Authors
सोशल मीडिया पर इन दिनों पश्चिम बंगाल (West Bengal) चर्चा का विषय बना हुआ है। सोशल मीडिया पर लोगों का कहना है कि ममता बनर्जी ने राज्य को कर्जे में डुबा दिया है। नीचे दी गई पोस्ट में आप देख सकते हैं कि किस तरह से लोग अर्णव गोस्वामी के रिपब्लिक भारत का हवाला देते हुए कह रहे हैं कि पश्चिम बंगाल (West Bengal) पर 400 लाख करोड़ से ज्यादा का कर्जा है।
यहां पढ़ें West Bengal से जुड़े फैक्ट चैक
वायरल पोस्ट का आर्काइव लिंक यहां देखा जा सकता है।
सोशल मीडिया (social media) पर वायरल हुए दावे की सच्चाई जानने के लिए हमने पड़ताल शुरू की। सच जानने के लिए आरबीआई की वेबसाइट पर गए। खोज के दौरान हम उस पेज पर पहुंचे जहां पर इस बात की जानकारी दी गई है कि किस राज्य पर कितना कर्ज है।
आरबीआई की वेबसाइट पर दिए आंकड़ों के मुताबिक 2019 के लिए पश्चिम बंगाल का कुल बकाया कर्जा 4,04,735.9 करोड़ रुपए था। जो कि 2020 में बढ़कर 4,90,647.3 करोड़ रुपए हो गया है। आरबीआई के इन आंकड़ों से ये तो साफ हो गया कि पश्चिम बंगाल (West Bengal) कर्जे में है। लेकिन पश्चिम बंगाल का कर्जा 400 लाख करोड़ रुपए नहीं है।
आरबीआई के मुताबिक साल 2019 के लिए पश्चिम बंगाल का कर्जा 37.1 प्रतिशत रहा था। जो कि 2020 (RE) 35.7 और 2021 (BE) 34.5 प्रतिशत है। यानि इस फाइनेंसिल ईयर में भी कर्जा लगभग उतना ही है।
पश्चिम बंगाल (West Bengal) ही सिर्फ ऐसा राज्य नहीं है, जो कि कर्ज में डूबा हुआ है। यूपी और महाराष्ट्र जैसे कई राज्य हैं, जो कि कर्ज में डूबे हुए हैं। इतना ही नहीं इन पर पश्चिम बंगाल (West Bengal) से ज्यादा कर्जा चढ़ा हुआ है। लेकिन किसी राज्य के कर्जे की मात्रा उसकी अर्थव्यवस्था की वास्तविक तस्वीर को नहीं दिखाती है। क्योंकि अर्थव्यवस्था को मापने के लिए कई आंकड़े तय किए गए हैं, जिनके आधार पर अर्थव्यवस्था को मापा जाता है, जिनमें से कर्जा एक है।
Conclusion
सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि पश्चिम बंगाल (West Bengal) 400 लाख करोड़ से ज्यादा कर कर्जा है। हमारी पड़ताल के दौरान मिले तथ्यों से ये पता चलता है कि ये दावा गलत है। पश्चिम बंगाल (West Bengal) पर सिर्फ 4,90,647.3 करोड़ रुपए का कर्जा है। वायरल किया गया दावा भ्रामक है।
Result: False
Our Sources
RBI – https://www.rbi.org.in/Scripts/PublicationsView.aspx?id=20188
RBI – https://www.rbi.org.in/Scripts/PublicationsView.aspx?id=20187
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in