Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Coronavirus
देश में लॉकडाउन 4 का ऐलान हो चुका है। पलायन कर रहे मजदूरों की मदद करने के दावे तो कई हो रहे हैं बावजूद इसके लाखों मजदूर अभी भी फंसे हुए हैं। कांग्रेस IT सेल के अरुण कुमार ने एक तस्वीर ट्वीट कर दावा किया है कि UP सरकार ने प्रियंका गांधी द्वारा भेजी गई बसों को बॉर्डर पर रोक लिया है। इस ट्वीट को यहां देखा जा सकता है।
वहीं NDTV के पत्रकार उमाशंकर ने इस तस्वीर को शेयर कर लिखा है कि यूपी सरकार ने कांग्रेस की तरफ़ से भेजी गई बसों को चलाने की इजाज़त दी है।
Reverse Image Search की मदद से पता चला कि यह तस्वीर पुरानी है। Times Now की 1 मार्च 2019 को छापी गई रिपोर्ट में यह तस्वीर छापी गई थी। रिपोर्ट के मुताबिक यूपी सरकार ने 500 कुंभ स्पेशल बसें चलाकर गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम किया था।
YouTube पर हमें इस ख़बर का वीडियो भी मिला जिसे Cnews Bharat ने 28 फरवरी 2019 को अपलोड किया था।
NDTV के पत्रकार उमाशंकर ने भी बाद में सफाई देते हुए इस तस्वीर को सांकेतिक बताया है।
Fact Check Tip: इस तस्वीर को ध्यान से देखेंगे तो पाएंगे कि तस्वीर में दिख रहे लोगों ने स्वेटर पहने हैं यानि कि यह तस्वीर मई की नहीं हो सकती।
(If you would like us to fact check a claim, give feedback or lodge a complaint, WhatsApp us at 9999499044. You can also visit the Contact Us page and fill the form)