-बेटी लेखों की पड़ताल की गई है, जिसे यहां (1,2) पढ़ा जा सकता है.
Conclusion
इस प्रकार हमारी पड़ताल में यह बात साफ हो जाती है कि करीना कपूर खान द्वारा तीसरे बच्चे को जन्म देने के नाम पर शेयर किया जा रहा यह दावा भ्रामक है. असल में कई यूजर्स ने लेख को आकर्षक बनाने के लिए लेख के शीर्षक में भ्रामक जानकारी शेयर की है.
Result: False
Our Sources
Kareena Kapoor Khan’s Instagram page
Article published by The Quint on 20 July 2022
Newschecker analysis
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in