गुरूवार, दिसम्बर 26, 2024
गुरूवार, दिसम्बर 26, 2024

HomeCoronavirusकुंभ मेले के दौरान चलाई गई 500 स्पेशल बसों की तस्वीर गलत...

कुंभ मेले के दौरान चलाई गई 500 स्पेशल बसों की तस्वीर गलत दावे के साथ हुई वायरल

Authors

Believing in the notion of 'live and let live’, Preeti feels it's important to counter and check misinformation and prevent people from falling for propaganda, hoaxes, and fake information. She holds a Master’s degree in Mass Communication from Guru Jambeshawar University and has been a journalist & producer for 10 years.

देश में लॉकडाउन 4 का ऐलान हो चुका है। पलायन कर रहे मजदूरों की मदद करने के दावे तो कई हो रहे हैं बावजूद इसके लाखों मजदूर अभी भी फंसे हुए हैं। कांग्रेस IT सेल के अरुण कुमार ने एक तस्वीर ट्वीट कर दावा किया है कि UP सरकार ने प्रियंका गांधी द्वारा भेजी गई बसों को बॉर्डर पर रोक लिया है। इस ट्वीट को यहां देखा जा सकता है।

वहीं NDTV के पत्रकार उमाशंकर ने इस तस्वीर को शेयर कर लिखा है कि यूपी सरकार ने कांग्रेस की तरफ़ से भेजी गई बसों को चलाने की इजाज़त दी है।

Fact Check

Reverse Image Search की मदद से पता चला कि यह तस्वीर पुरानी है। Times Now की 1 मार्च 2019 को छापी गई रिपोर्ट में यह तस्वीर छापी गई थी। रिपोर्ट के मुताबिक यूपी सरकार ने 500 कुंभ स्पेशल बसें चलाकर गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम किया था।

YouTube पर हमें इस ख़बर का वीडियो भी मिला जिसे Cnews Bharat ने 28 फरवरी 2019 को अपलोड किया था।

NDTV के पत्रकार उमाशंकर ने भी बाद में सफाई देते हुए इस तस्वीर को सांकेतिक बताया है।

Fact Check Tip: इस तस्वीर को ध्यान से देखेंगे तो पाएंगे कि तस्वीर में दिख रहे लोगों ने स्वेटर पहने हैं यानि कि यह तस्वीर मई की नहीं हो सकती। 

Tools Used

  • Google Reverse Image Search

Result: Misplaced Context

(If you would like us to fact check a claim, give feedback or lodge a complaint, WhatsApp us at 9999499044. You can also visit the Contact Us page and fill the form)

Authors

Believing in the notion of 'live and let live’, Preeti feels it's important to counter and check misinformation and prevent people from falling for propaganda, hoaxes, and fake information. She holds a Master’s degree in Mass Communication from Guru Jambeshawar University and has been a journalist & producer for 10 years.

Preeti Chauhan
Believing in the notion of 'live and let live’, Preeti feels it's important to counter and check misinformation and prevent people from falling for propaganda, hoaxes, and fake information. She holds a Master’s degree in Mass Communication from Guru Jambeshawar University and has been a journalist & producer for 10 years.

Most Popular