Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact Check
बिहार के मुंगेर में दुर्गा विसर्जन के दौरान 26 अक्टूबर को पुलिस और जनता के बीच झड़प हो गई थी। इस झड़प में पुलिस की तरफ से लाठीचार्ज के बाद हुई फायरिंग में अनुराग नाम के युवक की मौत हो गई। अब सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि जवान बेटे के जाने का बोझ मां झेल नहीं पाई और अनुराग की मां की हार्ट-अटैक के कारण मौत हो गई है।
वायरल पोस्ट के आर्काइव वर्ज़न को यहां, यहां और यहां देखा जा सकता है।
इस दावे को ट्विटर पर अलग-अलग यूज़र्स द्वारा शेयर किया जा रहा है।
फेसबुक पर भी कई यूज़र्स द्वारा शेयर किया जा रहा है।
अनुराग की मां की मृत्यु को लेकर किए जा रहे दावे की सत्यता जानने के लिए हमने पड़ताल को शुरु किया। Google Keywords Search की मदद से खंगालने पर हमें वायरल दावे से संबंधित कोई मीडिया रिपोर्ट नहीं मिली।
Zee News द्वारा प्रकाशित की गई मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस मामले में जान गंवाने वाले अनुराग का परिवार इंसाफ की गुहार लगा रहा है। मां प्रशासन से पूछ रही है कि उसके बेटे ने कौन सा अपराध किया था? बहनें पूछ रही हैं कि आखिर भाई को गोली क्यों मारी?
पड़ताल के दौरान हमें Falana Dikhana नामक ट्विटर हैंडल से किया गया एक ट्वीट मिला। इस ट्वीट में बताया गया है कि सोशल मीडिया पर अफवाह उड़ाई जा रही है कि मुंगेर पुलिस फायरिंग से मारे गए अनुराग की माता जी की हार्ट अटैक से मौत हो गई है।
इस ट्वीट के आर्काइव वर्ज़न को यहां देखा जा सकता है।
वायरल दावे की तह तक जाने के लिए हमने मुंगेर पुलिस से संपर्क किया। बातचीत में उन्होंने हमें बताया कि सोशल मीडिया पर अफ़वाह फैलाई जा रही है। अनुराग की माता जी स्वस्थ और जीवित हैं।
नवभारत टाइम्स द्वारा प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक मुंगेर गोलीकांड होने के बाद गुस्साए लोगों ने गांड़ियां फूंकी और और एसडीएम कार्यालय और एसडीओ आवास पर जमकर तोड़फोड़ की। इस मामले में डीएम और एसपी दोनों को हटा दिया गया है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे दावे का बारीकी से अध्ययन करने पर हमने पाया कि अनुराग की मां की मृत्यु को लेकर किया जा रहा दावा फर्ज़ी है। दरअसल मुंगेर पुलिस की फायरिंग में जान गंवाने वाले अनुराग की मां पूरी तरह से स्वस्थ हैं और अपने बेटे के लिए इंसाफ की लड़ाई लड़ रही है।
Twitter: https://twitter.com/FDikhana/status/1321729784385171456
Phone Verification
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in