मंगलवार, अप्रैल 23, 2024
मंगलवार, अप्रैल 23, 2024

होमCoronavirusक्या जमातियों से तंग आकर झालावाड़ मेडिकल कॉलेज के नर्सिंग स्टॉफ ने...

क्या जमातियों से तंग आकर झालावाड़ मेडिकल कॉलेज के नर्सिंग स्टॉफ ने दिया इस्तीफ़ा?

Authors

Since 2011, JP has been a media professional working as a reporter, editor, researcher and mass presenter. His mission to save society from the ill effects of disinformation led him to become a fact-checker. He has an MA in Political Science and Mass Communication.

Claim

राजस्थान के “झालावाड़” में एक साथ 100 नर्सों ने दिया इस्तीफ़ा… क्योंकि जमाती उनपर थूकते हैं। क्लेम का आर्काइव यहाँ देखा जा सकता है।

निजामुद्दीन मरकज से निकले तब्लीगी जमातियों ने देश के कई कोनों में कोरोना का विस्तार किया है। आये दिन जमातियों की कई गन्दी करतूतें भी मीडिया की सुर्ख़ियों में रही हैं। इसी बीच एक दावा तेजी से वायरल होता देखा गया। दावे में कहा गया है कि राजस्थान के झालावाड़ में भर्ती जमाती वार्ड बॉय से बिरियानी की मांग करते और नर्सिंग स्टाफ पर थूकते थे। इससे आजिज आकर असपताल की 100 नर्सों ने सामूहिक स्तीफा दे दिया है। दावे के साथ न्यूज़ नेशन समाचार चैनल की स्क्रीन भी शेयर की गई है जिसपर साफ लिखा गया है कि राजस्थान के झालावाड़ में 100 नर्सों ने इस्तीफ़ा दिया। वायरल दावे को फेसबुक (आर्काइव) सहित ट्विटर (आर्काइव) पर भी तेजी से शेयर किया गया है।   

https://www.facebook.com/ArreGazab/photos/a.609543402484868/2722947394477781
https://twitter.com/bjplao/status/1255044830129946624

फैक्ट चेक: 

एक तरफ जहां पूरी दुनिया कोरोना जैसी भयानक महामारी से लड़ रही है तो वहीं देश में जमातियों ने भी इस वायरस को फ़ैलाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। मसलन कई राज्यों में जमातियों द्वारा मेडिकल स्टाफ के साथ बदसलूकी की खबरें सामने आती रही। इस बार दावा गया है कि जमातियों से आजिज आकर अस्पताल की 100 नर्सों ने सामूहिक रूप से इस्तीफा दे दिया है। वायरल दावे की पड़ताल के लिए कुछ कीवर्ड्स के सहारे गूगल खंगालना आरम्भ किया। इस दौरान कई ख़बरों के लिंक खुलकर सामने आये।   

  जिस हिंदी समाचार चैनल न्यूज़ नेशन की स्क्रीन के साथ दावा वायरल हो रहा है उसके क्षेत्रीय चैनल न्यूज़ स्टेट की वेबसाइट (आर्काइव) पर प्रकाशित एक लेख के माध्यम से पता चला कि राजस्थान के झालावाड़ स्थित मेडिकल अस्पताल की 100 नर्सों ने सुरक्षा कारणों से इस्तीफा दे दिया था। नर्सिंग स्टाफ का ये आऱोप था कि उन्हें कोरोना से बचने के लिए जरुरी सुरक्षा उपकरण नहीं दिए जा रहे थे।

राजस्थान: झालावाड़ अस्पताल में एक झटके में 100 से ज्यादा नर्सिंग स्टाफ ने दिया इस्तीफा, ये है वजह

झालावाड़ अस्पताल 100 से ज्यादा नर्सिंग स्टाफ ने दिया इस्तीफा (Photo Credit: प्रतिकात्मक तस्वीर) झालावाड़ अस्पताल में कोरोना विस्फोट के बाद बुरी खबर सामने आई है. अस्पताल में तैनात 100 से अधिक नर्सिंग कर्मियों ने इस्तीफा दे दिया है. नर्सिंग स्टाफ का कहना है कि वह 6 हजार में नौकरी नहीं कर सकते.

