Crime
Fact Check: आकांक्षा दुबे की हत्या के आरोपी समर सिंह की पिटाई का नहीं है ये वीडियो
Claim
वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा दुबे की हत्या के आरोपी समर सिंह को पुलिस पीट रही है.
Fact
ये यूपी के हरदोई का सात साल पुराना वीडियो है, जहां एक थाने में एक चोरी के आरोपी को पुलिस ने बुरी तरह पीटा था.
भोजपुरी एक्टर आकांक्षा दुबे की मौत के आरोपी समर सिंह और उसके एक दोस्त को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है. इसी के मद्देनजर सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा जिसमें किसी थाने में कुछ पुलिसकर्मी एक व्यक्ति को बुरी तरह बेल्ट से मार रहे हैं.
व्यक्ति दर्द से बुरी तरह चिल्ला रहा है. वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि समर सिंह को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने उसे थाने में पीटा. फेसबुक पर यह दावा काफी वायरल हो रहा है.

आकांक्षा दुबे एक 25 वर्षीय भोजपुरी अभिनेत्री थीं जो 26 मार्च को वाराणसी के एक होटल में मृत मिली थी. शुरुआत में खबरें आईं थीं कि उन्होंने फंदे से लटककर आत्महत्या की है. लेकिन अब उनके दोस्त समर सिंह व एक अन्य पर उनकी हत्या का आरोप लगाया जा रहा है. इसी संदर्भ में यह पोस्ट वायरल है.
Fact Check/Verification
वायरल वीडियो को ‘police’, ‘beat’, ‘belt’ कीवर्ड्स की मदद से यूट्यूब पर सर्च करने पर हमें इंडिया टीवी चैनल की एक रिपोर्ट मिली. 25 मार्च 2016 को अपलोड की गई इस रिपोर्ट में वायरल वीडियो के बारे में बताया गया है. कहानी यहीं साफ हो जाती है कि वीडियो अभी का नहीं, बल्कि सात साल से ज्यादा पुराना है.

यह भी पढ़ें… अतीक अहमद के बेटे असद के एनकाउंटर के बाद वायरल हुई ये फोटो गुड्डू मुस्लिम की नहीं है, जानें फोटो की सच्चाई
इंडिया टीवी की रिपोर्ट के अनुसार, हरदोई पुलिस ने तीन लोगों को चोरी के आरोप में पकड़ा था. तीनों पर मोबाइल की दुकान का शटर तोड़कर चोरी करने का आरोप था. पुलिस का कहना था कि तीनों की लॉकअप में लड़ाई हो गई.
इसके बाद पुलिस ने नीरज नाम के एक आरोपी को लॉकअप से निकाला और चमड़े के मोटे पट्टे से बेरहमी से पीट दिया. मामले में पांच पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया था. उस समय इस घटना को लेकर टाइम्स नाउ और आज तक ने भी खबरें चलाई थीं.
Conclusion
इस तरह हमारी पड़ताल में यह साबित हो जाता है कि वायरल वीडियो के साथ गलत दावा किया जा रहा है. यह हरदोई का सात साल पुराना वीडियो है, जहां एक थाने में चोरी के आरोपी को पुलिस ने बुरी तरह पीटा था. वीडियो आकांक्षा दुबे की हत्या के आरोपी समर सिंह का नहीं है.
Result: False
Our Sources
YouTube video of India TV, uploaded on March 25, 2016
YouTube video of AajTak, uploaded on March 25, 2016
Report of Times Now, published on March 25, 2016
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in