Friday, April 25, 2025
हिन्दी

Fact Check

अशरफ शेख पर लगे खुशी परिहार की हत्या के आरोप की 2 साल पुरानी खबर एक बार फिर की जा रही है शेयर

banner_image

सोशल मीडिया पर दो तस्वीरें शेयर कर यह दावा किया गया कि 19 वर्षीया खुशी परिहार ने अशरफ शेख से शादी करने के लिए, धर्म परिवर्तन कर अपना नाम जारा शेख रख लिया. इसके बाद अशरफ शेख द्वारा खुशी परिहार की हत्या कर दी गई.

पिछले कुछ सालों से लव जिहाद पर कड़े कानून बनाने को लेकर देश में एक लंबी बहस छिड़ी हुई है. लव जिहाद कानून के समर्थन में तर्क दिए जाते हैं कि इसके अंतर्गत एक धर्म की लड़कियों को बहला फुसलाकर उनका धर्म परिवर्तन कर दिया जाता है. वहीं इसके विरोध में तर्क दिए जाते हैं कि इससे अभिव्यक्ति एवं जीने की आजादी पर खतरा उत्पन्न होगा. उत्तर प्रदेश तथा हरियाणा समेत कुछ राज्यों में लव जिहाद को लेकर कानून भी बनाया गया है.

बता दें कि हमने पूर्व में कई बार लव जिहाद का एंगल देकर शेयर किये जा रहे भ्रामक दावों का फैक्ट-चेक किया है. इसी क्रम में, सोशल मीडिया पर दो तस्वीरें शेयर की गई, जिनमें एक तस्वीर पर एक प्रेमी युगल की तस्वीर लगाकर लिखा गया है, “खुशी परिहार ने अशरफ शेख से शादी करने के लिए अपना धर्म परिवर्तन किया और ज़ारा शेख बन गई. लेकिन बीते शुक्रवार को अशरफ शेख द्वारा खुशी परिहार की हत्या कर दी गई है. अशरफ शेख ने उसके चेहरे और खोपड़ी को कुचल दिया है तथा उसके घुटनों को भी तोड़ दिया. इसके बाद अशरफ ने उसकी लाश को सड़ने के लिए झाड़ियों में फेंक दिया.” वायरल दावे के साथ शेयर की जा रही दूसरी तस्वीर में एक युवती की लाश देखी जा सकती है. इन दोनों तस्वीरों को शेयर कर दावा किया जा रहा है, “यह है 19 वर्षीय लिब्रल हिन्दू कन्या खुशी परिहार, जिसके माता-पिता ने इसे पढ़ने के लिए नागपुर भेजा था। वहां इनकी मित्रता अशरफ अफसर से हो गई, 3 जुलाई को खुशी ने नया नाम ज़ारा शेख रखकर इंस्टाग्राम पर खुलेआम अपने धर्म परिवर्तन का ऐलान किया, फिर पत्थर से बुरी तरह सिर कुचली हुई लाश मिली।”

https://twitter.com/humlogindia/status/1420672817050259460

https://twitter.com/UmaShankar2054/status/1421048557428039682

बता दें कि वायरल दावा फेसबुक पर भी खासा शेयर किया जा रहा है.

अशरफ शेख द्वारा खुशी परिहार की हत्या

Fact Check/Verification

अशरफ शेख द्वारा खुशी परिहार की हत्या के इस वायरल दावे की पड़ताल के लिए, हमने सबसे पहले ‘Khushi Parihar Nagpur’ कीवर्ड्स को गूगल पर ढूंढा. इस प्रक्रिया में हमें यह जानकारी मिली कि अशरफ शेख द्वारा खुशी परिहार की हत्या की यह खबर हाल-फिलहाल की नहीं, बल्कि साल 2019 की है.

उपरोक्त सर्च परिणामों में हमें खुशी परिहार की हत्या को लेकर पत्रिका द्वारा 15 जुलाई, 2019 को प्रकाशित एक रिपोर्ट प्राप्त हुई. इस रिपोर्ट के अनुसार, “महाराष्ट्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां के नागपुर शहर में एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका की सिर कुचलकर निर्मम हत्या कर दी। हत्या की वजह भी बड़ी चौंकाने वाली है। दरअसल इस हत्यारे प्रेमी को अपनी प्रेमिका के चरित्र पर शक था, लिहाजा उसे मौत के घाट ही उतार दिया। बहरहाल पुलिस ने हत्यारे प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। लड़की की उम्र महज 19 वर्ष थी। हत्यारे प्रेमी की पहचान अशरफ शेख के रूप में हुई है, जबकि लड़की का नाम खुशी परिहार था।” बता दें कि सर्च परिणामों में हमें Times of IndiaNews18 तथा Swarajya में प्रकाशित लेख भी प्राप्त हुए, जिनमें कमोवेश पत्रिका द्वारा प्रकाशित रिपोर्ट से मिलती जुलती जानकारी प्रकाशित की गई है.

