Friday, December 19, 2025

Fact Check

बच्चा चोरी के नाम पर वायरल हो रहे स्क्रिप्टेड वीडियो को सच मान बैठे लोग

Written By Saurabh Pandey
Sep 13, 2022
banner_image

Claim

सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर दावा किया गया कि बच्चा चोरी करने वाले दो युवकों को भीड़ ने पकड़ लिया.

Fact

बच्चा चोरी करने वाले दो युवकों को भीड़ द्वारा पकड़ लिए जाने के नाम पर शेयर किए जा रहे इस पोस्ट के माध्यम से हमें यह जानकारी मिली कि यह वीडियो Social Message नामक फेसबुक पेज पर अपलोड किया गया है.

बच्चा चोरी कर रहे दो युवकों को भीड़ ने पकड़ लिया.
वायरल फेसबुक पोस्ट

कुछ कीवर्ड्स की सहायता से सर्च करने पर हमें यह जानकारी मिली कि Social Message नामक उक्त पेज ने या तो यह पोस्ट डिलीट कर दिया है या इसकी प्राइवेसी बदल दी है. हालांकि, हमें पेज द्वारा आयोजित एक इवेंट में वायरल वीडियो का एक दृश्य तथा इससे संबंधित इवेंट डिस्क्रिप्शन प्राप्त हुआ. बता दें कि Social Message जागरूकता फैलाने तथा मनोरंजन के उद्देश्य से ऐसे ही स्क्रिप्टेड वीडियो बनाता रहता है.

Social Message द्वारा आयोजित इवेंट

“बच्चों को पकड़ने वाले गैंग को पब्लिक ने पकड़ा… बच्चों को ले जा रहे थे बेचने” कीवर्ड्स को यूट्यूब पर ढूंढने पर हमें हाल ही में प्रकाशित एक वीडियो प्राप्त हुआ. बता दें कि उक्त वीडियो में 12 सेकंड पर यह जानकारी दी गई है कि यह एक स्क्रिप्टेड वीडियो है तथा इसका सच से कोई लेना-देना नहीं है. उक्त वीडियो के साथ शेयर किया गया डिस्क्लेमर कुछ इस प्रकार है, “This video is a complete fiction all the events in the video are scripted and made for awareness purpose only this does not promote any kind of activity or defame any kind of rituals Any similarity to actual persons, living or dead, or actual events is purely coincidental.”

इस प्रकार हमारी पड़ताल में यह बात साफ हो जाती है कि बच्चा चोरी करने वाले दो युवकों को भीड़ द्वारा पकड़ लिए जाने के नाम पर शेयर किया जा रहा यह दावा भ्रामक है. असल में वायरल वीडियो को जागरूकता तथा मनोरंजन के लिए बनाया गया है तथा इसका सच्चाई से कोई लेना-देना नहीं है.

Result: Missing Context

Our Sources

Facebook event by Social Message page
YouTube video

यदि आपको यह फैक्ट चेक पसंद आया है और आप इस तरह के और फैक्ट चेक पढ़ना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें।

किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in

image
यदि आप किसी दावे का सच जानना चाहते हैं, किसी तरह की प्रतिक्रिया देना चाहते हैं या हमारे किसी फैक्ट चेक को लेकर शिकायत दर्ज करना चाहते हैं, तो हमें +91-9999499044 पर व्हाट्सएप या checkthis@newschecker.in​. पर ईमेल करें. आप हमारे Contact Us पेज पर जाकर वहाँ मौजूद फॉर्म भी भर सकते हैं.
Newchecker footer logo
ifcn
fcp
fcn
fl
About Us

Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check

Contact Us: checkthis@newschecker.in

20,641

Fact checks done

FOLLOW US
imageimageimageimageimageimageimage