Claim
सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर यह दावा किया गया कि नामीबिया से आए चीते हिरण के बाद अब गाय भी खाने लगे हैं.

Fact
वायरल वीडियो के एक की-फ्रेम को गूगल पर ढूंढने पर हमें यह जानकारी मिली कि वायरल वीडियो अगस्त से ही इंटरनेट पर मौजूद है. बता दें कि नामीबिया से चीते 17 सितंबर, 2022 को मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क लाए गए थे.

India Today, OTV तथा ABP News द्वारा क्रमशः 17 अगस्त 2022, 18 अगस्त 2022 तथा 19 अगस्त 2022 को प्रकाशित लेखों में वीडियो के बारे में जानकारी दी गई है. हालांकि वीडियो के लोकेशन या रिकॉर्ड होने के समय के बारे में कोई जानकारी नहीं है.
Ranikhet News नामक यूट्यूब चैनल द्वारा 15 अगस्त 2022 को प्रकाशित एक वीडियो के डिस्क्रिप्शन के अनुसार यह वीडियो उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के ताकुला-बसोली का बताया गया है. बता दें कि उक्त यूट्यूब वीडियो वायरल वीडियो का एक लंबा वर्जन है, जिसके अंत में रिकॉर्ड करने वालों ने इसे ताकुला-बसोली के आसपास का बताया है.
इस प्रकार हमारी पड़ताल में यह बात साफ हो जाती है कि ‘नामीबिया से आए चीते हिरण के बाद अब गाय भी खाने लगे हैं’ दावे के साथ शेयर किया जा रहा यह वीडियो असल में अगस्त महीने से ही इंटरनेट पर मौजूद है जबकि नामीबिया से चीते 16 सितंबर, 2022 को भारत आए थे. इसके साथ ही यह भी साफ हो जाता है कि वीडियो में दिख रहा जंतु चीता नहीं बल्कि तेंदुआ है.
Result: Missing Context
Our Sources
YouTube video published by Ranikhet News on 15 August, 2022
Media Reports
यदि आपको यह फैक्ट चेक पसंद आया है और आप इस तरह के और फैक्ट चेक पढ़ना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें।
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in