इसके बाद हमें दैनिक भास्कर द्वारा इसी घटना के अपडेट के रूप में प्रकाशित एक रिपोर्ट मिली. भास्कर की इस रिपोर्ट के अनुसार, “महाराष्ट्र पुलिस ने एक मॉडल की हत्या की गुत्थी सुलझाने का दावा किया है। शनिवार को युवती का शव नागपुर-पंडुरना हाईवे के किनारे मिला था. वारदात के दौरान आरोपी बॉयफ्रेंड ने मॉडल का सिर बुरी तरह कुचल दिया था, ताकि उसकी शिनाख्त ना हो पाए। बॉडी पर बने टैटू की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा करने के बाद युवती की पहचान मॉडल खुशी परिहार के रूप में हुई. पुलिस ने उसके बॉयफ्रेंड अशरफ शेख को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक, शक के आधार पर मॉडल के दोस्त से पूछताछ की गई तो उसने हत्या करने की बात कबूल कर लिया. दोनों कुछ महीनों से लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे थे। आरोपी ने बताया है कि मॉडलिंग के लिए खुशी का देर रात घर लौटना और पार्टियों में शामिल होने उसे अच्छा नहीं लगता था। उसे शक था कि प्रेमिका का किसी युवक से अफेयर चल रहा था। इसलिए प्लान बनाकर खुशी को मार डाला।”

इसके बाद हमने यह जानने का प्रयास किया कि क्या वायरल दावे के साथ शेयर की जी रही तस्वीरें इसी घटना की हैं, या किसी अन्य घटना की तस्वीरें खुशी परिहार की हत्या से जोड़कर शेयर की जा रही हैं. इसके लिए, हमने सबसे पहले वायरल दावे के साथ शेयर की जा रही पहली तस्वीर को गूगल पर ढूंढा. इस प्रक्रिया में हमें NDTVDeccan Chronicle तथा Times ग्रुप के E TIMES द्वारा प्रकाशित रिपोर्ट्स में वायरल दावे के साथ शेयर की जा रही पहली तस्वीर मिली.

इसके बाद हमने वायरल दावे के साथ शेयर की जा रही दूसरी तस्वीर की पड़ताल के लिए, उसको गूगल पर ढूंढा. लेकिन इस प्रक्रिया में हमें तस्वीर को लेकर कोई ठोस जानकारी नहीं मिल सकी. इसके बाद हमने ‘khushi parihar nagpur body found’ कीवर्ड्स को गूगल पर ढूंढा, जहां हमें Nagpur Today तथा CGMetro नामक प्रकाशनों द्वारा प्रकाशित रिपोर्ट्स में वायरल तस्वीर से मिलती जुलती तस्वीरें मिली. इसके बाद हमें ABP Majha के आधिकारिक यूट्यूब चैनल द्वारा प्रकाशित एक वीडियो प्राप्त हुआ. जहाँ खुशी परिहार के शव का वीडियो देखा जा सकता है. हालांकि मीडिया तथा न्यूज़ संस्थानों द्वारा शव की छवि को ब्लर करने की वजह से हम इस तस्वीर की सत्यता की पुष्टि नहीं कर सकते.

Conclusion

इस तरह हमारी पड़ताल में यह बात साफ हो जाती है कि अशरफ शेख द्वारा खुशी परिहार की हत्या के आरोप की यह खबर हाल-फिलहाल की नहीं, बल्कि 2019 की है. जिसे लव जिहाद के हालिया मामलों से जोड़कर शेयर किया जा रहा है.

Result: Partly True/Misleading

Our Sources

Times of India


News18


NDTV


ABP Majha


Nagpur Today

किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044  या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in

image
यदि आप किसी दावे का सच जानना चाहते हैं, किसी तरह की प्रतिक्रिया देना चाहते हैं या हमारे किसी फैक्ट चेक को लेकर शिकायत दर्ज करना चाहते हैं, तो हमें +91-9999499044 पर व्हाट्सएप या checkthis@newschecker.in​. पर ईमेल करें. आप हमारे Contact Us पेज पर जाकर वहाँ मौजूद फॉर्म भी भर सकते हैं.
Newchecker footer logo
Newchecker footer logo
Newchecker footer logo
Newchecker footer logo
About Us

Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check

Contact Us: checkthis@newschecker.in

17,924

Fact checks done

FOLLOW US
imageimageimageimageimageimageimage
cookie

हमारी वेबसाइट कुकीज़ का उपयोग करती है

हम कुकीज़ और समान प्रौद्योगिकियों का उपयोग करते हैं ताकि सामग्री को व्यक्तिगत बनाने में मदद मिल सके, विज्ञापनों को अनुकूलित और मापने में मदद मिल सके, और बेहतर अनुभव प्रदान कर सके। 'ठीक है' क्लिक करके या कुकी पसंद करने में एक विकल्प को चालू करके, आप इस से सहमत होते हैं, हमारे कुकी नीति में विस्तार से व्याख्या की गई रूप में।