रविवार, दिसम्बर 22, 2024
रविवार, दिसम्बर 22, 2024

HomeDaily Readsगुजरात चुनाव: फेसबुक-गूगल पर विज्ञापन में किस पार्टी ने किया कितना खर्च?

गुजरात चुनाव: फेसबुक-गूगल पर विज्ञापन में किस पार्टी ने किया कितना खर्च?

Authors

Seeking facts is Prathmesh’s priority before publishing any story. He has worked for India News, Apna Gujarat, and Opera News. Prathmesh is committed to fact-check all the misinformation he comes across.

हिन्दी अनुवाद: Shubham Singh

गुजरात विधानसभा चुनाव में अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए सभी राजनीतिक दलों और नेताओं ने कमर कस ली है। विभिन्न राजनीतिक पार्टियों की डिजिटल टीमें अपने-अपने दलों के चुनावी वादों और घोषणाओं को जनता तक पहुंचाने के लिए दिन रात लगी हुई हैं। डिजिटल मीडिया के तेजी से बढ़ते चलन के कारण इन विज्ञापनों को स्थानीय लोगों तक पहुंचाना बहुत आसान हो गया है, फिर चाहे वो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक हो या फिर ऑनलाइन मार्केटिंग के लिए मशहूर गूगल, सभी पार्टियां हर उस ऑनलाइन माध्यम को अपना रही है जिनसे ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचा जा सकता है। फेसबुक और गूगल, दोनों अपने प्लेटफॉर्म पर राजनीतिक विज्ञापन की लागत में पारदर्शिता लाने के लिए डेटा प्रकाशित करते हैं। न्यूज़चेकर ने 1 और 5 दिसंबर को होने वाले गुजरात चुनावों के संबंध में राजनीतिक दलों द्वारा किए गए खर्च पर प्रकाशित इस डेटा का विश्लेषण किया।

फेसबुक पर राजनीतिक विज्ञापनों पर खर्च

13 अक्टूबर से 11 नवंबर तक पिछले एक महीने में राजनीतिक दलों द्वारा अपने आधिकारिक फेसबुक अकाउंट से विज्ञापन पर 72 लाख से अधिक खर्च किए गए हैं।

फेसबुक द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, इस सूची में आम आदमी पार्टी पहले नंबर पर है। आप ने पिछले महीने करीब 39 लाख रुपये खर्च किए और इस दौरान उसने 35 विज्ञापन चलाए हैं। गुजरात की सत्ता पर काबिज बीजेपी ने इस दौरान लगभग 19 लाख रुपए खर्च किए और 558 विज्ञापन चलाए। दूसरी ओर, कांग्रेस पार्टी ने भी राज्य में अपनी पैठ जमाने के लिए करीब 13 लाख रुपए खर्च कर 368 विज्ञापन चलाए।

फेसबुक द्वारा जारी किए गए डेटा में उन विज्ञापनदाताओं की सूची है जो सामाजिक मुद्दों, चुनाव या राजनीतिक विज्ञापनों पर सबसे अधिक खर्च करते हैं। यहां गौर करने वाली बात है कि पिछले एक महीने में फेसबुक पर गुजरात राज्य के लिए राजनीतिक विज्ञापनों पर 4 करोड़ से अधिक खर्च किए गए हैं। नीचे इन सभी सोशल मीडिया पेज के नामों की सूची देखी जा सकती है और इस खाते से चुनाव संबंधी पोस्ट पर किए गए खर्च को भी देख सकते हैं।

Google पर राजनीतिक विज्ञापनों की कीमत

Google ने राजनीतिक विज्ञापनों द्वारा किए गए खर्च पर डेटा जारी किया है। Google ने विज्ञापनदाताओं द्वारा चुनावी, राजनीतिक और सामाजिक मुद्दों पर विज्ञापनों पर खर्च को लेकर एक रिपोर्ट प्रकाशित की है। गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने पिछले एक महीने में 13 अक्टूबर से 11 नवंबर तक चुनाव से जुड़े 950 से ज्यादा विज्ञापन चलाए हैं, जिन पर 20 लाख से ज्यादा खर्च किए जा चुके हैं। इसी दौरान कांग्रेस ने 450 से ज्यादा विज्ञापनों पर करीब 50 लाख रुपये खर्च किए हैं।

बता दें कि आम आदमी पार्टी द्वारा किए गए खर्च की जानकारी गूगल की इस रिपोर्ट में नहीं मिलती है।

यह रिपोर्ट मूलत: Newschecker Gujarati पर प्रकाशित हुई थी

Our Source

Facebook Ad Transparency Report
Google Ad Transparency Report

Authors

Seeking facts is Prathmesh’s priority before publishing any story. He has worked for India News, Apna Gujarat, and Opera News. Prathmesh is committed to fact-check all the misinformation he comes across.

Prathmesh Khunt
Seeking facts is Prathmesh’s priority before publishing any story. He has worked for India News, Apna Gujarat, and Opera News. Prathmesh is committed to fact-check all the misinformation he comes across.

Most Popular