Copyright © 2022 NC Media Pvt. Ltd. All Rights Reserved.
Coronavirus
कोरोना महामारी से लड़ने के लिये अमिताभ बच्चन ने सरकार को नहीं दिए 500 करोड़, फेक दावा वायरल
Claim–
करोना वायरस की महामारी के चलते अमिताभ बच्चन ने मुंबई सरकार को 500 करोड़ रुपए दिए।

दावे का संक्षिप्त विवरण–
सोशल मीडिया एप्प टिकटाॅक पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बाॅलीवुड के विख्यात अभिनेता अमिताभ बच्चन का स्वागत करते दिख रहे हैं। इस वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि बिग बी ने कोरोना वायरस की महामारी के चलते मुंबई सरकार को 500 करोड़ रुपए दिए हैं। अमिताभ बच्चन मूवी के साथ-साथ रियल लाइफ में भी हीरो हैं।
Verification–
हमने इस बारे में पड़ताल शुरु की। अमिताभ बच्चन द्वारा 500 करोड़ रुपए देने की खबर किसी टीवी चैनल मेंदिखाई गई या समाचारपत्र में छपी है या नहीं इस बारे में जानकारी जुटाने की कोशिश की। इस दौरान हमें अमिताभ बच्चन और कोरोना को लेकर कई खबरें देखने को मिली।

खबरों में कहीं पर भी महाराष्ट्र सरकार या मुंबई महापालिका को अमिताभ बच्चन द्वारा 500 करोड़ रुपए देने का जिक्र नहीं है। हमने अमिताभ बच्चन का ट्विटर अकाउंट खंगाला लेकिन वहां पर भी उन्होंने करोना वायरस को लेकर जनजागृति करने वाला वीडियो अपलोड किया है। अपने ट्विटर हैंडल पर पर भी उन्होंने 500 करोड़ देने का जिक्र नहीं किया है।
T 3482 – AN APPEAL :
TikTok have given UNICEF TopView space free for 48 hours. whenever someone opens TikTok it’s the first video they will see.
Five million views in the first 30 minutes and currently at 45 million views.https://t.co/BNJ3FRZIhV— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) March 26, 2020
इसके अलावा हमनें महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का का और सीएमओ का ट्विटर अकाउंट खंगाला लेकिन वहां पर भी अमिताभ बच्चन द्वारा 500 करोड़ रुपए देने की जानकारी नहीं मिली।
इसके बाद हमने टिकटाॅक पर शेयर किए गए इस वीडियो में से कुछ स्क्रीनशाॅट्स निकाले और रिवर्स इमेज की सहायता से खोज की तो पता चला कि बिग बी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह वीडियो पांच साल पुराना है। हमें यह वीडियो मैंगो न्यूज के यूटयूब चैनल पर मिला।
आज तक ने दोनों की मुलाकात की खबर दिखाई थी। लेकिन खबर में नहीं बताया गया है कि दोनों के बीच क्या बातचीत हुई।
इससे साफ होता है कि अमिताभ बच्चन और नरेंद्र मोदी की पुरानी वीडियो में से कुछ हिस्सा काटकर उसे गलत दावे के साथ वायरल किया गया है। अमिताभ ने मुंबई महापालिका या महाराष्ट्र सरकार को 500 करोड़ का चेक नहीं दिया है और न ही वे हाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले हैं। पोस्ट के माध्यम से भ्रामकता फैलाई जा रही है।
Source
Tiktok
Google Keywords
Google Reverse Image
Result- False
(किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in)
यदि आप किसी दावे का सच जानना चाहते हैं, किसी तरह की प्रतिक्रिया देना चाहते हैं या हमारे किसी फैक्ट चेक को लेकर शिकायत दर्ज करना चाहते हैं, तो हमें +91-9999499044 पर व्हाट्सएप या checkthis@newschecker.in. पर ईमेल करें. आप हमारे Contact Us पेज पर जाकर वहाँ मौजूद फॉर्म भी भर सकते हैं.