गुरूवार, अप्रैल 25, 2024
गुरूवार, अप्रैल 25, 2024

होमFact Checkकश्मीर में सेब का बागान काटने के नाम पर वायरल हुआ हिमाचल...

कश्मीर में सेब का बागान काटने के नाम पर वायरल हुआ हिमाचल प्रदेश का एक साल पुराना वीडियो

Authors

Since 2011, JP has been a media professional working as a reporter, editor, researcher and mass presenter. His mission to save society from the ill effects of disinformation led him to become a fact-checker. He has an MA in Political Science and Mass Communication.

Claim

Indian soldiers cutting down fruit trees in Kashmir belonging to Kashmiri Muslim just to hurt them economically
(हिंदी अनुवाद)
भारतीय सैनिक कश्मीरी मुसलमानों को आर्थिक रूप से कमजोर करने और दुखी करने के लिए उनके पेड़ काट रहे हैं।
 
Verification:
कश्मीर के सन्दर्भ में एक वीडियो तेजी से शेयर किया जा रहा है। वीडियो में कैप्शन के जरिये बताने की कोशिश की गई है कि भारतीय सुरक्षाबल कश्मीरी मुसलमानों के बागान नष्ट कर उन्हें आर्थिक और मानसिक नुकसान पहुंचा रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लोग सेब के पेड़ों को काट रहे है।
पड़ताल के दौरान पता चला कि यह सन्देश बड़ी तेजी से सोशल मीडिया के अलग-अलग माध्यमों पर शेयर किया गया है।
 
 
हालांकि जब हमने उनके ड्रेस पर नज़र डाली तो शक हुआ, क्योंकि भारतीय सुरक्षाबलों खासकर आर्मी की वर्दी पेड़ काटने वाले की ड्रेस से बिल्कुल अलग होती है। पेड़ काटने वाले व्यक्ति ने पुलिस के जैसी वर्दी पहनी हुई है।
वीडियो को कई कीफ्रेम में तोड़ते गूगल खंगाला तो इस दौरान कई ख़बरों के लिंक खुलकर सामने आये।
लेकिन इससे यह बात साबित नहीं हो पाया कि आखिर वायरल हो रहा वीडियो है कहाँ का। हालांकि वीडियो में बोली जा रही भाषा और एक व्यक्ति द्वारा पहनी गई टोपी देखने पर लगा कि यह वीडियो कश्मीर की ना होकर संभवतः हिमाचल की होनी चाहिए।
बारीकी से गूगल खंगालने पर हमें 5 जुलाई साल 2018 को Himachal Watcher नामक यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया वायरल वीडियो देखने को मिला। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ वर्दीधारी लोग इलेक्ट्रॉनिक उपकरण की मदद से पेड़ की कटाई कर रहे हैं।
वहां मौजूद लोग आखिर हैं कौन और सेब के पेड़ को क्यों काट रहे हैं? इस बाबत की गई पड़ताल के दौरान हमें इंडियन एक्सप्रेस की एक खबर प्राप्त हुई। खबर में बताया गया है कि हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय ने वन्य क्षेत्रों की सुरक्षा हेतु अतिक्रमण हटाने के लिए एक सप्ताह का समय दिया। हाईकोर्ट के आदेश का पालन करते हुए हिमाचल वन विभाग ने इस तरह की कार्रवाई की थी।
हमारी पड़ताल में साफ हो गया कि वायरल हो रही खबर करीब एक साल पुरानी है और जिस तरह से सोशल मीडिया में कश्मीर के नाम पर अफवाह फैलाई जा रही है वह गलत है।
Tools Used
  • inVID Tools
  • Google Reverse Image
  • Twittter Advanced Search
  • YouTube Search
  • Facebook Search
  • Snipping Tools

Result: False

Authors

Since 2011, JP has been a media professional working as a reporter, editor, researcher and mass presenter. His mission to save society from the ill effects of disinformation led him to become a fact-checker. He has an MA in Political Science and Mass Communication.

JP Tripathi
JP Tripathi
Since 2011, JP has been a media professional working as a reporter, editor, researcher and mass presenter. His mission to save society from the ill effects of disinformation led him to become a fact-checker. He has an MA in Political Science and Mass Communication.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular