Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact Check
अमेरिका के वर्जीनिया में ईद की नमाज के दौरान एक हिंदू महिला ने मस्जिद में घुसकर जमकर हंगामा किया।
दावे की सत्यता जानने के लिए हमने ‘हिंदू महिला वर्जीनिया मस्जिद’ कीवर्ड को गूगल सर्च किया। इस प्रक्रिया में हमें कोई प्रमाणिक रिपोर्ट नहीं मिली, जहां वायरल दावे की पुष्टि होती हो।
इसके बाद, हमने ट्विटर पर संबंधित कीवर्ड्स की मदद से सर्च किया, जहां कई यूजर्स ने इस वीडियो को अमेरिका के वर्जिनिया में मौजूद All Dulles Area Muslim Society (Adams) मस्जिद का बताया है।
इसकी सहायता लेते हुए हमने गूगल सर्च किया। हमें Adams मस्जिद के इंस्टाग्राम हैंडल से 22 अप्रैल को किया गया एक पोस्ट मिला। इसमें वायरल वीडियो के संबंध में एक स्पष्टीकरण जारी किया गया है। इसके अनुसार, यह घटना 21 अप्रैल को हुई थी और वीडियो में हंगामा करते नज़र आ रही महिला मुस्लिम समुदाय से है और वह मेंटल हेल्थ से जूझ रही है। Adams मस्जिद के फेसबुक पेज पर भी ये स्पष्टीकरण जारी किया गया था।
मामले की अधिक जानकारी के लिए हमने Adams मस्जिद से संपर्क किया है। उनका जवाब आने के बाद इस लेख को अपडेट किया जाएगा।
Our Sources
Instagram post, April 21, 2023
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in