Claim
ब्राह्मणों ने जलाया “भाजपा” का झंडा..जय जय परशुराम
जानिए वायरल दावा
ट्विटर पर कांग्रेस समर्थक आचार्य प्रमोद द्वारा एक तस्वीर शेयर की गयी है। तस्वीर में कुछ लोगों की भीड़ को भाजपा का झंडा जलाते हुए देखा जा सकता है। आचार्य के हैंडल द्वारा दावा किया गया है कि तस्वीर में भाजपा का झंडा जलाते हुए दिख रही लोगों की भीड़ हिन्दू धर्म के ब्राह्मण समाज की है। जो इस वक्त भाजपा से नाराज़ चल रही है।
ट्वीट का आर्काइव लिंक यहाँ देखें
फैक्ट चेक
यूपी पुलिस द्वारा बहुचर्चित गैंगेस्टर विकास दुबे का एनकाउंटर किए जाने के बाद सूबे में ब्राह्मणों को लेकर सोशल मीडिया में कई तरह के दावे किये जा रहे हैं। इसी कड़ी में ट्विटर पर एक तस्वीर शेयर कर कथित रूप से ब्राह्मणों द्वारा बीजेपी का झंडा जलाये जाने की बात की गई है।
वायरल तस्वीर हमें देखने में कुछ वर्ष पुरानी लगी तथा उसके साथ किया जा रहा दावा भी भ्रामक लगा। इसलिए तस्वीर और उसके साथ वायरल हो रहे दावे का सच जानने के लिए हमने अपनी पड़ताल आरम्भ की। पड़ताल के दौरान हमने वायरल तस्वीर को सबसे पहले रिवर्स इमेज टूल के माध्यम से गूगल पर खोजा। लेकिन गूगल पर मिले परिणामों से हमें तस्वीर की कोई जानकारी नहीं मिली।
वायरल तस्वीर की कोई जानकारी ना मिलने पर हमने एक बार आचार्य द्वारा किये गए ट्वीट को दोबारा देखा। इस दौरान हमें तस्वीर के नीचें एक और ट्वीट मिला। जहां इस बात की जानकारी दी गयी है कि तस्वीर कुछ वर्ष पुरानी है तथा तस्वीर में भाजपा का झंडा जलाने वाले लोग राजस्थान की कोटपूतली विधान सभा सीट से चुनाव के लिए पार्टी का टिकट न मिलने पर नाराज प्रत्याशी हंसराज के समर्थक हैं।
उपरोक्त मिली जानकारी के बाद हमने गूगल पर कुछ संबंधित कीवर्ड्स से खोजना शुरू किया। खोज के दौरान हमें यूट्यूब पर साल 2018 को पोस्ट हुआ एक वीडियो मिला। जहां हमें वायरल तस्वीर मिली।
इस दौरान वीडियो के शीर्षक में यह जानकारी दी जा रही है कि भाजपा प्रत्याशी हंसराज पटेल का टिकट काटने पर पटेल के समर्थकों ने भाजपा से बागी होकर पार्टी का झंडा जलाया।
इसके साथ हमें इंदौरी टाइम्स नामक यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो मिला। जहां वायरल तस्वीर वाली घटना दिखाई जा रही हैं। उक्त वीडियो को यूट्यूब पर 21 नंबर साल 2018 में अपलोड किया गया था।
पड़ताल के दौरान कई टूल्स और कीवर्ड्स का उपयोग करते हुए हमने वायरल तस्वीर तथा उसके साथ पोस्ट हुए दावे का अध्ययन किया और अपनी पड़ताल में हमने पाया कि कई लोगों की भीड़ द्वारा भाजपा पार्टी का झंडा जलाने वाले लोगों की यह तस्वीर हाल ही की नहीं बल्कि साल 2018 की है साथ ही तस्वीर में झंडा जलाते हुए दिख रहे लोगों का किसी समाज से ताल्लुक नहीं है। लोगों की भीड़ राजस्थान के कोटपूतली सीट के प्रत्याशी हंसराज पटेल के समर्थक हैं। जो पार्टी द्वारा चुनाव में उनके उम्मीदवार को टिकट न देने पर नाराज़ हैं।
Tools Used
- Google Search
- Reverse Image Search
Result: False
(किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: [email protected])