Claim
यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की (Volodymyr Zelenskyy) रूस के खिलाफ युद्ध के मैदान में उतर गए हैं।
Fact
यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की (Volodymyr Zelenskyy) रूस के खिलाफ युद्ध के मैदान में उतर गए हैं, दावे के साथ वायरल तस्वीर की सत्यता जांचने के लिए, हमने गूगल पर खोजना शुरू किया। इस दौरान हमें Reuters द्वारा 12 अप्रैल 2021 को प्रकाशित हुई एक रिपोर्ट प्राप्त हुई। बतौर रिपोर्ट, यूक्रेन के राष्ट्रपति ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को पूर्वी यूक्रेन के डोनबास क्षेत्र में मिलने के लिए कहा, ताकि वहां जारी संघर्ष को समाप्त कर दोनों राज्यों के बीच तनाव कम करने के लिए बातचीत की जा सके। Reuters द्वारा प्रकाशित तस्वीर के नीचे लिखे कैप्शन के मुताबिक, यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने डोनबास क्षेत्र में रूस परस्त अलगाववादियों के सशस्त्र बलों की चौकियों का दौरा किया।
पड़ताल के दौरान adelaidenow.com.au द्वारा 14 अप्रैल 2021 को प्रकाशित एक रिपोर्ट प्राप्त हुई। रिपोर्ट में AFP को क्रेडिट देते हुए वायरल तस्वीर संलग्न है। तस्वीर के कैप्शन के मुताबिक, यूक्रेन के राष्ट्रपति (Volodymyr Zelenskyy) मारियुपोल क्षेत्र में रूस समर्थित अलगाववादियों के साथ आगे बढ़ रहे हैं।
इस तरह हमारी पड़ताल में स्पष्ट है कि यूक्रेन के राष्ट्रपति रूस के खिलाफ युद्ध के मैदान में उतर गए हैं, दावे के साथ वायरल तस्वीर एक साल पुरानी है, जिसे रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध से जोड़कर गलत दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।
Result- False Context/False
यदि आपको यह फैक्ट चेक पसंद आया है और आप इस तरह के और फैक्ट चेक पढ़ना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in