शनिवार, नवम्बर 2, 2024
शनिवार, नवम्बर 2, 2024

होमFact Checkक्या खरबपति हैं कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गाँधी?

क्या खरबपति हैं कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गाँधी?

Authors

A rapid increase in the rate of fake news and its ill effect on society encouraged Nupendra to work as a fact-checker. He believes one should always check the facts before sharing any information with others. He did his Masters in Journalism & Mass Communication from Lucknow University.

सोशल मीडिया पर एक अख़बार की कटिंग वायरल है। कटिंग में देखा जा सकता है कि विश्व के अमीर नेताओं की सूची जारी की गयी है। इस दौरान कटिंग में भारतीय कांग्रेस पार्टी की अध्यक्षा सोनिया गाँधी की तस्वीर के साथ यह दावा किया जा रहा है कि उनकी संपत्ति एक खरब से भी ज्यादा है।

Fact check / Verification

कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गाँधी की संपत्ति को लेकर उपरोक्त अखबार की कटिंग में किये जा रहे दावे की सत्यता जानने के लिए newschecker के एक पाठक ने इस स्क्रीनशॉट को हमें व्हाट्सअप पर भेजा था ।

सोनिया गाँधी की संपत्ति

वायरल दावे की पड़ताल के दौरान हमने सबसे पहले इस कटिंगको गूगल पर रिवर्स इमेज टूल के माध्यम से खोजा। जहां हमें पता चला कि अख़बार की कटिंग का यह स्क्रीनशॉट ट्विटर पर साल 2019 में भी खूब वायरल था।

सोनिया गाँधी के नाम पर वायरल हो रहे इस दावे की सत्यता जानने के लिए हमने वायरल स्क्रीनशॉट पर बारीकी से गौर किया। उक्त कटिंग में यह बताया गया है कि अमीर लोगों की संपत्ति का यह सर्वे हफिंगटन पोस्ट नाम की वेबसाइट ने किया है, जो कि एक अमेरिकी वेबसाइट है।

इसके साथ ही कटिंग में यह भी जानकारी दी गयी है कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन विश्व के सबसे अमीर नेता हैं। इसी वेबसाइट का हवाला देते हुए सोनिया गाँधी की संपत्ति को लेकर उक्त दावा किया गया है।

खोज के दौरान हमें अमर उजाला की वेबसाइट पर साल 2013 की एक रिपोर्ट मिली। प्राप्त रिपोर्ट में हफिंगटन पोस्ट वेबसाइट के उसी सर्वे का जिक्र किया गया है। जिसके मुताबिक व्लादिमीर पुतिन को विश्व के सबसे अमीर नेताओं की सूची में सबसे ऊपर रखा गया है।

लेकिन इस रिपोर्ट के अनुसार दुनिया के 20 सबसे अमीर नेताओं की सूची से सोनिया गाँधी का नाम हटाया गया है।

सोनिया गाँधी की संपत्ति

इसके बाद हमने हफिंगटन पोस्ट की वेबसाइट पर अमीर नेताओं की उस सूची को खंगाला जिसके मुताबिक व्लादिमीर पुतिन पहले स्थान पर हैं। इस दौरान हमें 02 दिसंबर साल 2013 को वेबसाइट पर छपी अमीर नेताओं की सूची मिली।

सोनिया गाँधी की संपत्ति

उक्त सूची के साथ अंत में एक नोट भी छपा हुआ मिला। जहां बताया गया है कि इस लिस्‍ट में सोनिया गांधी का नाम एक थर्ड पार्टी वेबसाइट की लिस्‍टिंग के आधार पर शामिल किया गया था, जो सवालों के घेरे में आ गई है। वेबसाइट के एडिटर इस तथ्‍य की पुष्टि नहीं कर पाए कि सोनिया गांधी की संपत्ति कितनी है। इसलिए सोनिया गाँधी का नाम लिस्ट से हटा दिया गया है

इसके बाद हमने गूगल पर सोनिया गाँधी की संपत्ति की सटीक जानकारी प्राप्त करने के लिए खोजा। इस दौरान हमें bussiness today नाम की वेबसाइट पर सोनिया गाँधी की संपत्ति को लेकर प्रकाशित एक रिपोर्ट मिली।

सोनिया गाँधी की संपत्ति

वेबसाइट पर मिली रिपोर्ट के मुताबिक सोनिया गाँधी की कुल संपत्ति 11.81 करोड़ है। वेबसाइट पर यह बताया सोनिया गाँधी की संपत्ति पर दी गयी यह रिपोर्ट उनके द्वारा रायबरेली से लोकसभा चुनाव लड़ने दौरान दिए गए एक एफेडेविट में दी गयी जानकारी के आधार पर है।

इसके बाद हमने अधिक जानकारी के लिए myneta.info की वेबसाइट पर भी सोनिया गाँधी की संपत्ति की जानकारी को खंगाला। इस दौरान वेबसाइट पर मिली जानकारी के मुताबिक सोनिया गाँधी की कुल चल व अचल संपत्ति 11.82 करोड़ रुपये है।

सोनिया गाँधी की संपत्ति

इसके अलावा पड़ताल के दौरान हमें ट्विटर पर भी एक पोस्ट मिला। जहां हूबहू वायरल स्क्रीनशॉट से मेल खाता एक दूसरा स्क्रीनशॉट अपलोड किया गया। लेकिन इस स्क्रीनशॉट में सोनिया गाँधी की संपत्ति के स्थान पर प्रधानमंत्री मोदी की संपत्ति को एक खरब से ज्यादा बताया जा रहा है। साथ ही जहां सोनिया की तस्वीर छपी थी वहां प्रधानमंत्री मोदी की तस्वीर छपी है।

सोनिया गाँधी की संपत्ति


इससे यह समझ आया कि सोनिया गाँधी की संपत्ति को लेकर वायरल हो रही अखबार की कटिंग का स्क्रीनशॉट फोटोशॉप्ड है।

Conclusion

पड़ताल के दौरान मिले तथ्यों से पता चला कि वायरल दावा गलत है। साथ ही पड़ताल में हमने जाना कि सोनिया गाँधी के नाम से शेयर हो रही अख़बार की कटिंग फोटोशॉप्ड है। असल में साल 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान सोनिया गाँधी द्वारा चुनाव आयोग को दी गयी जानकारी के मुताबिक उनकी कुल संपत्ति 11.82 करोड़ रुपये है।

Result:Fabricated

Our Sources

https://www.bhaskar.com/article-ht/INT-the-richest-world-leaders-by-huffpost-4451725-PHO.html

https://www.huffpost.com/entry/richest-world-leaders_n_4178514

https://www.businesstoday.in/lok-sabha-elections-2019/news/sonia-gandhi-rae-bareli-assets-affidavit-how-rich-is-sonia-gandhi-find-out-here/story/336325.html


किसी भी संदिग्ध समाचार की जांच, सुधार या अन्य सुझावों के लिए हमें ईमेल करें:  checkthis@newschecker.in  या व्हाट्सएप नंबर 9999499044

Authors

A rapid increase in the rate of fake news and its ill effect on society encouraged Nupendra to work as a fact-checker. He believes one should always check the facts before sharing any information with others. He did his Masters in Journalism & Mass Communication from Lucknow University.

Nupendra Singh
A rapid increase in the rate of fake news and its ill effect on society encouraged Nupendra to work as a fact-checker. He believes one should always check the facts before sharing any information with others. He did his Masters in Journalism & Mass Communication from Lucknow University.

Most Popular