सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर कर यह दावा किया गया कि News24 के सर्वे के अनुसार उत्तर प्रदेश में सपा की बहुमत की सरकार बनने जा रही है.
उत्तर प्रदेश में कल सातवें यानि आखिरी चरण का मतदान संपन्न हो गया. उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा, मणिपुर तथा पंजाब के सियासी दलों को अब 10 मार्च, 2022 यानि नतीजों के दिन का बेसब्री से इंतजार है. सोशल मीडिया यूजर्स भी अपनी-अपनी विचारधारा, दलीय निष्ठा तथा विश्लेषकों से मिल रहे इनपुट के आधार पर नतीजों का आंकलन कर रहे हैं.
भारत में चुनावों के दौरान मीडिया संस्थानों का किरदार बहुत अहम हो जाता है. ऐसे में इस बात की संभावना भी रहती है कि एग्जिट पोल देखकर मतदाता का निर्णय प्रभावित हो. इसी के मद्देनजर भारत निर्वाचन आयोग ने 10 फरवरी, 2022 (7 बजे सुबह) से लेकर 7 मार्च, 2022 (6 बजकर 30 मिनट शाम) तक एग्जिट पोल के प्रकाशन पर रोक लगा दी थी. हालांकि, 7 मार्च, 2022 को शाम के 6:30 बजते ही न्यूज़ तथा मीडिया संस्थानों ने अपने-अपने एग्जिट पोल के हिसाब से 5 राज्यों में किसकी सरकार बनने जा रही, इस बात का अंदेशा लगाना शुरू कर दिया.
इसी क्रम में, सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा एक तस्वीर शेयर कर यह दावा किया गया कि News24 के सर्वे के अनुसार उत्तर प्रदेश में सपा की बहुमत की सरकार बनने जा रही है.
Fact Check/Verification
News24 के सर्वे के अनुसार, उत्तर प्रदेश में सपा की बहुमत की सरकार बनने के नाम पर शेयर की जा रही इस तस्वीर की पड़ताल के लिए हमने सबसे पहले यह जानने का प्रयास किया कि News 24 Today’s Chanakya का Exit Poll क्या कहता है. इस प्रक्रिया में हमें News24 के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर पाँचों राज्यों में हुए चुनावों के एग्जिट पोल को लेकर प्रकाशित किया गया एक वीडियो प्राप्त हुआ. बता दें कि News 24 Today’s Chanakya के Exit Poll के अनुसार, यूपी में भाजपा को 294 (+-19), सपा को 105 (+-19), बसपा को 2 (+-2), कांग्रेस को 1 (+-1) तथा अन्य को 1 (+-1) सीटें मिलना बताया जा रहा है.
चूंकि वायरल तस्वीर में DB Live को उक्त आंकड़ों का स्रोत बताया गया है, इस वजह से हमने DB Live का एग्जिट पोल खंगाला. इस प्रक्रिया में हमें संस्था के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर कल प्रकाशित हुए एक वीडियो में यूपी समेत 5 राज्यों में विधानसभा चुनावों का एग्जिट पोल प्राप्त हुआ. बता दें कि उक्त Exit Poll के अनुसार, यूपी में सपा को 228-244, भाजपा को 134-150, बसपा को 10-24, कांग्रेस को 1-9 तथा अन्य को 0-6 सीटें मिलना बताया जा रहा है.
चूंकि कल ही शाम को एग्जिट पोल आये थे, ऐसे में वायरल तस्वीर पर ओपिनियन पोल लिखे होने से हमें यह अंदेशा हुआ कि वायरल तस्वीर पुरानी है. वायरल तस्वीर के बारे में अधिक जानकारी के लिए हमने ‘यूपी का ओपिनियन पोल राष्ट्र की बात मानक गुप्ता’ कीवर्ड्स को यूट्यूब पर ढूंढा. इस प्रक्रिया में हमें News 24 द्वारा 22 जनवरी, 2022 को प्रकाशित एक वीडियो प्राप्त हुआ, जिसमें वायरल तस्वीर मौजूद है.

News 24 द्वारा प्रकाशित इस वीडियो में 2 मिनट 40 सेकंड के बाद वायरल तस्वीर को देखा जा सकता है. बता दें कि संस्था द्वारा प्रसारित इसी कार्यक्रम में अन्य एजेंसियों के ओपिनियन पोल्स की भी चर्चा की गई थी.

Conclusion
इस प्रकार हमारी पड़ताल में यह बात साफ हो जाती है कि News 24 के सर्वे के अनुसार, उत्तर प्रदेश में सपा की बहुमत की सरकार बनने के नाम पर शेयर की जा रही यह तस्वीर असल में संस्था द्वारा 22 जनवरी, 2022 को प्रकाशित एक शो की है, जहां विभिन्न एजेंसियों के ओपिनियन पोल्स की चर्चा की गई थी.
Result: Misleading/Partly False
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in