Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Crime
Claim
सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के बाद रोहित गोदारा के भाई ने रोते हुए जारी किया वीडियो.
Fact
वायरल वीडियो का सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या से कोई संबंध नहीं है. रोहित गोदारा के भाई का यह वायरल वीडियो करीब एक साल पुराना है.
सोशल मीडिया पर 2 मिनट 22 सेकंड का एक वीडियो वायरल है. इस वीडियो में सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या की ज़िम्मेदारी लेने वाले रोहित गोदारा के भाई को रोते हुए अपनी बात रखते सुना जा सकता है. वीडियो को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि रोहित गोदारा के भाई का यह वीडियो सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के बाद का है।
फेसबुक यूज़र ‘सवाई मलानी’ ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, “सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के आरोपी रोहित गोदारा के भाई का वीडियो सामने आया है। कहा हमारा परिवार पिछले 13 सालों से परेशान हैं’

वायरल वीडियो को फेसबुक, ट्विटर (अब एक्स) समेत अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर तेजी से शेयर किया जा रहा है.
बीते 5 दिसंबर को राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की उनके जयपुर स्थित आवास पर कुछ लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी. उनसे मिलने पहुंचे दो लोगों ने अचानक उनपर अंधाधुंध फायरिंग शुरु कर दी, जिसके चलते सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. इसके बाद हिस्ट्रीशीटर रोहित गोदारा ने एक फेसबुक पोस्ट के जरिये सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या की जिम्मेदारी ली थी. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के मामले में राजस्थान पुलिस ने एसआईटी का गठन किया है और पुलिस ने हत्या में शामिल दो आरोपियों रोहित राठौड़ मकराना और नितिन फौजी की पहचान भी कर ली है. नवभारत टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस ने हरियाणा के महेंद्रगढ़ निवासी नितिन फौजी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दूसरे आरोपी रोहित राठौड़ मकराना की तलाश जारी है।
वायरल वीडियो की पड़ताल के लिए सबसे पहले हमने इसके एक कीफ्रेम को गूगल रिवर्स सर्च किया। इस दौरान हमें यह वीडियो फेसबुक यूज़र Dharamveer Godara Kapoorisar के पेज पर मिला, जिसे 14 दिसंबर, 2022 को पोस्ट किया गया था. इससे यह स्पष्ट है कि वायरल वीडियो सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के बाद का नहीं है.
पड़ताल के दौरान हमें गोदारा के भाई का यह वीडियो ज़ी राजस्थान द्वारा 15 दिसंबर, 2022 को प्रकाशित एक खबर में भी मिला। जी राजस्थान की रिपोर्ट के मुताबिक ,”गैंगस्टर राजू ठेहट की हत्या से जुड़े मामले में रोहित गोदारा के भाई का वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में रोहित गोदारा का परिवार रोहित का विरोध करते हुए नजर आ रहा है. वीडियो में रोहित गोदारा के भाई ने ना सिर्फ अपने दिल की बात कही है, बल्कि कई खुलासे भी किए हैं.”

हूबहू वीडियो हमें न्यूज़ 18 राजस्थान के ट्विटर (अब एक्स) पर भी मिला, जिसे 15 दिसंबर, 2022 को अपलोड किया गया था. वीडियो के कैप्शन में लिखा है,“गैंगस्टर रोहित गोदारा के भाई का वीडियो आया सामने. रोहित को न समझे कोई भी रोल मॉडल’. रोहित के कर्मों की सजा भुगत रहा है परिवार.”
हमारी जांच में मिले साक्ष्यों से स्पष्ट है कि वायरल वीडियो का सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या से कोई संबंध नहीं है. रोहित गोदारा के भाई का यह वायरल वीडियो करीब एक साल पुराना है.
Our Sources
Media report published by Zee Rajasthan on December 15, 2022
Tweet made by News 18 Rajasthan on December 15, 2022
Facebook post uploaded by Dharamveer Godara Kapoorisar on December 14, 2022
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z