Fact Check
बीयर पीते ‘कांग्रेसी’ की ये फोटो सालों पुरानी है, भारत जोड़ो यात्रा का बताकर हो रही है शेयर
Claim
कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा के मद्देनजर सोशल मीडिया पर एक तस्वीर काफी वायरल हो रही है. तस्वीर में कांग्रेस का गमछा डाले एक व्यक्ति बोतल से बीयर पीता नजर आ रहा है. इस फोटो को भारत जोड़ो यात्रा में शामिल कांग्रेस कार्यकर्ता का बताया जा रहा है. तंज कसते हुए तस्वीर के साथ लोग लिख रहे हैं कि एक कांग्रेसी भारत जोड़ो यात्रा के बाद अपनी थकान मिटा रहा है.

Fact Check/Verification
गूगल रिवर्स सर्च करने पर हमें यह फोटो कई सोशल मीडिया अकाउंट्स पर मिली. इस तस्वीर को साल 2018 और 2019 में भी कई लोग फेसबुक पर पोस्ट कर चुके हैं. कुछ कीवर्ड्स और गूगल रिवर्स सर्च की मदद से पता चला कि ये तस्वीर साल 2014 में भी फेसबुक पर शेयर की गई थी.

यहां बता दें कि कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा 7 सितंबर को कन्याकुमारी से शुरू हुई थी. लेकिन यह तस्वीर कई साल पहले से इंटरनेट पर मौजूद है. यानी कि तस्वीर का भारत जोड़ो यात्रा से कोई संबंध नहीं है.
हालांकि, हम यहां इस बात की पुष्टि नहीं कर सकते कि यह तस्वीर कहां की है और इसमें दिख रहा व्यक्ति कौन है. लेकिन यह बात स्पष्ट है कि तस्वीर कम से कम आठ साल पुरानी है, जिसे अभी भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है.
Result: Missing Context
यदि आपको यह फैक्ट चेक पसंद आया है और आप इस तरह के और फैक्ट चेक पढ़ना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें।
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in