शुक्रवार, दिसम्बर 20, 2024
शुक्रवार, दिसम्बर 20, 2024

HomeFact Checkवायरल तस्वीर में दिख रहा व्यक्ति किसी मंदिर का पुजारी नहीं है

वायरल तस्वीर में दिख रहा व्यक्ति किसी मंदिर का पुजारी नहीं है

Claim

ये भारत के एक बहुत ही प्रसिद्द मंदिर के पंडित हैं। इनकी बेटियों ने अपनी शादी में 125 किलो के गहने पहने हैं। कृपया करके मंदिरों में गहने दान करना बंद करें। इसका कोई मतलब नहीं बनता। ज़रूरतमंदों को दान करें, मंदिर को क्यों?

Verification

ऊपर किए गए दावे के साथ दी गई तस्वीरें पिछले साल से ही सोशल साइट्स पर काफी शेयर की जा रही हैं, बस लिखे गए शब्दों में थोड़ा फेर बदल कर दिया गया है जैसे,

हमने जब गूगल रिवर्स इमेज सर्च द्वारा इन तस्वीरों की जांच की तो हमें फेसबुक पर Goldman kaka 222 के नाम से एक पेज मिला जो पाकिस्तान के अमजद सईद द्वारा हैंडल किया जाता है।

इसके कई लाइव वीडियो भी खुद अमजद सईद द्वारा इस पेज पर शेयर किये गए हैं। पाकिस्तान के ही आधिकारिक न्यूज़ चैनल SAMAA TV ने अक्टूबर 2018 में इनका एक इंटरव्यू भी लिया था

गोल्डमैन ऑफ रावलपिंडी के नाम से मशहूर इस शख्स को कई लोग ज्वेलरी महल भी कहते हैं। 

अब प्रश्न रहा दी गई अन्य तीन लड़कियों की तस्वीर का तो ये तीनों भी तिरुपति बालाजी के पंडित की बेटियां नहीं हैं। हालांकि यह साफ़ नहीं हो पाया है कि ये तीनों हैं कौन, क्यूंकि हमें इसकी जाँच में केवल कुछ चुटकुले ही मिले हैं जिनसे इनकी पहचान ज़ाहिर नहीं होती।

साफ है कि शेयर की जा रही तस्वीरों का किसी भी मंदिर के पंडित से कोई संबंध नहीं है। 

Tools Used

  • Google Image Search
  • Youtube Search
  • Twitter Advanced search

Result- False

Most Popular