Claim
बच्चा चोरी करने वाले बुर्का पहनकर आ रहे हैं.
Fact
यह क्लिप एक स्क्रिप्टेड वीडियो से ली गई है, जिसका उद्देश्य समाज में बच्चा चोरी की घटनाओं को लेकर जागरूकता फैलाना है.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर यह दावा किया जा रहा है कि बच्चा चोर बुर्का पहनकर आता है.

सोशल मीडिया पर आए दिन तमाम ऐसे वीडियो वायरल होते रहते हैं, जिन्हे यूं तो समाज में जागरूकता फैलाने के लिए बनाया जाता है, लेकिन सोशल मीडिया यूजर्स इन्हें सच्ची घटना समझ बैठते हैं. यद्यपि, इनमे से अधिकांश वीडियो के अंत में वीडियो के स्क्रिप्टेड होने की जानकारी दी गई होती है. Newschecker द्वारा पूर्व में ऐसे कई स्क्रिप्टेड वीडियो की पड़ताल की गई है, जिनमें कोई डिस्क्लेमर मौजूद नहीं होता है. कुछ मामलों में ये भी देखा गया है कि डिस्क्लेमर के टेक्स्ट का आकार या इनके दिखने की अवधि इतनी छोटी होती है कि यूजर्स के लिए ये जान पाना काफी कठिन हो जाता है कि ये वीडियो मनोरंजन के लिए बनाये गए हैं या इनमें किसी असल घटना का जिक्र है.
इसी क्रम में सोशल मीडिया यूजर्स एक वीडियो शेयर कर यह दावा कर रहे हैं कि बच्चा चोर बुर्का पहनकर आता है.
Fact Check/Verification
बच्चा चोर के बुर्का पहन कर आने के नाम पर शेयर की जा रही इस क्लिप की पड़ताल के लिए हमने इसके एक की-फ्रेम को गूगल पर ढूंढा. इस प्रक्रिया में हमें यह जानकारी मिली कि यही क्लिप ‘Ankur Jatuskaran’ नामक एक कंटेंट क्रिएटर के चैनल द्वारा भी शेयर की गई है. बता दें कि उक्त यूट्यूब चैनल पर मौजूद लगभग सारे वीडियोज स्क्रिप्टेड हैं.

‘Ankur Jatuskaran Vlog’ नामक चैनल द्वारा 5 मार्च, 2023 को प्रकाशित इस क्लिप में वायरल वीडियो से मिलते-जुलते दृश्य मौजूद हैं. बता दें कि चैनल के डिस्क्रिप्शन आदि जानकारियों से इस बात की पुष्टि होती है कि उक्त कंटेंट क्रिएटर इस तरह के स्क्रिप्टेड वीडियोज बनाते हैं.
उपरोक्त जानकारी की सहायता से हमने ‘Ankur Jatuskaran Vlog’ कीवर्ड्स को गूगल पर ढूंढा. इस प्रक्रिया में हमें ‘Ankur Jatuskaran’ नामक कंटेंट क्रिएटर के अन्य सोशल मीडिया पेजों के बारे में जानकारी मिली.

‘Ankur Jatuskaran’ के फेसबुक पेज को खंगालने पर हमें 25 फरवरी, 2023 को प्रकाशित एक वीडियो प्राप्त हुआ, जो वायरल क्लिप का ही एक बड़ा हिस्सा है. गौरतलब है कि पेज द्वारा प्रकाशित 7 मिनट 45 सेकंड के इस वीडियो के अंत में डिस्क्लेमर डालकर यह जानकारी दी गई है कि यह वीडियो पूर्णतया काल्पनिक है तथा इसे मनोरंजन के उद्देश्य से बनाया गया है.

उपरोक्त फेसबुक वीडियो के ज़ूम्ड वर्जन में डिस्क्लेमर में लिखा टेक्स्ट स्पष्ट देखा जा सकता है.

Conclusion
इस प्रकार हमारी पड़ताल में यह बात साफ हो जाती है कि बच्चा चोर के बुर्का पहनकर आने के नाम पर शेयर किया जा रहा यह दावा भ्रामक है. असल में वायरल क्लिप एक स्क्रिप्टेड वीडियो से ली गई है, जिसके अंत में प्रकाशक ने डिस्क्लेमर डालकर इसके काल्पनिक होने की जानकारी दी है.
Result: False
Our Sources
YouTube video published by Ankur Jatuskaran Vlog on 5 March, 2023
Facebook video published by Ankur-Ankit Jatuskarn and Ankur Jatuskaran on 25 February, 2023
Newschecker analysis
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in