Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact Check
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर 2 मिनट 20 सेकेंड की एक वीडियो वायरल हो रही है। यह वीडियो गौरिया चिड़िया के शिकार का है। दावा किया जा रहा है कि पाकिस्तान के लोग बेरहमी से शिकार कर रहे हैं और गौरिया को खा रहे हैं। इसलिए भारत से चिड़ियों की गौरिया प्रजाति गायब हो रही हैं।
वायरल पोस्ट के आर्काइव वर्ज़न को यहां, यहां और यहां देखा जा सकता है।
देखा जा सकता है कि इस दावे को ट्विटर पर अलग-अलग यूज़र्स द्वारा शेयर किया जा रहा है।
गौरिया शिकार की वायरल हो रही वीडियो की सत्यता जानने के लिए हमने पड़ताल शुरु की। InVID की मदद से मिले कीफ्रेम्स को Google Reverse Image Search की मदद से खंगालने पर हमें कुछ परिणाम मिले।
पड़ताल के दौरान हमें ifilo.net नामक वेबसाइट पर अपलोड की गई एक वीडियो मिली। लेकिन हम वीडियो के कैप्शन में लिखी गई भाषा को समझने में असमर्थ रहे।
फेसबुक पर हमें 15 नवंबर, 2020 को Baloch Hunters नामक पेज पर अपलोड की गई वीडियो मिली। इसे शेयर करते हुए कैप्शन में बताया गया है कि यह वीडियो “Sparrow catching” यानि गौरेया पकड़ने के दौरान की है।
Google Keywords Search की मदद से खोजने पर हमें 19 नवंबर, 2020 को Telexiran.com, yjc.ir, Saed News, tnews.ir द्वारा प्रकाशित की गई मीडिया रिपोर्ट्स मिली। इसके मुताबिक अफगानिस्तान में शिकारियों का एक समूह पक्षियों के बड़े झुंड का शिकार कर रहा है।
अधिक खोजने पर हमें YouTube पर Malady नामक चैनल पर 17 नवंबर, 2020 को अपलोड की गई वीडियो मिली। यहां पर इस वीडियो को अफगानिस्तान का बताया गया है।
पड़ताल जारी रखते हुए हमें YouTube पर Salahuddin Sattari नामक चैनल पर 18 जून, 2020 को अपलोड की गई एक और वीडियो मिली। इस वीडियो के मुताबिक बड़ी संख्या में लोग वर्सेज (Warsaj) में गौरेया का शिकार कर रहे हैं।
अब हमने Google Map पर वर्सेज (Warsaj) नामक जगह को खोजा। हमने पाया कि वर्सेज अफगानिस्तान का एक जिला है।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रही वीडियो का बारीकी से अध्ययन करने पर हमने पाया कि गौरेया शिकार की यह वीडियो अफगानिस्तान की है। लोगों को भ्रमित करने के लिए इसे पाकिस्तान का बताकर शेयर किया जा रहा है।
Tnews.ir https://tnews.ir/news/b2cf180487579.html?refc=25
Saed News https://saednews.com/fa/post/film-shkar-bi-rhmane-dsthhaye-bzrg-gnjshk-dar-afghanstan
Facebook https://www.facebook.com/109408270708390/videos/383160183027665
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in