Claim
सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर दावा किया गया कि बच्चा चोरी करने वाले दो युवकों को भीड़ ने पकड़ लिया.
Fact
बच्चा चोरी करने वाले दो युवकों को भीड़ द्वारा पकड़ लिए जाने के नाम पर शेयर किए जा रहे इस पोस्ट के माध्यम से हमें यह जानकारी मिली कि यह वीडियो Social Message नामक फेसबुक पेज पर अपलोड किया गया है.

कुछ कीवर्ड्स की सहायता से सर्च करने पर हमें यह जानकारी मिली कि Social Message नामक उक्त पेज ने या तो यह पोस्ट डिलीट कर दिया है या इसकी प्राइवेसी बदल दी है. हालांकि, हमें पेज द्वारा आयोजित एक इवेंट में वायरल वीडियो का एक दृश्य तथा इससे संबंधित इवेंट डिस्क्रिप्शन प्राप्त हुआ. बता दें कि Social Message जागरूकता फैलाने तथा मनोरंजन के उद्देश्य से ऐसे ही स्क्रिप्टेड वीडियो बनाता रहता है.

“बच्चों को पकड़ने वाले गैंग को पब्लिक ने पकड़ा… बच्चों को ले जा रहे थे बेचने” कीवर्ड्स को यूट्यूब पर ढूंढने पर हमें हाल ही में प्रकाशित एक वीडियो प्राप्त हुआ. बता दें कि उक्त वीडियो में 12 सेकंड पर यह जानकारी दी गई है कि यह एक स्क्रिप्टेड वीडियो है तथा इसका सच से कोई लेना-देना नहीं है. उक्त वीडियो के साथ शेयर किया गया डिस्क्लेमर कुछ इस प्रकार है, “This video is a complete fiction all the events in the video are scripted and made for awareness purpose only this does not promote any kind of activity or defame any kind of rituals Any similarity to actual persons, living or dead, or actual events is purely coincidental.”

इस प्रकार हमारी पड़ताल में यह बात साफ हो जाती है कि बच्चा चोरी करने वाले दो युवकों को भीड़ द्वारा पकड़ लिए जाने के नाम पर शेयर किया जा रहा यह दावा भ्रामक है. असल में वायरल वीडियो को जागरूकता तथा मनोरंजन के लिए बनाया गया है तथा इसका सच्चाई से कोई लेना-देना नहीं है.
Result: Missing Context
यदि आपको यह फैक्ट चेक पसंद आया है और आप इस तरह के और फैक्ट चेक पढ़ना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें।
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in