सोशल मीडिया पर एक X अकाउंट को नवनिर्वाचित सांसद कंगना रनौत को थप्पड़ मारने वाली कुलविंदर कौर का बताया जा रहा है.

उपरोक्त अकाउंट का आर्काइव लिंक यहां देखा जा सकता है.
कंगना रनौत को थप्पड़ मारने वाली कुलविंदर कौर का बताए जा रहे इस अकाउंट की पड़ताल के लिए हमने इसके पुराने ट्वीट्स खंगाले. इस प्रक्रिया में हमें अकाउंट द्वारा शेयर किए गए पुराने ट्वीट्स के जवाब में पोस्ट किए गए ट्वीट्स प्राप्त हुए, जिनसे हमें यह जानकारी मिली कि यह अकाउंट पहले ‘SatypalMalikG’ यूजरनेम के साथ चलाया जा रहा था, जिसे हालिया विवाद के बाद बदल कर ‘Kul_winderKaur’ कर दिया गया है. बता दें कि उक्त जवाब में शेयर किए गए ट्वीट्स की भाषा अमर्यादित होने की वजह से हमने उनको ब्लर कर दिया है.


इसके बाद हमने ‘SatyapalMalikG’ यूजरनेम के बारे में जानकारी जुटाने का प्रयास किया, इस प्रक्रिया में हमें यह जानकारी मिली कि उक्त हैंडल का यूजरनेम पहले SatyapalMalikG ही था, जिसे बाद में बदलकर ‘Kul_winderKaur’ कर दिया गया है.

इसके अतिरिक्त SatyapalMalikG’ यूजरनेम को लेकर X पर शेयर किए गए ट्वीट्स ढूंढने पर हमें यह भी पता चला कि कंगना रनौत को थप्पड़ मारने वाली कुलविंदर कौर का अकाउंट असल में पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के नाम पर चलाया जा रहा था.

इस प्रकार हमारी पड़ताल में यह बात साफ हो जाती है कि कंगना रनौत को थप्पड़ मारने वाली कुलविंदर कौर का बताया जा रहा यह अकाउंट असल में पहले पूर्व राजयपाल सत्यपाल मलिक के नाम पर चलाया जा रहा था. ऐसे ही कई अन्य फेक हैंडल्स यहां देखे जा सकते हैं. हमने पूर्व में कई ऐसे अकाउंट्स की पड़ताल की है, जिन्हें किसी विवाद या प्रसिद्धि के बाद किसी हस्ती के नाम से जोड़ दिया जाता है. ऐसा करने के पीछे इन अकाउंट्स को चला रहे लोगों का मकसद किसी मशहूर या विवादित व्यक्ति के नाम का इस्तेमाल कर इंगेजमेंट और फॉलोवर्स बढ़ाना होता है.
Our Sources
X posts
Newschecker investigation
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z