Authors
सोशल मीडिया पर एक संदेश शेयर कर दावा किया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है, उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव सात चरणों में होंगे।
एक यूजर ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘इस वक़्त की बड़ी ख़बर, उत्तर प्रदेश में सात चरणों में होंगे चुनाव, 4 फरवरी, 8 फरवरी, 11 फरवरी, 15 फरवरी, 19 फरवरी, 23 फरवरी और 28 फरवरी को।’
उपरोक्त ट्वीट के आर्काइव को यहां देखा जा सकता है।
उपरोक्त दावे को फेसबुक पर भी शेयर किया गया है।
उपरोक्त पोस्ट को यहां देखा जा सकता है।
उपरोक्त पोस्ट को यहां देखा जा सकता है।
उपरोक्त पोस्ट को यहां देखा जा सकता है।
उपरोक्त पोस्ट को यहां देखा जा सकता है।
24 दिसम्बर 2021 को Amarujala.com द्वारा प्रकाशित एक लेख के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में 2022 में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और देश में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों को देखते हुए इलाहाबाद हाई कोर्ट के न्यायाधीश शेखर कुमार यादव ने प्रधानमंत्री और चुनाव आयुक्त से अनुरोध किया है कि ‘कोरोना की तीसरी लहर के ख़तरे को देखते हुए चुनावी रैलियों पर रोक लगाई जाए। प्रधानमंत्री चुनाव टालने पर भी विचार करें क्योंकि जान है तो जहान है।’
बतौर लेख, हाई कोर्ट ने कहा कि अगर भीड़ को नहीं रोका तो परिणाम दूसरी लहर से भी ख़तरनाक होंगे। कोर्ट ने कहा कि ‘ग्राम पंचायत चुनाव और पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनाव ने लोगों को काफी संक्रमित किया, जिससे लोग मौत के मुंह में चले गए।’
26 फरवरी 2021 को Tv9hindi.com द्वारा प्रकाशित एक लेख के मुताबिक बंगाल विधानसभा चुनाव 8 चरणों में हुए थे। जिसका विरोध करते हुए ममता बनर्जी ने कहा था कि चुनाव आयोग भजपा के इशारों पर चुनाव को 8 चरणों मे करवा रहा है ताकि भाजपा को ज़्यादा फ़ायदा हो सके।
इसी बीच उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर दावा किया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है, उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव सात चरणों में होंगे।
Fact Check/ Verification
क्या उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है? इस दावे का सच जानने के लिए हमने गूगल पर कुछ कीवर्ड्स का प्रयोग करते हुए खोजना शुरू किया। इस दौरान हमें 15 दिसम्बर 2021 को आजतक द्वारा प्रकाशित एक लेख प्राप्त हुआ। प्राप्त लेख के मुताबिक, 2017 में हुए उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की तर्ज़ पर 2022 में भी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 7-8 चरणों में होंगे, लेकिन इस लेख में कहीं भी चुनाव की तारीखों का जिक्र नहीं किया गया है।
इसके बाद हमने भारत निर्वाचन आयोग की अधिकारिक वेबसाइट को खंगालना शुरू किया। लेकिन वहां पर उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा किये जाने से संबंधित कोई भी हालिया नोटिफिकेशन मौजूद नहीं है।
इसके बाद हमने भारत निर्वाचन आयोग की प्रवक्ता शैफाली शरण के दफ़्तर में संपर्क किया, इस दौरान हमारी बात वहां मौजूद रत्न बहादुर सिंह से हुई। बातचीत के दौरान उन्होंने बताया, “अभी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है, शेयर किया जा रहा दावा गलत है।”
सोशल मीडिया पर वायरल हुए कई अन्य फेक दावों का फैक्ट चेक
Conclusion
इस तरह हमारी पड़ताल में यह साफ़ हो गया कि अभी उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है। शेयर किया जा रहा दावा फेक है।
Result: False
Our Sources
Election Commission Of India Website: https://eci.gov.in/files/category/11-press-releases/
Direct Contact
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in