Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact Check
सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर कर यह दावा किया गया कि किसानों के मुद्दे पर सचिन तेंदुलकर, कपिल देव और सुनील गावस्कर जैसे दिग्गजों ने सरकार को अवार्ड वापस करने की धमकी दी है.

सोशल मीडिया पर किसान आंदोलन के समर्थन में कई बड़े नाम जुड़ चुके हैं. इन बड़े नामों में लगभग सभी विपक्षी पार्टियों के नेता तो शामिल हैं ही इसके साथ ही कई अभिनेता, खिलाड़ी एवं गायक भी मौजूदा प्रदर्शन को अपना समर्थन दे चुके हैं. कुछ खिलाड़ियों एवं एथलीट्स ने किसानों की मांग को लेकर अपने अवार्ड वापस करने की घोषणा भी कर चुके हैं. इसी क्रम में सोशल मीडिया पर एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है. पूर्व भारतीय क्रिकेटर्स सचिन तेंदुलकर, कपिल देव एवं सुनील गावस्कर की तस्वीर के साथ यह दावा किया गया है कि “किसानों के मुद्दे पर सचिन तेंदुलकर, कपिल देव और सुनील गावस्कर जैसे दिग्गजों ने दी सरकार को अवार्ड वापस करने की धमकी, अब भक्तों की नजर में ये भी देशद्रोही हो जाएंगे.” वायरल दावे को फेसबुक पर तेजी से शेयर किया जा रहा है. दावे को लेकर किये गए तमाम पोस्ट्स का स्क्रीनशॉट यहां देखा जा सकता है.
इसी तरह के तमाम अन्य दावे यहां देखे जा सकते हैं.
Crowdtangle की सहायता से किये गए एक विश्लेषण के अनुसार अब तक इस तस्वीर को लेकर विभिन्न पेजों तथा फेसबुक ग्रुप्स में कुल 298 पोस्ट किये जा चुके हैं जिन पर कुल 126,079 इंटरेक्शन्स (रिएक्शन, कमेंट तथा शेयर) हैं.
वायरल दावे की पड़ताल के लिए हमने सबसे पहले न्यूज़ एवं मीडिया संस्थानों द्वारा प्रकाशित इस तरह की किसी खबर को ढूंढना शुरू किया। लेकिन कई तरह के कीवर्ड्स का इस्तेमाल करने के बाद भी हमें वायरल तस्वीर से संबंधित कोई भी खबर नहीं मिल पाई.
इसके बाद हमने सचिन तेंदुलकर एवं कपिल देव का ट्विटर प्रोफाइल भी खंगाला, लेकिन वहां भी हमें इस तरह की कोई जानकारी नहीं मिली. गौरतलब है कि सुनील गावस्कर ट्विटर पर सक्रिय नहीं है तथा उनसे संबंधित अधिकतर जानकारियां उनके पुत्र रोहन गावस्कर के प्रोफाइल से शेयर की जाती हैं, इसलिए हमने रोहन गावस्कर का प्रोफाइल खंगाला। लेकिन वहां भी हमें इस तरह की कोई जानकारी नहीं मिली.
इसके बाद हमने सचिन तेंदुलकर का फेसबुक प्रोफाइल भी खंगाला। लेकिन वहां भी हमें इस तरह की कोई जानकारी नहीं मिली. गौरतलब है कि कपिल देव एवं सुनील गावस्कर दोनों ही फेसबुक पर ज्यादा सक्रिय नहीं रहते हैं.
गौरतलब है कि इन तीन महान क्रिकेटर्स द्वारा इतनी बड़ी घोषणा के बाद यह खबर लगभग हर बड़े मीडिया एवं न्यूज़ संस्थान की टॉप हेडलाइन बन गई होती। लेकिन इस विषय को किसी भी मीडिया द्वारा रिपोर्ट नहीं किया गया है जिससे यह साफ़ होता है कि यह खबर पूरी तरह से झूठी है. साथ ही साथ वायरल तस्वीर में जिन तीन खिलाड़ियों के नाम बताये गए हैं वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। लेकिन उनके प्रोफाइल पर इस तरह की कोई खबर ना होना भी वायरल दावे को पूरी तरह से गलत साबित करता है.
Source Contact
Media reports
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें:9999499044 या ई-मेल करें:checkthis@newschecker.in