Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Elections 2022
सोशल मीडिया पर जी न्यूज के ओपिनियन पोल का एक स्क्रीनशॉट वायरल है। दावा किया गया है कि यूपी में अखिलेश यादव की पार्टी सरकार बनाने जा रही है। ग्राफिक में जी न्यूज और डिजाइन बॉक्स द्वारा किया गया एक सर्वे नजर आ रहा है, जिसमें सपा को यूपी में 227-230 सीटें मिलती नज़र आ रही हैं, वहीं भाजपा और उसके सहयोगी दलों को 155-158 सीटें मिलने का दावा किया गया है।
एक फेसबुक यूजर ने वायरल ग्राफिक प्लेट शेयर करते हुए लिखा, “अब तो गोदी मीडिया भी सच्चाई छुपा नही पा रहा…ई का है.. भक्तों.”
(उपरोक्त कैप्शन को अक्षरश: लिखा गया है।)
वहीं, एक इंस्टाग्राम यूजर ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “अब तो गोदी मीडिया भी सच्चाई छुपा नही पा रहा. इससे भी ज्यादा सीटें लेकर आ रहे है अखिलेश.”
(उपरोक्त कैप्शन को अक्षरश: लिखा गया है।)
यूपी में विधानसभा चुनाव के पांच चरणों का मतदान संपन्न हो चुका है। बाकी के दो चरणों के लिए पार्टियां अपना पूरा दमखम दिखा रही हैं। अगले दो चरण की कुल 111 सीटों पर मतदान होना है, जिसमें पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी की सभी विधानसभा सीटें और गोरखपुर शहरी विधानसभा सीट से चुनाव मैदान में उतरे सीएम योगी आदित्यनाथ की सीट पर सबकी निगाहें हैं। कई मीडिया संसथानों द्वारा जारी किए गए सर्वे के मुताबिक, यूपी में मुख्य मुकाबला बीजेपी और सपा के बीच है। इसी बीच सोशल मीडिया पर जी न्यूज का ग्राफिक प्लेट शेयर कर दावा किया गया है कि यूपी में अखिलेश यादव की पार्टी सरकार बनाने जा रही है।
यूपी में अखिलेश यादव की पार्टी सरकार बनाने जा रही है, दावे के साथ सोशल मीडिया पर वायरल ग्राफिक प्लेट की सत्यता जांचने के लिए हमने ’Zee News यूपी चुनाव ओपिनियन पोल Design Box’ कीवर्ड को गूगल पर खोजा। इस दौरान हमें Zee News द्वारा 26 जनवरी, 2022 को अपलोड किया गया वीडियो प्राप्त हुआ। वीडियो में डिजाइन बॉक्स के साथ मिलकर यूपी की प्रत्येक सीटों पर किए गए सर्वे के अनुसार, बीजेपी गठबंधन को 245-267, सपा और उसके सहयोगी दलों को मिलाकर 125-148 सीटें, बसपा को 05-09 सीटें, कांग्रेस को 03-07 सीटें, वहीं अन्य के खाते में 02-06 सीटें जाने के आसार हैं। इस तरह Zee News द्वारा जारी किए गए ओपिनियन पोल में बीजेपी, यूपी में सरकार बनाते दिख रही है, जबकि सपा दूसरी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरती नज़र आ रही है।
तस्वीर की पड़ताल के दौरान हमें Zee News के यूट्यूब चैनल द्वारा 25 जनवरी, 2022 को अपलोड किया गया एक वीडियो प्राप्त हुआ। वीडियो में Zee News और डिजाइन बॉक्स ने साथ मिलकर यूपी की क्षेत्रवार सीटों का ओपिनियन पोल जारी किया गया है। Zee News द्वारा अपलोड किए वीडियो में 5 मिनट 14 सेकेंड पर पश्चिमी यूपी का ओपिनियन पोल दिखाया गया है, जिसमें बीजेपी गठबंधन को 33-37 सीटें, सपा को 33-37 सीटें, बसपा को 02-04 सीटें और कांग्रेस को शून्य सीटें मिलती दिखाई दे रही हैं।
हमने सोशल मीडिया पर वायरल ग्राफिक प्लेट और जी न्यूज द्वारा अपलोड किए गए वीडियो में दिख रहे ओपिनियन पोल का तुलनात्मक विश्लेषण किया। दोनों तस्वीरों में ऊपर Zee News लिखा है, नीचे बायीं तरफ जनता का मूड लिखा है, लेकिन जहां Zee News द्वारा जारी वीडियो में Zee News- Design Boxed का ओपिनियन पोल लिखा है, वहीं सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीर में Zee News- Design Boxed का एग्जिट पोल लिखा है। गौरतलब है कि एग्जिट पोल सभी चरणों के चुनाव समाप्त होने के बाद जारी किया जाता है, जबकि ओपिनियन पोल चुनाव शुरू होने से पहले जारी होता है।
इसके अलावा दोनों तस्वीरों के फॉंट साइज में भी अंतर है। Newschecker ने वायरल ग्राफिक प्लेट की सत्यता जांचने के लिए ‘जी न्यूज यूपी उत्तराखंड’ के संपादक रमेश चंद्रा से बात की। उन्होंने हमें बताया, “जी न्यूज के नाम से सोशल मीडिया पर किया जा रहा दावा कि यूपी में अखिलेश यादव की पार्टी सपा की सरकार बनने जा रही है, पूरी तरह से असत्य है। वायरल ग्राफिक प्लेट हमारे द्वारा जारी नहीं किया गया है। Zee News और डिजाइन बॉक्स द्वारा किए गए सर्वे में बीजेपी को बढ़त मिलने का अनुमान है।”
इस तरह हमारी पड़ताल में स्पष्ट है कि यूपी में अखिलेश यादव की सरकार बनने जा रही है, दावे के साथ सोशल मीडिया पर वायरल ग्राफिक प्लेट एडिटेड है। जी न्यूज द्वारा जारी सर्वे में बीजेपी को बढ़त मिलती नज़र आ रही है।
Result: Manipulate/Altered Media
Direct Contact Zee News UP-UK Editor
Self Analysis
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
JP Tripathi
May 24, 2025
Runjay Kumar
May 21, 2025
Komal Singh
May 5, 2025