Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
AI/Deepfake
सवाई माधोपुर में आई बाढ़ का वीडियो।
यह वीडियो AI जेनरेटेड है।
राजस्थान में हुई हालिया बारिश के चलते कई इलाकों में जलभराव जैसी स्थिति पैदा हो गई। फिलहाल राज्य में बारिश का असर कम तो हुआ है, लेकिन कई जगहों पर हुई भारी बारिश के चलते जनहानि की खबरें भी सामने आई हैं। इसी बीच पानी से भरी एक गली में बहते मवेशियों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो सवाई माधोपुर में आई बाढ़ का है। वीडियो में चारपाई समेत कुछ घरेलू सामान और कई मवेशी तेजी से बहते हुए नजर आ रहे हैं। पोस्ट का आर्काइव यहां देखें।

सवाई माधोपुर में बाढ़ के चलते पानी में मवेशियों के बहने के दावे से वायरल वीडियो की पड़ताल के लिए हमने कुछ कीवर्ड्स की मदद से गूगल सर्च किया। इस दौरान हमें यह वीडियो किसी विश्वसनीय रिपोर्ट में नहीं मिला। वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च करने पर भी हमें इस वीडियो को लेकर कोई रिपोर्ट नहीं मिली, जिससे यह पता चल सके कि वायरल वीडियो राजस्थान का है।
वीडियो को गौर से देखने पर हमें इसमें कई विसंगतियां नजर आती हैं। पानी में बहती चारपाई दो बार नजर आती है, बकरी के दो मुंह भी नजर आ रहे हैं। बकरियां एक घरेलू बर्तन पर बैठी नजर आती हैं, लेकिन वह पानी में नहीं डूबता। इससे हमें वीडियो के AI से बने होने का शक हुआ।
पढ़ें- बिजली के खंभे में बांधकर युवक की पिटाई करते लोगों का यह वीडियो यूपी का नहीं है

अब हमने वीडियो के कीफ्रेम को AI डिटेक्शन टूल Wasitai पर ढूंढा। इस टूल ने वीडियो में मौजूद दृश्य के AI से बने होने की संभावना जताई।

वीडियो के कीफ्रेम को AI इमेज डिटेक्टर टूल decopy.ai पर भी जांचा। इस टूल ने भी वीडियो में मौजूद दृश्य के AI से बने होने की संभावना जताई।

गौरतलब है कि बीते दिनों सवाई माधोपुर में हुई मूसलाधार बारिश के चलते कई इलाके जलमग्न हो गए थे। बारिश से निपटने के लिए सेना की भी मदद लेनी पड़ी थी, लेकिन वायरल हुआ वीडियो AI से बनाया गया है।
इस तरह हमारी पड़ताल में यह स्पष्ट है कि सवाई माधोपुर में आई बाढ़ का बताकर वायरल हो रहा वीडियो फर्जी है। यह AI की मदद से बनाया गया है।
JP Tripathi
November 26, 2025
JP Tripathi
November 24, 2025
Raushan Thakur
November 18, 2025