 ABP न्यूज़ द्वारा प्रकाशित लेख में भी कहा गया है कि नर्सों ने PPE किट सहित काम वेतन और मास्क ना मिलने की वजह से इस्तीफ़ा दिया था। नर्सिंग स्टाफ को कोरोना के चलते ऐसी मूलभूत चीजें नहीं मिल रही थी जिससे उन्हें संक्रमण का डर सता रहा था। आर्काइव यहाँ पढ़ा जा सकता है।    

राजस्थान: झालावाड़ में 100 नर्सिंग स्टाफ का इस्तीफा, कम वेतन-PPE किट्स और मास्क न मिलने का लगाया आरोप

मेडिकल कॉलेज के डीन को सौंपा इस्तीफा झालावाड़: कोरोना वायरस संकट के बीच राजस्थान के झालावाड़ से बुरी खबर आई है. यहां कम वेतन, पीपीई किट्स और मास्क न मिलने का आरोप लगाते हुए 100 नर्सिंग स्टाफ ने इस्तीफा दे दिया है.

राजस्थान के झालावाड़ मेडिकल कॉलेज के 100 से ज्यादा नर्सिंग स्टॉफ ने इस्तीफा दिया था इसकी खबर न्यूज़ नेशन (आर्काइव) ने भी प्रकाशित की थी। खबर में कहीं भी इस बात का जिक्र नहीं है कि जमातियों की आदतों से तंग आकर नर्सों ने सामूहिक इस्तीफा दिया था।   

राजस्थान: झालावाड़ अस्पताल में एक झटके में 100 से ज्यादा नर्सिंग स्टाफ ने दिया इस्तीफा, ये है वजह

झालावाड़ अस्पताल 100 से ज्यादा नर्सिंग स्टाफ ने दिया इस्तीफा (Photo Credit: प्रतिकात्मक तस्वीर) झालावाड़ अस्पताल में कोरोना विस्फोट के बाद बुरी खबर सामने आई है. अस्पताल में तैनात 100 से अधिक नर्सिंग कर्मियों ने इस्तीफा दे दिया है. नर्सिंग स्टाफ का कहना है कि वह 6 हजार में नौकरी नहीं कर सकते.  इसके अलावा खोज के दौरान RNS Education News नामक एक यूट्यूब चैनल प्राप्त हुआ जिसमें साफ़ किया गया है कि वेतन की कमी सहित सुरक्षा उपकरणों की समुचित उपलब्धता ना होने की वजह से नर्सिंग स्टॉफ ने इस्तीफा दिया था। वीडियो में कर्मचारियों ने भी अपनी बात कही है। नर्सों के इस्तीफे के पीछे तब्लीगी जमात के किसी भी जमाती द्वारा अभद्रता का कोई कारण सामने नहीं आया। हमने झालावाड़ मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल से भी संपर्क करना चाहा। लेकिन उनसे हमारी वार्ता नहीं हो पाई। वीडियो का आर्काइव यहाँ देखा जा सकता है।

 

हमारी पड़ताल में पता चला कि राजस्थान स्थित झालावाड़ मेडिकल कॉलेज के नर्सिंग स्टॉफ ने वेतन सहित कोरोना से बचाव के लिए अस्पताल में जरूरी सुरक्षा उपकरणों की कमी की वजह से तंग आकर इस्तीफा दिया था। इस प्रकरण से तब्लीगी जमातियों को जोड़कर सोशल मीडिया में अफवाह फैलाई गई है।  

Tools Used

 Google Reverse Image 

Facebook Search 

Twitter Advanced Search 

YouTube Snippiing 

Result- Misleading

(किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044  या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in

Authors

Since 2011, JP has been a media professional working as a reporter, editor, researcher and mass presenter. His mission to save society from the ill effects of disinformation led him to become a fact-checker. He has an MA in Political Science and Mass Communication.

JP Tripathi
JP Tripathi
Since 2011, JP has been a media professional working as a reporter, editor, researcher and mass presenter. His mission to save society from the ill effects of disinformation led him to become a fact-checker. He has an MA in Political Science and Mass Communication.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular