Claim
सोशल मीडिया पर फिल्म अभिनेत्री करीना कपूर का एक वीडियो शेयर किया जा रहा है। दावा किया गया है कि करीना ने दर्शकों से कहा कि जिसे फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ देखनी हो देखें, जिसे नहीं देखना वो ना देखें। वीडियो में करीना कपूर बॉलीवुड पर लगे नेपोटिज्म (भाई-भतीजावाद) के आरोपों पर अपनी बात रखती हुई नज़र आ रही हैं। कुछ इसी तरह के अलग- अलग कैप्शन के साथ सोशल मीडिया पर करीना कपूर की कई तस्वीरें और वीडियोज वायरल हो रहे हैं।

Fact
दावे की पड़ताल के दौरान हमने वायरल वीडियो को Invid टूल्स की मदद से कुछ कीफ्रेम में बदला। उसके बाद एक कीफ्रेम को रिवर्स सर्च किया। इस कड़ी में हमें पत्रकार बरखा दत्त के यूट्यूब चैनल MOJO STORY पर 03 अगस्त 2020 को अपलोड किया गया एक वीडियो मिला। वीडियो में बरखा दत्त और पत्रकार नम्रता जकारिया, करीना कपूर से बॉलीवुड पर लग रहे नेपोटिज्म (भाई-भतीजावाद) के आरोप पर चर्चा कर रही हैं। वीडियो में 22 मिनट 12 सेकेंड पर बरखा, करीना से सवाल करती हैं, “करीना आपको निश्चित रूप से एक आसान शुरुआत मिली होगी, आपको अधिक मौके मिले होंगे, लेकिन अगर दर्शक आपको पसंद नहीं करते तो आप कुछ भी नहीं कर सकती थी।” जिसके जवाब में करीना ने कहा, “ये दर्शक ही हैं, जिन्होंने हमें बनाया है और किसी ने नहीं बनाया है हमें। हमारे ऊपर उंगली उठाने वाले लोग वहीं हैं, जिन्होंने इन नेपोटिज्म वालों को स्टार बनाया है। आप जा रहे हो ना फिल्म देखने, तो मत जाओ। आपको किसी ने जबरदस्ती फिल्म देखने के लिए नहीं कहा है।”
पत्रकार द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में करीना कपूर द्वारा दिए गए इसी जवाब को सोशल मीडिया पर भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।
करीना कपूर के इस बयान को कई मीडिया संस्थानों ने भी प्रकाशित किया था। जिन्हें आप यहां और यहां देख सकते हैं।
Result: False Context/False
यदि आपको यह फैक्ट चेक पसंद आया है और आप इस तरह के और फैक्ट चेक पढ़ना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें।
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in