Claim
उत्तर प्रदेश के गैंगेस्टर विकास दुबे का एनकाउंटर करने के बाद यूपी पुलिस डांस कर जश्न मना रही हैं।
जानिए वायरल दावा
सोशल मीडिया पर पुलिसकर्मियों का एक वीडियो शेयर किया जा रहा है। वीडियो में पुलिसकर्मियों को एक हिंदी गाने पर डांस करते हुए देखा जा सकता है। वीडियो शेयर करने वाले यूज़र का दावा है कि विकास दुबे का एनकाउंटर करने के बाद पुलिस टीम जश्न मना रही है।
फेसबुक पर अपलोड वीडियो को इस लिंक में देखें।
फैक्ट चेक
कानपुर के चर्चित पुलिस हत्याकांड का मुख्य आरोपी विकास दुबे जब से एनकाउंटर में मारा गया है सोशल मीडिया में उससे सम्बंधित कई दावे तेजी से वायरल हो रहे हैं। इसी बीच जश्न मानते कुछ पुलिसकर्मियों का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल है।
हमें वायरल वीडियो देखने में कुछ पुराना लगा क्योंकि विकास दुबे का एनकाउंटर अभी हाल ही में हुआ है। लेकिन वायरल वीडियो में जवानों ने फुल हाथ वाली कमीज पहनी हुई है साथ ही एक पुलिसकर्मी ने जैकेट भी पहनी हुई है। जो अक्सर पुलिस कर्मी सर्दियों में पहनते हैं।
वायरल वीडियो का सच जानने के लिए हमने अपनी पड़ताल शुरू की। इस दौरान हमने वीडियो की पड़ताल के लिए सबसे पहले वीडियो को कुछ कीफ्रेम्स में तोड़कर गूगल पर खोजने का प्रयास किया। लेकिन हमें गूगल पर कोई उचित परिणाम नहीं मिला।
वीडियो की सटीक जानकारी प्राप्त करने के लिए अब हमने वीडियो को कुछ कीवर्ड्स की मदद से भी खोजा। इस दौरान हमें उत्तर प्रदेश पुलिस के नाचने का एक वीडियो यूट्यूब पर प्राप्त हुआ। लेकिन प्राप्त वीडियो में हमें वायरल वीडियो का कोई दृश्य प्राप्त नहीं हुआ।
यूट्यूब पर प्राप्त वीडियो में जानकारी दी गयी है कि नाचते हुए पुलिसकर्मियों का यह वीडियो उत्तर प्रदेश के जिला हरदोई का है। जहां गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुलिस कर्मी ऐसे नाच रहे हैं।
इसके बाद वायरल हो रहे वीडियो की सही जानकारी प्राप्त करने के लिए हमने वीडियो को दोबारा गौर से देखा इस दौरान हमने पाया कि वीडियो में दिख रहे पुलिस कर्मियों को उत्तर प्रदेश का बताया जा रहा है। लेकिन जब हमने वीडियो पर गौर किया तो पाया कि असल में वीडियो में दिख रहे पुलिस बल के लोग दिल्ली पुलिस के जवान हैं। क्योंकि उनकी वर्दी पर लगे बैच में दिल्ली पुलिस के(DP) वाला लोगो लगा हुआ है।
इसके बाद हमने गूगल पर दिल्ली पुलिस के डांस का वायरल वीडियो, नाम से खोजा। इस दौरान हमें यूट्यूब के अशोक कुमार कटरिया नामक अकॉउंट पर साल 2019 में अपलोड किया गया एक वीडियो मिला। यूट्यूब पर मिला यह वीडियो असल में वायरल क्लिप से मेल खाता है।
हालांकि उपरोक्त प्राप्त वीडियो में उस वायरल वीडियो के जैकेट वाले पुलिस कर्मी को डांस करते हुए नहीं देखा जा सकता है। लेकिन जैकेट वाले व्यक्ति को इस वीडियो में एक कोने पर खड़े हुए देखा जा सकता है।
पड़ताल के दौरान कई टूल्स और कीवर्ड्स का उपयोग करते हुए हमने वायरल तस्वीर तथा उसके साथ पोस्ट हुए दावे का अध्ययन किया और अपनी पड़ताल में हमने पाया कि पुलिस कर्मियों के डांस का यह वायरल वीडियो हाल ही का नहीं बल्कि साल 2019 का है साथ ही वायरल वीडियो में डांस करने वाले कर्मी उत्तर प्रदेश से नहीं बल्कि दिल्ली पुलिस से हैं।
Tools Used
- Google Search
- Reverse Image Search
- Youtube Search
Result: Misleading
(किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in)