Sunday, March 16, 2025
हिन्दी

Fact Check

Fact Check: क्या 1983 में पीएम मोदी की डिग्री पर हस्ताक्षर करने वाले वाइस चांसलर का कार्यकाल 1981 में ही खत्म हो गया था?

banner_image

Claim
पीएम मोदी की डिग्री फर्जी है, क्योंकि उनकी 1983 की गुजरात यूनिवर्सिटी वाली डिग्री पर जिस वाइस चांसलर के. एस. शास्त्री के हस्ताक्षर हैं उनका कार्यकाल 1981 में ही खत्म हो गया था.

Fact
1983 में गुजरात यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर के. एस. शास्त्री ही थे. उनके कार्यकाल का जो फोटो वायरल है वह गुजरात की एक अन्य यूनिवर्सिटी का है, जहां उन्होंने 1980 से 1981 तक वाइस चांसलर के पद पर काम किया था.

सोशल मीडिया पर पीएम मोदी की डिग्री को लेकर बवाल मचा हुआ है. 2016 में दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने इस मुद्दे को उठाया था. हाल ही में उन्होंने दोबारा शक जाहिर किया है कि प्रधानमंत्री की डिग्री फर्जी है.

2016 में बवाल होने के बाद तत्कालीन बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने के नरेंद्र मोदी के नाम पर बनी दिल्ली यूनिवर्सिटी और गुजरात यूनिवर्सिटी की दो डिग्रियों की कॉपी जनता के बीच पेश की थी.

अब इन्हीं में से गुजरात यूनिवर्सिटी वाली डिग्री की एक फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल है. दावा है कि मोदी की ये डिग्री फर्जी है, क्योंकि 1983 में जारी की गई इस डिग्री पर जिस वाइस चांसलर के. एस. शास्त्री के हस्ताक्षर हैं उनका कार्यकाल 1981 में ही खत्म हो गया था.

पीएम मोदी की डिग्री
Courtesy: Facebook/prithpal.singh.712
पीएम मोदी की डिग्री
Courtesy: Twitter@GDnarbhakshi

वायरल पोस्ट में दो तस्वीरों का एक कोलाज है, जिसमें से एक में पीएम मोदी के नाम वाली डिग्री का सर्टिफिकेट है. डिग्री ‘Entire Political Science’ विषय की है और इसमें जारी करने की तारीख 30 मार्च 1983 लिखी है. डिग्री पर के. एस. शास्त्री नाम के वाइस चांसलर (कुलपति) के हस्ताक्षर हैं.

कोलाज की दूसरी फोटो में एक व्यक्ति की ब्लैक एंड वाइट फोटो है और नीचे लिखा है, “Prof. K.S. Shastri”, Vice Chancellor (22-08-1980 to 13-07-1981). फेसबुक और टि्वटर पर इस पोस्ट को शेयर करते हुए पीएम मोदी की डिग्री को फेक बताया जा रहा है.

Fact Check/Verification

सबसे पहले हमने गूगल पर प्रोफेसर ‘के एस शास्त्री’ नाम के इस ‘वाइस चांसलर’ को सर्च किया. हमें सूरत की ‘वीर नर्मद साउथ गुजरात यूनिवर्सिटी’ (VNSGU) की वेबसाइट पर यूनिवर्सिटी के पुराने सभी कुलपतियों की लिस्ट मिली. वेबसाइट पर इन सभी कुलपतियों के नाम के साथ इनके कार्यकाल की तारीखें भी लिखी हैं.

इनमें से एक, प्रोफेसर के.एस. शास्त्री भी हैं, जिनके नाम के साथ वही फोटो और कार्यकाल की तारीखें देखी जा सकती हैं जो वायरल पोस्ट में हैं. देखने में ऐसा लग रहा है कि वायरल पोस्ट में के. एस. शास्त्री वाला जो स्क्रीनशॉट है वह इसी वेबसाइट से लिया गया है.

