Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact Check
वक्फ बिल पास होने के बाद सांसदों के साथ बैठकर ठहाके लगाते असदुद्दीन ओवैसी का वीडियो.
यह वीडियो वक्फ संशोधन बिल पास होने के पहले का है.
बीते 5 अप्रैल, 2025 को देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने वक्फ संशोधन विधेयक को अपनी मंजूरी दे दी. इसके साथ ही वक्फ संशोधन बिल अब कानून बन गया है. इस कानून को लागू करने की तारीख को लेकर केंद्र सरकार अलग से एक नोटिफिकेशन जारी करेगी. इससे पहले यह बिल 2 अप्रैल को लोकसभा और 3 अप्रैल को राज्यसभा में 12-12 घंटे की चर्चा के बाद पास हुआ था. दैनिक भास्कर की एक रिपोर्ट के मुताबिक, नए कानून को लेकर सुप्रीम कोर्ट में अब तक छह याचिकाएं दाखिल हो चुकी हैं। वहीं, ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने 11 अप्रैल से पूरे देश में विरोध प्रदर्शन करने की घोषणा की है.
वक्फ संशोधन विधेयक के संदर्भ से जोड़कर सोशल मीडिया X (एक्स) और फेसबुक पर 30 सेकेंड का एक वीडियो वायरल है. वीडियो में एक गोल मेज़ के चारों तरफ बैठे कई सांसद दिख रहे हैं, जिसमें जगदम्बिका पाल, निशिकांत दुबे और असदुद्दीन ओवैसी आदि शामिल हैं। इस वीडियो में किसी बात पर सभी सांसद ठहाके लगाते दिख रहे हैं. दावा है कि वक्फ संशोधन बिल पास होने के बाद असदुद्दीन ओवैसी खुशी मना रहे हैं.
पोस्ट के कैप्शन में लिखा गया है, “खुलासे वाला वीडियो : वक्फ संशोधन बिल पास होने के बाद सत्तापक्ष, विपक्ष, एवं जमात के बड़े लोग बड़े ओवैसी जी हंस-हंस कर महफ़िल का आनंद ले रहे हैं! पर इनके वोटर किसके लिए इतना बौखलाए हुए आक्रोशित और आवेशित है? ये माल काट रहे हैं, तुम कटो मरो!”

वक्फ संशोधन बिल पास होने के बाद असदुद्दीन ओवैसी के खुशी मनाने के दावे से वायरल वीडियो की पड़ताल के लिए, हमने एक कीफ्रेम को गूगल लेंस की मदद से सर्च किया. इस दौरान हमें 29 जनवरी, 2025 को प्रभात खबर द्वारा प्रकाशित एक रिपोर्ट मिली. इस रिपोर्ट में वायरल वीडियो से मिलती-जुलती तस्वीर मौजूद है.

प्रभात खबर की रिपोर्ट के अनुसार, बैठक की यह तस्वीर जनवरी 2025 की है, जब वक्फ संशोधन विधेयक के मुद्दे पर गठित संसद की संयुक्त समिति ने, वक्फ संशोधन विधेयक की रिपोर्ट और प्रस्तावित कानून के संशोधित संस्करण को 15-11 की बहुमत से पारित कर दिया था.
खोजने पर हमें 29 जनवरी, 2025 को अमर उजाला द्वारा प्रकाशित एक रिपोर्ट मिली. इस रिपोर्ट में भी यह जानकारी दी गई है कि, “जेपीसी ने वक्फ विधेयक की मसौदा रिपोर्ट और संशोधित विधेयक को स्वीकार कर लिया गया है.” इस रिपोर्ट में भी वायरल क्लिप से मिलता दृश्य फीचर इमेज के रूप में मौजूद है. इससे इतना तो स्पष्ट हो गया कि वायरल वीडियो पुराना है.
पढ़ें… क्या तेलंगाना में जंगलों को काटने पहुँची JCB पर हाथी ने किया हमला?
वीडियो के बारे में अधिक जानकारी के लिए इंटरनेट पर ‘JPC Adopts Draft Report On Waqf Bill’ कीवर्ड सर्च किया. इस दौरान हमें ‘The Indian Express’ के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर 29 जनवरी, 2025 को अपलोड किया गया एक वीडियो मिला. 5 मिनट 6 सेकेंड के इस वीडियो में 15 से 30 सकेंड के बीच वायरल वीडियो क्लिप को देखा जा सकता है. द इंडियन एक्सप्रेस के इस वीडियो का डिस्क्रिप्शन अंग्रेजी में लिखा गया है, जिसका हिंदी अनुवाद है, “वक्फ संशोधन विधेयक पर गठित संयुक्त संसदीय समिति ने विपक्षी सदस्यों की कड़ी आपत्तियों के बावजूद मसौदा रिपोर्ट को स्वीकार कर लिया. 655 पेज़ की यह रिपोर्ट देर रात सांसदों को सौंपी गई थी और अगले दिन शाम 4 बजे तक इस पर असहमति नोट प्रस्तुत करने की समय सीमा तय की गई थी.“
इस तरह हमारी पड़ताल में यह स्पष्ट है कि सांसदों के साथ बैठकर ठहाके लगाते असदुद्दीन ओवैसी का यह वीडियो, वक्फ संशोधन बिल पास होने के बाद का नहीं है.
Sources
Media Report by Prabhat Khabar
Media Report by Amar Ujala
YouTube Video by The Indian Express