सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर ऐसा दावा किया गया कि प्रधानमंत्री मोदी के बांग्लादेश दौरे के बाद हिंदूवादी नेता प्रवीण तोगड़िया ने उनकी आलोचना की.

उक्त फेसबुक पोस्ट का आर्काइव वर्जन यहां देखा जा सकता है.
जैसा कि आपने पूर्व में प्रकाशित हमारी रिपोर्ट्स में देखा होगा, सोशल मीडिया पर पुरानी वीडियोज या तस्वीरों को किसी अन्य घटना या आशय में शेयर करना काफी आम बात है. आये दिन सोशल मीडिया यूजर्स कभी वीडियो या तस्वीर के साथ छेड़छाड़ कर या फिर कई बार उसे किसी गलत आशय में शेयर कर सोशल मीडिया पर भ्रामक दावे शेयर करते रहते हैं. इसी क्रम में हिंदूवादी नेता प्रवीण तोगड़िया ने प्रधानमंत्री मोदी के बांग्लादेश दौरे की जमकर आलोचना करते हुए इसे महज एक चुनावी स्टंट बताया है. बता दें कि प्रवीण तोगड़िया विश्व हिन्दू परिषद के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष रह चुके हैं तथा पिछले कुछ सालों से भाजपा और विशेषकर प्रधानमंत्री मोदी का मुखर होकर विरोध करते आ रहें हैं.
कांग्रेस नेता अलका लांबा ने वीडियो शेयर कर यह दावा किया कि हिंदूवादी नेता प्रवीण तोगड़ियाया विभीषण के समान हैं और उनकी जान को अब खतरा है. यह खतरा किससे है यह बात वीडियो देखकर जानी जा सकती है. युवा कांग्रेस के अध्यक्ष Srinivas B V ने भी उक्त वीडियो को शेयर कर इसे हाल ही में संपन्न प्रधानमंत्री मोदी के बांग्लादेश दौरे से जोड़ा. कई अन्य सोशल मीडिया यूजर्स ने भी इस वीडियो को शेयर किया है.
Crowdtangle नामक एक टूल द्वारा उक्त वीडियो के साथ शेयर किये गए फेसबुक पोस्ट्स को लेकर किये गए एक विश्लेषण के मुताबिक़ इस वीडियो को लेकर पिछले दिनों में कुल 132 फेसबुक पोस्ट्स हुए हैं जिन्हे कुल 10,855 एंगेजमेंट (लाइक, कमेंट और शेयर) प्राप्त हुआ हैं.

Fact Check/Verification
हिंदूवादी नेता प्रवीण तोगड़िया द्वारा पीएम मोदी की आलोचना का दावा करने वाले इस वीडियो की पड़ताल के लिए हमने सबसे पहले वीडियो को की-फ्रेम्स में बांटा और फिर एक-फ्रेम को गूगल पर ढूंढा. लेकिन इस प्रक्रिया में हमें कोई ठोस जानकारी प्राप्त नही हुई.

हिंदूवादी नेता प्रवीण तोगड़िया का पुराना बयान सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
इसके बाद हमने ‘praveen togadia abp majha’ कीवर्ड के साथ यूट्यूब पर सर्च किया. जहां हमें ABP Majha के आधिकारिक यूट्यूब चैनल द्वारा लगभग एक वर्ष पूर्व प्रकाशित किया हुआ एक वीडियो प्राप्त हुआ. बता दें कि सोशल मीडिया पर वायरल हिंदूवादी नेता प्रवीण तोगड़िया का वीडियो इसी यूट्यूब वीडियो का एक हिस्सा है.

इसके बाद हमने उपरोक्त यूट्यूब वीडियो को पूरा सुना जहां हमें यह जानकारी मिली कि हिंदूवादी नेता प्रवीण तोगड़िया ने उक्त बयान प्रधानमंत्री मोदी के हालिया बांग्लादेश दौरे के बाद नहीं दिया बल्कि तोगड़िया ने यह बयान 11 मई 2019 को चैनल के साथ एक साक्षात्कार में दिया था.

12 मिनट 16 सेकंड के बाद सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हिस्से को उक्त यूट्यूब वीडियो में सुना जा सकता है. बता दें कि यूट्यूब वीडियो के इस हिस्से में हिंदूवादी नेता प्रवीण तोगड़िया 1971 में पाकिस्तान से अलग होकर बांग्लादेश बनने में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के योगदानों को याद करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना करते हैं. बता दें कि हाल ही में भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बांग्लादेश के दो दिवसीय दौरे के दौरान बांग्लादेश की आजादी के संघर्ष में कथित तौर पर एक पार्टी कार्यकर्ता के तौर पर अपने योगदान का वर्णन किया था जिसके बाद भारत में सोशल मीडिया पर इसके पक्ष और विपक्ष में चर्चा होने लगी थी.
Conclusion
इस प्रकार हमारी पड़ताल में यह बात साफ जो जाती है कि प्रधानमंत्री मोदी के बांग्लादेश दौरे के बाद हिंदूवादी नेता प्रवीण तोगड़िया ने उनकी आलोचना नहीं की. सोशल मीडिया पर प्रवीण तोगड़िया के हालिया बयान के नाम पर वायरल हो रहा यह वीडियो 2019 का है जिसे कांग्रेस नेताओं तथा सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है.
Result: Misplaced Context
Our Sources
YouTube video published by ABP Majha
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in