हाल ही में बांग्लादेश के विरुद्ध वनडे में दोहरा शतक जड़ने के बाद भारतीय बल्लेबाज ईशान किशन सुर्खियों में आ गए. इसी के मद्देनजर अब सोशल मीडिया पर उनको लेकर एक चौंकाने वाला दावा काफी वायरल हो रहा है. फेसबुक पर एक वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि बीसीसीआई ने ईशान किशन पर सात करोड़ का जुर्माना लगाया है और उन्हें दो साल की जेल भी हो सकती है.
दावे के मुताबिक, इस सजा का कारण यह है कि ईशान किशन ने कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा पर आरोप लगाया है कि वे अच्छा प्रदर्शन ना करने वालों को मौका देते हैं और उन्हें नहीं खिलाते. इसी बात पर बीसीसीआई ईशान किशन से नाराज हो गई है और उन पर कड़ा रुख दिखाते हुए जुर्माना लगा दिया है.


यह दावा कई फेसबुक पेज और यूट्यूब चैनल द्वारा शेयर किया जा चुका है. वायरल दावे में कहा जा रहा है कि ईशान किशन ने यह आरोप दोहरा शतक जड़ने के बाद लगाया है.
दरअसल, पिछले कई दिनों से बीसीसीआई पर टीम सिलेक्शन को लेकर निशाना साधा जा रहा है. सोशल मीडिया पर इंडियन फैंस कई बार अपना गुस्सा जाहिर कर चुके हैं कि बीसीसीआई लगातार फेल होने के बावजूद ऋषभ पंत को मौका दे रही है, लेकिन संजू सैमसन को बाहर बैठाया गया है. इसको लेकर खिलाड़ियों से भी सवाल जवाब किए जा चुके हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए सोशल मीडिया पर ये दावा वायरल है.
Fact Check/Verification
सबसे पहले हमने कुछ कीवर्ड्स की मदद से गूगल सर्च किया. हमें ऐसी कोई खबर नहीं मिली जिसमें बताया गया हो कि ईशान किशन पर राहुल द्रविड़ और रोहित शर्मा के खिलाफ बयान बाजी करने पर जुर्माना लगाया गया हो.
बांग्लादेश के विरुद्ध 200 रन जड़ने के बाद ईशान किशन की एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी हुई थी. हमने प्रेस कॉन्फ्रेंस के वीडियो को भी सुना. लेकिन प्रेस कॉन्फ्रेंस में ईशान किशन ने राहुल द्रविड़ या रोहित शर्मा के खिलाफ ऐसा कुछ नहीं बोला.
प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक पत्रकार ने राहुल द्रविड़ को लेकर ईशान से कोई सवाल जरूर किया था जो वीडियो में ठीक से सुनाई नहीं दे रहा है. ऐसा लग रहा है कि पत्रकार ने ईशान से पूछा कि उनके दोहरा शतक मारने के बाद राहुल द्रविड़ की क्या प्रतिक्रिया रही. इस पर ईशान ने कुछ इस तरह जवाब दिया, “मुझे लगता है वो काफी खुश थे. उनको भी पता है जब वह ऐसे किसी खिलाड़ी को चांस नहीं दे पाते जो अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं क्योंकि हमारी बहुत अच्छी टीम है”. ईशान के इस जवाब से भी ऐसा नहीं लगता कि उन्होंने राहुल के खिलाफ कुछ बोला है.
वायरल दावे को लेकर हमनें बीसीसीआई की मीडिया मैनेजर आनंद सुब्रमण्यम से भी बात की. आनंद ने हमें बताया कि उन्हें इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि ईशान किशन पर ऐसा कोई जुर्माना लगाया गया है.
Conclusion
यहां हमारी जांच में स्पष्ट हो जाता है कि ईशान किशन पर सात करोड़ का जुर्माना लगने वाला दावा बेबुनियाद है. ना ही ईशान किशन ने रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ के खिलाफ कोई बयान दिया है और ना ही उन पर बीसीसीआई ने जुर्माना लगाया है. ऐसा लगता है कि यह निराधार दावा सोशल मीडिया पर महज व्यूज बटोरने के लिए किया जा रहा है.
Result: False
Our Sources
Press Conference video of Ishan Kishan
Quote of BCCI Media Manager Anand Subramaniam
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: [email protected]