Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact Check
कांग्रेस ने हिंदू पूजा सामग्री पर जीएसटी छूट का विरोध किया.
यह वीडियो आधा-अधूरा है जिसे संदर्भ से हटाकर भ्रामक दावे के साथ शेयर किया गया है. कांग्रेस प्रवक्ता ने पूजा सामग्री पर जीएसटी में छूट का विरोध नहीं किया.
कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. दावा किया जा रहा है कि कांग्रेस हिंदू पूजा सामग्री पर जीएसटी छूट का विरोध कर रही है. इसे लेकर सोशल मीडिया यूज़र्स कांग्रेस की आलोचना कर रहे हैं और दावा कर रहे हैं कि यदि आने वाले चुनाव में कांग्रेस की सरकार बनी तो वे पूजा में इस्तेमाल होने वाली सामग्री पर जीएसटी लगा देंगे. साथ ही, यूज़र्स कांग्रेस को सनातन विरोधी बताते हुए उसे वोट न देने की अपील भी कर रहे हैं.
58 सेकंड की वायरल क्लिप में सुप्रिया श्रीनेत रुद्राक्ष, तुलसी, कलावा, चंदन टीका और साधु-संतों द्वारा पहनी जाने वाली खड़ाऊं जैसी वस्तुओं पर जीएसटी न होने का ज़िक्र करती दिख रही हैं.
हालांकि, हमारी जांच में सामने आया कि 2023 की प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने पूजा सामग्री पर जीएसटी में छूट का विरोध नहीं किया था, बल्कि उन्होंने नॉन-जीएसटी पूजा वस्तुओं का हवाला देते हुए सरकार द्वारा गंगाजल पर 18 प्रतिशत जीएसटी लगाने का विरोध किया था.
फ़ेसबुक पर एक यूज़र ने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, “इस कांग्रेसी प्रवक्ता को आपत्ति है कि इन चीजों पर GST क्यों नहीं है? कितनी चिढ है इन्हे हिंदुओ से सनातन विरोधी मानसिकता की पोल खोलती कांग्रेसी प्रवक्ता को सुनिये….हिंदू विरोधी खांग्रेस. दोगले जयचंद हिन्दुओ अगले चुनाव मे खान्ग्रेस की सरकार बनवा दो फिर ये इन सारी पूजा सामग्री पर GST लगवा देंगे आपकी आत्मा तृप्त हो जाएगी.” पोस्ट का आर्काइव वर्ज़न यहां देखें. ऐसे ही दावों वाले अन्य पोस्ट यहां, यहां और यहां देखें.

कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत के वीडियो की जांच करने के लिए हमने संबंधित कीवर्ड्स से सर्च किया, तो हमें कांग्रेस के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर 17 अक्टूबर, 2023 को अपलोड किया गया वीडियो मिला. इस वीडियो का शीर्षक था: “कांग्रेस ने किया प्रहार, पलट गई मोदी सरकार। गंगाजल पर पहले GST लगाया फिर हटाया.”
करीब 10 मिनट लंबे इस प्रेस कॉन्फ्रेंस का पूरा वीडियो देखने पर पता चलता है कि सुप्रिया श्रीनेत पूजन सामग्री पर जीएसटी छूट का विरोध नहीं कर रही थीं, बल्कि वो गंगाजल पर जीएसटी लगाए जाने का विरोध कर रही थीं. दरअसल, कांग्रेस ने गंगाजल पर कथित तौर पर जीएसटी लगाए जाने के ख़िलाफ़ यह प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की थी.
क़रीब तीन मिनट की समयावधि पर श्रीनेत इंडिया पोस्ट के एक एक्स पोस्ट का प्रिंटआउट दिखाते हुए कहती हैं, “ये इंडिया पोस्ट की एक ट्वीट है 18 अगस्त की, साफतौर से कह रहे हैं कि 30 + 18% जीएसटी पर आपको 250 मिलीलीटर की गंगा जल की बोतल मिलेगी.”
इसके बाद वह इंडिया पोस्ट का पे ऑर्डर दिखाती हैं और कहती हैं, “जिस दिन हमारे अध्यक्ष ने ये मामला उठाया और भाजपा के लोगों ने बिना पलक झपकाए झूठ बोला. उस दिन का इंडिया पोस्ट का ये पे ऑर्डर है, साफतौर पर अंकित है कि 30 रुपए की ये बोतल है और 18% जीएसटी.”
उन्होंने कहा कि जब कांग्रेस ने यह मुद्दा उठाया तो सरकार ने इंडिया पोस्ट के बिलों से 18 प्रतिशत जीएसटी हटा दिया. श्रीनेत ने 12 अक्टूबर के एक आदेश का भी ज़िक्र किया, जिसमें कहा गया था कि 8 अगस्त और 3 अक्टूबर के आदेश वापस माने जाएं और गंगाजल पर जीएसटी न लगाया जाए. उन्होंने इस बात पर ज़ोर दिया कि इसका मतलब है कि पहले गंगाजल पर जीएसटी लगाया गया था.
इसके बाद, श्रीनेत ने सेंट्रल बोर्ड ऑफ एक्साइज एंड कस्टम्स (सीबीआईसी) की वेबसाइट का एक स्क्रीनशॉट दिखाया, जिसमें 10 पूजा सामग्रियों का ज़िक्र है जिन पर जीएसटी नहीं लगता.
वीडियो के 6:07 से 7:06 मिनट के बीच वही हिस्सा है, जो फिलहाल वायरल है, जिसमें सुप्रिया श्रीनेत बताती हैं कि किन-किन पूजा सामग्रियों पर जीएसटी नहीं लगता और फिर सवाल करती हैं कि इनमें गंगाजल का ज़िक्र क्यों नहीं है.
कांग्रेस ने हिंदू पूजा सामग्री पर जीएसटी छूट का विरोध किया?
पूरी प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहीं भी पूजा सामग्री को जीएसटी से छूट दिए जाने का विरोध नहीं किया. बल्कि, उन्होंने गंगाजल को जीएसटी में छूट न देने पर सरकार की आलोचना की और बीजेपी पर आरोप लगाया कि वह खुद को धर्म का ठेकेदार दिखाकर धार्मिक लोगों के साथ धोखाधड़ी कर रही है.
अक्टूबर 2023 की कई मीडिया रिपोर्ट्स में भी बताया गया था कि कांग्रेस ने गंगाजल पर 18% जीएसटी लगाने को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा. इन रिपोर्ट्स में कहीं भी पूजा सामग्री पर जीएसटी छूट का कांग्रेस द्वारा विरोध किए जाने का ज़िक्र नहीं है. यदि ऐसा होता तो ये उस समय की एक बड़ी सुर्खी बनती. हालांकि, 12 अक्टूबर 2023 की इकोनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट में सीबीआईसी के हवाले से गंगाजल पर जीएसटी लगाए जाने से इनकार किया गया था.
स्पष्ट है कि 2023 की प्रेस कॉन्फ्रेंस में सुप्रिया श्रीनेत की पूरी बात का संदर्भ हटाकर आधा-अधूरा वीडियो शेयर कर भ्रम फैलाया जा रहा है.
Sources
Congress YouTube Video, October 17, 2023
The Hindu report, October 13, 2023
Economics Times report, October 12, 2023
Runjay Kumar
November 7, 2025
Runjay Kumar
October 28, 2025
JP Tripathi
September 1, 2025