Authors
A rapid increase in the rate of fake news and its ill effect on society encouraged Nupendra to work as a fact-checker. He believes one should always check the facts before sharing any information with others. He did his Masters in Journalism & Mass Communication from Lucknow University.
Claim
विनय दुबे की माँ ने मुसलमान से शादी की थी,विनय दुबे के पिता का नाम “महमूद” है। इसका नाम विनय दुबे जानबूझकर रखा गया, जिससे कि इसे हिन्दू ब्राह्मण समझकर बहुत से हिन्दू भाई बहन गुमराह हो जाए। ये जेहादियों का महत्वपूर्ण पैंतरा है हिंदुत्व और देश को क्षति पहुँचाने का।
जानिए वायरल दावा क्या है- लॉकडाउन के चलते 14 अप्रैल को मुंबई के बांद्रा रेलवे स्टेशन पर हज़ारों की संख्या में प्रवासी मज़दूरों को एकजुट करने की साजिश रचने वाले आरोपी मास्टरमाइंड विनय दुबे को गिरफ्तार कर लिया गया है। इसके बाद से सोशल मीडिया पर एक संदेश वायरल होने लगा । जिसमें दावा किया जा रहा है कि विनय दुबे की माँ ने एक मुस्लिम से शादी की थी और विनय दुबे के पिता का नाम महमूद है।
विनय दुबे की माँ ने #मुसलमान से शादी की थी,विनय दुबे के बाप का नाम “महमूद” है
इसका नाम विनय दुबे नाम जानबूझकर रखा गया ,जिससे कि इसे हिन्दू ब्राह्माण समझकर बहुत से हिन्दू भाई बहन गुमराह हो जाये..
ये जेहादियों का महत्वपूर्ण पैंतरा है हिन्दुत्व और देश को क्षति पहुँचाने का pic.twitter.com/trFwAPlMvu— Prashant RSS (@prashant_RSSorg) April 17, 2020
Verification
विनय दुबे के पिता को मुस्लिम बताने वाले दावे को ट्विटर और फेसबुक पर खूब शेयर किया जा रहा हैं।
ब्राह्मणों को बदनाम कर हिंदूओं को लड़ाने का नया पैंतरा
अम्मी-अब्बू का बेटा “#विनय_दुबे ?विनय दुबे की माँ ने #मुसलमान से शादी की थी,विनय दुबे के बाप का नाम “महमूद” है।
अब वामपंथियों को भौंकने का मौका मीला फिर से ताकि बदनाम हिंदू धर्म हो pic.twitter.com/6Ma5hTYbZ8
— PUSHPRAJ DWIVEDI HSP (@Om_pandit_HSP) April 16, 2020
मुम्बई में मुसलमानों की भीड़ जमा करने वाला
विनय दुबे की माँ ने मुसलमान से शादी की थी,विनय दुबे के बाप का नाम “महमूद” है!
इसका नाम विनय दुबे नाम जानबूझकर रखा गया जिससे कि इसे हिन्दू ब्राह्माण समझकर बहुत से हिन्दू भाई बहन गुमराह हो जाये….
ये जिहादियों का सडयंत्र है #Mumbai pic.twitter.com/rfVBZQWhBT— Rajiv Goswami (@OfficialRajiv1) April 17, 2020
विनय दुबे की माँ ने मुसलमान से शादी की थी,विनय दुबे के बाप का नाम महमूद है
इसका नाम विनय जानबूझकर रखा गया ,जिससे हिन्दू भाई बहन गुमराह हो जाये….
ये जेहादियों का महत्वपूर्ण पैंतरा है हिन्दुत्व और देश को क्षति पहुँचाने
तो ऐसे गद्दार बहरूपियों को बेनकाब करें, pic.twitter.com/zomzhg0BTF— रूपक (@roopakaaaaaaaaa) April 17, 2020
वायरल दावे की सत्यता जानने के लिए हमने अपनी पड़ताल शुरू की। पड़ताल के दौरान हमने विनय दुबे की जानकारी जुटाने के लिए गूगल पर खोज की । इस दौरान दैनिक जागरण की वेबसाइट पर प्रकाशित एक लेख प्राप्त हुआ। लेख में विनय दुबे के पिता का नाम जटाशंकर दुबे बताते हुए यह जानकरी दी गयी है कि उसने कुछ दिन पहले अपने पिता के साथ महाराष्ट्र के गृह मंत्री से मिलकर कोरोनावायरस से लड़ने के लिए CM केयर फंड में कुछ धनराशि दान की थी।
विनय के बारे में जानने के लिए हमने उसे ट्विटर पर भी खोजा। इस दौरान हमें 10 अप्रैल 2020 को उसके द्वारा किया गया एक ट्वीट प्राप्त हुआ। जिसमें उसने बताया है कि उसके पिता ने कोरोनावायरस से लड़ने के लिए महाराष्ट्र सरकार के गृह मंत्री अनिल देशमुख को कुछ धनराशि दान की है। उसके पिता द्वारा दी गयी धनराशि की जानकरी खुद महाराष्ट्र सरकार के गृह मंत्री ने ट्वीट करके दी है।
मुझे गर्व है मेरे पिताजी पर
मेरे पिताजी ने महाराष्ट्रा सरकार को कोरोना से लडने के लिए अपने जिवन की सेविंग मे से कुछ राशी अनुदान किया !! गृहमंत्री @AnilDeshmukhNCP जी ने खुद मिलकर यह अनुदान स्विकारा !! धन्यवाद @OfficeofUT सहयोग के लिए आभार @MantralayaRoom टिम @AUThackeray https://t.co/RuJctTnNGA— Vinay Dubey Mumbai (@The_vinaydubey) April 10, 2020
खोज के दौरान हमें Times of India की वेबसाइट पर प्रकाशित जानकारी से पता चला कि विनय दुबे ने साल 2019 में कल्याण लोकसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ा था।
इसके बाद विनय की जानकारी प्राप्त करने के लिए हमने निर्वाचन आयोग की वेबसाइट को खंगाला। जहां हमें विनय दुबे का शपथ पत्र प्राप्त हुआ।
वेबसाइट पर अपलोड हुए शपथ पत्र की PDF फाइल के मुताबिक विनय दुबे के पिता का नाम जटाशंकर दुबे है।
कई टूल्स और कीवर्ड्स का उपयोग करते हुए वायरल दावे का बारीकी से अध्ययन करने पर हमें पता चला कि विनय दुबे के पिता का नाम महमूद बताने वाला वायरल दावा गलत है।
Tools Used
- Google Search
- Twitter Advanced Search
Result-False
(किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in)
Authors
A rapid increase in the rate of fake news and its ill effect on society encouraged Nupendra to work as a fact-checker. He believes one should always check the facts before sharing any information with others. He did his Masters in Journalism & Mass Communication from Lucknow University.