पीएम मोदी की डिग्री
Courtesy: VNSGU

यहां बता दें कि गुजरात यूनिवर्सिटी और VNSGU, दोनों अलग-अलग यूनिवर्सिटी हैं. गुजरात यूनिवर्सिटी अहमदाबाद में स्थित है, वहीं VNSGU सूरत में. यहां इतनी बात स्पष्ट हो जाती है कि के.एस. शास्त्री 1980 से 1981 तक VNSGU के वाइस चांसलर रहे हैं, ना कि गुजरात यूनिवर्सिटी के.

तो फिर डिग्री पर किस के.एस.शास्त्री के हस्ताक्षर हैं?

पीएम मोदी की बताई जा रही डिग्री पर भी VNSGU के वाइस चांसलर रहे के.एस. शास्त्री के हस्ताक्षर हैं. दरअसल, शास्त्री ‌VNSGU के बाद 1981 में ही गुजरात यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर बन गए थे. वह 1987 तक इस यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर रहे थे. इस बात की जानकारी गुजरात यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर मौजूद सभी कुलपतियों की लिस्ट में दी गई है.

पीएम मोदी की डिग्री
Courtesy: Gujarat University

प्रधानमंत्री मोदी की डिग्री 1983 की है. उस समय प्रोफेसर के.एस. शास्त्री ही गुजरात यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर थे. VNSGU वाले के.एस. शास्त्री और गुजरात यूनिवर्सिटी वाले के.एस. शास्त्री एक ही व्यक्ति हैं, इस बात की पुष्टि ‘SOMLALIT EDUCATION AND RESEARCH FOUNDATION’ नाम की इस दूसरी संस्था की वेबसाइट से हो जाती है.

अहमदाबाद स्थित इस शैक्षणिक संस्था की वेबसाइट पर बताया गया है कि इसके चेयरमैन प्रोफेसर के.एस. शास्त्री हैं. वेबसाइट पर शास्त्री की फोटो के साथ बताया गया है कि वह गुजरात यूनिवर्सिटी और साउथ गुजरात यूनिवर्सिटी (VNSGU) के वाइस चांसलर रह चुके हैं.

पीएम मोदी की डिग्री
Courtesy: SLERF

यह भी पढ़ें…SBI की पूर्व अध्यक्ष अरुंधति राय ने कहा कि मोदी सरकार में बोलने की आजादी नहीं है? 

Conclusion

कुल मिलाकर निष्कर्ष निकलता है कि 1983 में गुजरात यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर के.एस.शास्त्री थे. उनके कार्यकाल का जो फोटो वायरल है वह गुजरात की एक दूसरी यूनिवर्सिटी का है, जहां उन्होंने 1980 से 1981 तक वाइस चांसलर के पद पर काम किया था. हालांकि, हम स्वतंत्र रूप से पीएम मोदी के‌ बताए गए इस डिग्री सर्टिफिकेट की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं कर सकते.

Result: False

Our Sources
Information available on the website of Gujarat University and VNSGU
Information available on the website of ‘SOMLALIT EDUCATION AND RESEARCH FOUNDATION’

किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in

image
यदि आप किसी दावे का सच जानना चाहते हैं, किसी तरह की प्रतिक्रिया देना चाहते हैं या हमारे किसी फैक्ट चेक को लेकर शिकायत दर्ज करना चाहते हैं, तो हमें +91-9999499044 पर व्हाट्सएप या checkthis@newschecker.in​. पर ईमेल करें. आप हमारे Contact Us पेज पर जाकर वहाँ मौजूद फॉर्म भी भर सकते हैं.
Newchecker footer logo
Newchecker footer logo
Newchecker footer logo
Newchecker footer logo
About Us

Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check

Contact Us: checkthis@newschecker.in

17,450

Fact checks done

FOLLOW US
imageimageimageimageimageimageimage
cookie

हमारी वेबसाइट कुकीज़ का उपयोग करती है

हम कुकीज़ और समान प्रौद्योगिकियों का उपयोग करते हैं ताकि सामग्री को व्यक्तिगत बनाने में मदद मिल सके, विज्ञापनों को अनुकूलित और मापने में मदद मिल सके, और बेहतर अनुभव प्रदान कर सके। 'ठीक है' क्लिक करके या कुकी पसंद करने में एक विकल्प को चालू करके, आप इस से सहमत होते हैं, हमारे कुकी नीति में विस्तार से व्याख्या की गई रूप में।