Claim-
शाहीन बाग में बिरयानी खिलाते और जामा मस्जिद सैनिटाइज करते सिख भाइयों से पूछना चाहता हूं कि कश्मीर घाटी में श्रीनगर के जवाहर नगर स्थित सिख गुरुद्वारे को लूट लिया गया और मीर बाजार और कुलगाम में सिख भाई को मार कर पेड़ पर लटका दिया गया।
जानिए वायरल दावा-
सोशल मीडिया पर एक गुरुद्वारे और पेड़ से फांसी पर लटकते एक व्यक्ति की तस्वीर शेयर कर दावा किया जा रहा है कि एक समुदाय विशेष के लोगों ने कश्मीर के जवाहर नगर स्थित गुरुद्वारे में लूटपाट की और साथ ही कुलगाम के एक सिख युवक को पेड़ पर फांसी से लटका दिया।
Verification-
ट्विटर पर वायरल हो रहे ‘कश्मीर के एक गुरुद्वारे में समुदाय विशेष के लोगों द्वारा लूटपाट करने तथा कुलगाम में सिख भाइयों को पेड़ से फांसी पर लटकाने वाले दावे की सत्यता जानने के लिए हमने अपनी पड़ताल आरम्भ की। पड़ताल में हमने सबसे पहले वायरल दावे के साथ शेयर हो रही तस्वीरों को गूगल पर खोजना शुरू किया। खोज के दौरान हमें वायरल तस्वीर kashmirobserver.Net नामक वेबसाइट पर प्रकाशित एक लेख में प्राप्त हुई। जहां लेख के मुताबिक स्थानीय पुलिस ने बताया कि कश्मीर के जवाहर नगर स्थित गुरुद्वारे में कुछ चोरों ने घुस कर लूटपाट की। इस मामले में चोरों के ख़िलाफ़ FIR दर्ज कर ली गयी है।
मामले के बारे अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए हमने गूगल पर खोजना शुरू किया। इस दौरान हमें उक्त मामले पर Republic world की वेबसाइट पर एक लेख प्राप्त हुआ। प्राप्त लेख के मुताबिक इस घटना पर पुलिस की अभी तफ़्तीश जारी है। लेकिन यहाँ भी चोरों की पहचाने के बार में कोई जानकारी नहीं दी गयी है।
खोज में हमें Indiablooms नामक वेबसाइट पर प्रकाशित एक लेख से मामले की पूरी जानकारी प्राप्त हुई। जहां APSCI(All Party Sikh Coordination Committee) के अध्यक्ष (Jagmohan Singh Raina) द्वारा दिया गया बयान भी छपा है। लेख के मुताबिक शुक्रवार की रात को दो अज्ञात चोरों ने गुरुद्वारे की दान पेटी से दो लाख रूपये चुराए थे जिसपर पुलिस ने चोरों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है। साथ ही APSCI के अध्यक्ष ने पुलिस से अज्ञात चोरों की शिनाख़्त जल्दी करने की दरख्वास्त की है और सभी धर्मों (हिन्दू, मुस्लिम, सिख और ईसाई) के धार्मिक स्थलों को सुरक्षा देने की बात कही है।

इसके साथ ही हमें ट्विटर पर APSCI के अध्यक्ष (Jagmohan Singh Raina) द्वारा किया गया एक ट्वीट भी प्राप्त हुआ। जहां उन्होंने उक्त मामले पर एक ट्वीट के माध्यम से जानकारी दी है कि कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा गुरुद्वारे में चोरी की गई है। ट्वीट के मुताबिक पुलिस की तहक़ीक़ात जारी है, जहां चोरों की अभी-तक कोई पहचान नहीं हुई है।
इसके बाद वायरल ट्वीट में फांसी पर लटके व्यक्ति की जानकारी प्राप्त करने के लिए हमने खोज की। इस दौरान दौरान हमें वायरल तस्वीर कहीं भी प्राप्त नहीं हुई। लेकिन अमर उजाला की वेबसाइट पर उक्त मामले पर छपी एक ख़बर प्राप्त हुई।

ख़बर में दी गयी जानकारी के मुताबिक शनिवार को कुलगाम में पेड़ पर फांसी से लटके एक सिख समुदाय के युवक का संदिग्ध हालातों में शव मिला। मृतक रविंद्र सिंह (32) मढ़ विधानसभा क्षेत्र के निवासी थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है, साथ ही पुलिस का कहना है कि मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगा।
इसी बीच ट्विटर पर हमें रविंद्र सिंह की मौत पर APSC के अध्यक्ष द्वारा किया गया एक ट्वीट मिला जहां उन्होंने रविंद्र का शव संदिग्ध हालातों में मिलने से मामले पर जाँच की मांग की है।
पड़ताल के दौरान कई टूल्स और कीवर्ड्स का उपयोग करते हुए हमने वायरल हो रहे दावे का बारीकी से अध्ययन किया इस दौरान प्राप्त खबरों को पढ़ने पर हमें कहीं भी कोई कम्युनल एंगल नहीं मिला। उक्त घटनाओं पर अभी पुलिस की तफ्तीश जारी है यदि भविष्य में ऐसी कोई खबर आती है तो हम अपने पाठकों को सूचित करेंगे।
Tools Used
Google Search
Twitter Advanced Search
Reverse Image Search
Result: Misleading
(किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in)