सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर यह दावा किया गया कि पूर्व में उत्तर प्रदेश की योगी सरकार को लेकर आक्रामक रहे आम आदमी पार्टी विधायक सोमनाथ भारती ने जेल से छूटने के बाद योगी सरकार की प्रशंसा की.
सोमनाथ भारती द्वारा यूपी की योगी सरकार को लेकर पूर्व में दिए गए बयान को तथा उनके आज के वक्तव्य की तुलना कर यह दावा किया गया कि भारती ने जेल से बाहर आने के बाद यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ़ की.
Fact Check/Verification
वायरल वीडियो की पड़ताल के लिए हमने सबसे पहले कुछ कीवर्ड्स की सहायता से गूगल सर्च किया. गूगल सर्च के परिणामों में प्राप्त अमर उजाला में प्रकाशित एक लेख के अनुसार, “हाल ही में यूपी गए सोमनाथ भारती का नाम तब सुर्ख़ियों में आ गया था जब एक युवक द्वारा भारती के ऊपर स्याही फेंके जाने के बाद सोमनाथ भारती ने आक्रोशित होकर विवादास्पद बयान दे दिया था. बता दें सोमनाथ भारती ने अमेठी स्थित जगदीशपुर के रामलीला मैदान में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान यूपी के अस्पतालों को लेकर टिप्पणी की थी और इसके बाद अमेठी निवासी शोभनाथ साहू ने जगदीशपुर थाने में सोमनाथ भारती के खिलाफ केस दर्ज कराया था और फिर स्थानीय पुलिस ने भारती को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. आज यानि 20 जनवरी को 7 दिन बाद भारती जमानत पर बाहर आये हैं.”

इसके बाद हमें NDTV में प्रकाशित एक लेख भी प्राप्त हुआ जिसमें अमर उजाला में प्रकाशित उक्त लेख से मिलती जुलती जानकारी दी गई है. साथ ही साथ NDTV के इस लेख में जेल से रिहा होने के बाद सोमनाथ भारती के वक्तव्य का भी वर्णन है. NDTV के मुताबिक भारती ने योगी सरकार पर जमकर बरसते हुए कहा, “आज लगभग 200 घंटे बाद मुझे रिहा किया गया है, मैं योगीजी से कहना चाहता हूं कि यदि मुझे 200 दिन भी जेल में रखेंगे तो भी मैं उत्तर प्रदेश के घर-घर, मोहल्ले में जाकर केजरीवाल मॉडल गवर्नेंस, शिक्षा, पानी, स्वास्थ्य, बिजली, सुरक्षा के बारे में जनता को बताऊंगा.” इस दौरान भारती ने योगी आदित्यनाथ के शासनकाल को ‘अघोषित आपातकाल’ की संज्ञा भी दी.

इसके बाद वायरल वीडियो का पूरा हिस्सा ढूंढने के लिए हमने फिर कुछ कीवर्ड्स के साथ गूगल सर्च किया जहां ETV Bharat द्वारा अपलोड किया हुआ एक वीडियो मिला जिसे देखने के बाद यह साफ हो जाता है कि सोमनाथ भारती ने योगी सरकार की तारीफ नहीं की थी बल्कि वे भारती योगी सरकार की आलोचना कर रहे थे.
Conclusion
इस प्रकार हमारी पड़ताल में यह बात साफ हो जाती है कि आम आदमी पार्टी के विधायक सोमनाथ भारती ने योगी सरकार की तारीफ नहीं की है बल्कि वह योगी सरकार की नीतियों की आलोचना कर रहे थे तथा सोशल मीडिया में वायरल हो रही क्लिप इसी वीडियो का एक हिस्सा है जिसे ट्रिम कर भ्रम फैलाया जा रहा है.
Result: Misleading
Our Sources
YouTube video published by ETV Bharat
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: [email protected]