Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact Check
कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए यह कह पाना बहुत मुश्किल हो गया है कि स्कूल कब खुलेंगे? ऐसे में ऑनलाइन पढ़ाई ही एक मात्र तरीका छात्रों और शिक्षकों के पास बचा है। ऑनलाइन पढ़ाई से जुड़ी ही एक घटना सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। एक तस्वीर शेयर कर बताया जा रहा है कि एक 55 साल के शिक्षक को ऑनलाइन क्लास के दौरान छात्रों द्वारा प्रताड़ित किया गया।
इस कहानी को India Today और The Tribune ने अपनी वेबसाइट पर जगह दी है। कहानी इतनी मार्मिक है कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। Crowdtangle के जरिए यह देखा जा सकता है कि इन दोनों प्रतिष्ठित संस्थानों द्वारा की गई इस रिपोर्ट को कितने लोगों द्वारा देखा और शेयर किया गया है।

ट्विटर पर इसे कितने लोगों द्वारा शेयर किया गया है आप यहां देख सकते हैं।
फेसबुक पर इसे कितने लोगों द्वारा शेयर किया गया है आप यहां देख सकते हैं।
यह कहानी इतनी ज्यादा दिल को छूने वाली है कि हमने इसके बारे में ज्यादा जानने के लिए शेयर की गई तस्वीर को Reverse Image Search किया।

कई लोगों द्वारा इस तस्वीर को एक कहानी के साथ शेयर किया गया था। जिसमें बताया गया कि किस तरह एक 55 साल के टीचर को प्रिंसिपल ने ऑनलाइन क्लास लेने के लिए कहा। वो मना नहीं कर पाए क्योंकि उन्हें अपना घर चलाना है। क्लास के दौरान छात्रों द्वारा उन्हें अभद्र शब्द कहे गए, उनके इस नई तकनीक को न समझ पाने के कारण खिल्ली उड़ाई गई। इस घटना ने उन्हें मानसिक रूप से बेहद आहत किया।
कहानी के अंत में इसे छापने वाले का नाम लिखा गया है सैयद मोहम्मद फहीम। हमने इस नाम से फेसबुक पर सर्च किया। सर्च में पहला ही नाम हमें इस पोस्ट को लिखने वाले का लगा क्योंकि उन्होंने अपने बायों में खुद को एक टीचर बताया है।

सैयद मोहम्मद फहीम की प्रोफाइल खंगालने के बाद हमें वो पोस्ट भी मिल गया जो कि वायरल हो रहा है। इस पोस्ट फहीम ने 30 जून को डाला था:
इस पोस्ट के जरिए हमें पता चला कि दरअसल फहीम ने एक काल्पनिक कहानी लिखी है ताकि वो समझा सकें कि शिक्षक अपने छात्रों के लिए कितनी मेहनत कर रहे हैं और छात्र इस तरह से शिक्षकों को परेशान न करें। फहीम के बायो के मुताबिक वो बांग्लादेश के रहने वाले हैं।

हमने इस पोस्ट के सिलसिले में सीधा सैयद मोहम्मद फहीम से बात की तो उन्होंने बताया कि
यह कहानी मैंने एक वीडियो देखने के बाद लिखी थी। वीडियो में कुछ छात्र शिक्षक से ऑनलाइन क्लास के दौरान गलत तरीके से बात कर रहे थे। उस शिक्षक की परिस्थिति देख कर मैं भावुक हो गया था। इसलिए मैंने वह कहानी लिखी। कहानी के अंत में मैंने लिखा है कि यह काल्पनिक है। मेरे पोस्ट डालने के बाद मुझे पता चला कि मेरी कहानी को इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया जा रहा है। मैंने किसी भी तस्वीर या वीडियो को अपनी कहानी के साथ नहीं पोस्ट किया है। मैंने भावुक होकर ये कहानी लिखी थी।
सैयद मोहम्मद फहीम
फहीम ने हमें वो लिंक भी भेजा जिसे देखने के बाद उन्होंने ये कहानी लिखी थी। यह वही वीडियो है जिसे फहीम की कहानी के साथ शेयर किया जा रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि यह वीडियो बांग्लादेश का ही है।
इससे साबित हो गया कि जिस कहानी को दो प्रतिष्ठित संस्थानों ने सही बताते हुए छापा वो दरअसल एक काल्पनिक कथा है। यह वीडियो इंस्टाग्राम पर भी इसी कहानी के साथ खूब शेयर किया जा रहा है। इसे शेयर करने वालों में tedthestoner नाम की प्रोफाइल भी शामिल है।
India Today समेत तमाम मीडिया संस्थानों द्वारा छापी गई यह ख़बर सही नहीं है। एक काल्पनिक कहानी को सच बताकर लोगों तक पहुंचाया जा रहा है। जिसे बांग्लादेश के शिक्षक सैयद मोहम्मद फहीम ने ऑनलाइन पढ़ाई के दौरान हो रही घटनाओं को देखते हुए लिखा था।
Facebook Profile: https://www.facebook.com/syedmfahim/posts/10158626316914452
Facebook Page: https://www.facebook.com/DCCSarcasmofficial/
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें:checkthis@newschecker.in