Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact Check
सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर दावा किया गया कि पाकिस्तान की नेशनल असेम्ब्ली में ‘मोदी-मोदी’ के नारे लगे.
फ्रांस में बीते दिनों ‘Conflans-Sainte-Honorine’ नामक स्कूल में इतिहास के एक शिक्षक ‘Samuel Paty’ की पैगंबर मोहम्मद के तथाकथित विवादित कार्टून दिखाने की वजह से गला काटकर हत्या कर दी गई थी. इस बर्बर घटना के बाद फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने इस्लामिक कट्टरता पर रोक लगाने के संदर्भ में कई बयान दिए. जिसके बाद इस्लामिक देशों ने इमैनुएल मैक्रों पर आरोप लगाया कि उनके बयानों से मुस्लिमों के खिलाफ जन भावना को भड़काने वाली ताक़तों को साहस मिलेगा.
तुर्की और पाकिस्तान जैसे देश खुलकर इमैनुएल मैक्रों का विरोध कर रहें हैं. इसी क्रम में पाकिस्तान की राष्ट्रीय सभा ने सर्वसम्मति से पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ बनाये गए कथित आपत्तिजनक कार्टूनों और उसके बाद उभरी मुस्लिम विरोधी जन भावना की कड़ी निंदा की. जब पाकिस्तान की राष्ट्रीय सभा में इस विषय पर बहस चल रही थी उसी बीच सभा में मौजूद कुछ सदस्यगण नारेबाज़ी करने लगे.
भारत में सोशल मीडिया पर भाजपा समर्थकों ने यह दावा किया कि पाकिस्तान की राष्ट्रीय सभा में विपक्षी सदस्यों ने ‘मोदी-मोदी’ के नारे लगाए. वायरल दावे को शेयर करने वालों की एक लंबी फ़ेहरिस्त है जिसमें भाजपा समर्थकों समेत न्यूज़ चैनल India TV, Times Now, Op India, पत्रकार दीपक चौरसिया भी शामिल है. हालांकि Times Now ने इस मामले पर किया गया ट्वीट डिलीट कर दिया है जिसका आर्काइव वर्जन यहां देखा जा सकता है.
वायरल दावे की पड़ताल के लिए हमने सबसे पहले वीडियो को की-फ्रेम में बांटा और फिर एक की-फ्रेम की सहायता से गूगल सर्च किया लेकिन इस प्रक्रिया के परिणामस्वरूप हमें कोई ठोस जानकारी नहीं मिल पाई.
इसके बाद हमने इन्ही की-फ्रेम्स को ‘shah mehmood qureshi speech in national assembly on 26th october 2020’ कीवर्ड्स के साथ गूगल पर ढूंढा जहां हमें इसी विषय पर पब्लिश्ड एक यूट्यूब वीडियो मिला.
यूट्यूब वीडियो की स्पीड स्लो करने पर हमें यह पता चला कि पाकिस्तान की राष्ट्रीय सभा में विपक्षी सदस्यों ने ‘मोदी-मोदी’ नहीं बल्कि ‘वोटिंग-वोटिंग’ के नारे लगाए जिसके बाद स्पीकर ने कहा कि “वोटिंग सबकुछ होगा… सबकुछ होगा सबर रखें आप…”. दरअसल, पाकिस्तानी विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी पाकिस्तान की राष्ट्रीय सभा में सर्वसम्मति से ईशनिंदा (Blasphemy) के खिलाफ एक प्रस्ताव पारित करना चाहते थे लेकिन विपक्ष के कुछ सदस्यों ने इसी वक्त ‘वोटिंग-वोटिंग’ नारे लगाना शुरू कर दिया. जिसके बाद पाकिस्तानी विदेश मंत्री बिफर पड़े और नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा,
“ये इतना संजीदा मसला है। हजूर (पैगंबर मोहम्मद) की शान में गुस्ताखी हुई है. गुस्ताखाना खाके पेश किये गए हैं… इसपे पूरी दुनिया मे… पूरी उम्मा में इस ताराफ की कैफियत है और आज इतना गैर संजीदा इस हसास मसले पर विपक्ष का रुख देख कर मुझे अफसोस हुआ… मुझे अफसोस हुआ कि ये एक ऐसा मुकद्दस मसले पर भी सियासत खेल रहें हैं.”
ग़ौरतलब है कि शाह जब बयान दे रहे थे तब विपक्षी सदस्यों द्वारा वोटिंग-वोटिंग के नारे साफ़ सुने जा सकते हैं. इसी वीडियो में आगे बलूचिस्तान का जिक्र आने पर ‘मोदी का जो यार है, गद्दार है… गद्दार है’ तथा “बिकने को जो तैयार है… गद्दार है… गद्दार है” के नारे भी सुने जा सकते हैं.
इसके बाद हमने पाकिस्तान की समाचार एजेंसियों द्वारा इस मामले की कवरेज देखने के लिए कुछ अन्य कीवर्ड्स के साथ गूगल सर्च किया. जहां हमें प्रतिष्ठित पाकिस्तानी समाचार संस्था ‘Dawn‘ द्वारा प्रकाशित एक रिपोर्ट मिली जिसमे इस पूरे घटनाक्रम का विस्तार से वर्णन किया गया है.
गौरतलब है कि ‘Dawn’ द्वारा प्रकाशित उक्त रिपोर्ट में विपक्षी सदस्यों द्वारा लगाए गए नारों का जिक्र करते हुए यह जानकारी दी गई है कि पाकिस्तानी विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी द्वारा पाकिस्तान की राष्ट्रीय सभा में सर्वसम्मति से ईशनिंदा के खिलाफ एक प्रस्ताव पारित लाये जाने के दौरान विपक्ष के कुछ सदस्यों ने इसी वक्त ‘वोटिंग-वोटिंग’ नारे लगाना शुरू कर दिया.
इस तरह हमारी पड़ताल में यह बात साफ़ हो जाती है कि पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में ‘मोदी-मोदी’ के नारे नहीं लगे थे. भारत में कई मीडिया संस्थानों और पत्रकारों द्वारा वोटिंग-वोटिंग को मोदी-मोदी बताकर ख़बर चलाई जा रही है।
YouTube: https://youtu.be/zBu_wR2TzFk
Dawn: https://www.dawn.com/news/1587131
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in