सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर दावा किया गया है कि यूपी में बसपा की पांचवीं बार सरकार बनने जा रही है। वायरल वीडियो में एक समाचार चैनल द्वारा जारी ओपिनियन पोल नजर आ रहा है जिसमें यूपी की कुल 403 विधानसभा सीटों में बसपा को 180 सीटें, बीजेपी और उसके सहयोगी दलों को कुल मिलाकर 120 सीटें और सपा को 85 सीटें मिलने के आसार बताए जा रहे हैं।
एक फेसबुक यूजर ने वायरल वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “#बसपा व #सुश्री #बहन #कुमारी #मायावती जी #जिन्दाबाद #जिन्दाबाद ।। #पाँचवी बार #बसपा #सरकार ।। #सर्वजन #हिताय #सर्वजन #सुखाय ”
(उपरोक्त पोस्ट को अक्षरश: लिखा गया है।)
वहीं, एक अन्य यूजर ने वायरल पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, “#बसपा व #सुश्री #बहन #कुमारी #मायावती जी #जिन्दाबाद #जिन्दाबाद ।। #पाँचवी बार #बसपा #सरकार ।। #सर्वजन #हिताय #सर्वजन #सुखाय ।।”
(उपरोक्त पोस्ट को अक्षरश: लिखा गया है।)
यूपी में विधानसभा चुनाव चल रहे हैं और सात चरणों में से तीन चरण के चुनाव संपन्न हो चुके हैं। यूपी की 60 विधानसभा सीटों के लिए चौथे चरण का मतदान 23 फरवरी को होगा। बीबीसी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, कई राजनीतिक जानकारों का मानना है कि इस बार का चुनाव सीधे-सीधे योगी बनाम अखिलेश है और बसपा एवं कांग्रेस, सरकार बनाने के खेल में शामिल नहीं हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा कि यूपी में बसपा की पांचवीं बार सरकार बनने जा रही है।
Fact Check/Verification
यूपी में बसपा की पांचवीं बार सरकार बनने जा रही है, दावे के साथ सोशल मीडिया पर वायरल पोस्ट की सत्यता जानने के लिए हमने वायरल वीडियो को ध्यान से देखा। हमें वायरल वीडियो में ABP News का लोगो नज़र आया, जिसके बाद हमने कुछ कीवर्ड की मदद से यूट्यूब पर खोजना शुरू किया।
इस प्रक्रिया में हमें ABP News के यूट्यूब चैनल द्वारा 16 मार्च 2016 को अपलोड किया एक वीडियो प्राप्त हुआ। वीडियो में एबीपी न्यूज-नीलसन पोल द्वारा जारी सर्वे दिखाया गया है, जिसके मुताबिक अगर यूपी में उस वक्त यानि मार्च 2016 में चुनाव होते तो बसपा द्वारा 185 सीटें जीतने का अनुमान बताया गया है।
ABP New द्वारा जारी किए गए वीडियो में एक मिनट 16 सेकेंड से सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो का हिस्सा देखा जा सकता है।
पड़ताल के दौरान हमें ABP News के यूट्यूब चैनल द्वारा 07 फरवरी 2022 को अपलोड किया गया पांच राज्यों में हो रहे चुनाव से जुड़ा ओपिनियन पोल प्राप्त हुआ। पोल के मुताबिक, बीजेपी और उसके सहयोगी दलों को कुल मिलाकर 225-237 सीटें, सपा को 139- 151 सीटें, बसपा को 13-21 सीटें, कांग्रेस को 4-8 सीटें और अन्य को 2-6 सीटें मिलने के आसार हैं।
इससे पहले भी ये दावा दिसंबर 2021 में वायरल हुआ था, जिसका हमारी टीम द्वारा फैक्ट चेक किया गया था।
Conclusion
इस तरह हमारी पड़ताल में यह बात स्पष्ट हो जाती है कि यूपी में बसपा की पांचवीं बार सरकार बनने जा रही, दावे के साथ शेयर किया गया वीडियो, 6 साल पुराना है। अब इसे हालिया चुनाव से जोड़कर शेयर किया जा रहा है।
Result: False Context/Missing Context
Our Sources
ABP News Youtube: Survey Done in 2016
ABP News Youtube: Latest Survey 2022
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: [email protected]