Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact Check
Claim
दिल्ली के एक मेले में झूला टूटने से दर्दनाक हादसा हो गया है.
Fact
यह दावा भ्रामक है. वायरल वीडियो नव श्री धार्मिक लीला कमेटी द्वारा लाल किला मैदान में आयोजित रामलीला समारोह का है. आयोजकों के अनुसार मेले में ऐसा कोई हादसा नहीं हुआ है.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर यह दावा किया जा रहा है कि दिल्ली के एक मेले में झूला टूटने से दर्दनाक हादसा हो गया है.
हाल ही में दशहरे के अवसर पर देश के अलग-अलग हिस्सों में मेलों के आयोजन हुए थे. आम तौर पर इन मेलों में भारी संख्या में लोग शामिल होते हैं. झूले, सर्कस और मनोरंजन के अन्य साधनों की वजह से ये मेले बच्चों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र होते हैं. कभी-कभार इन मेलों में कोई ऐसी अनहोनी भी घट जाती है, जिससे जान-माल की हानि हो जाती है. कई बार ऐसे आयोजनों में अनहोनी के झूठे दावे भी शेयर किए जाते हैं. इसी क्रम में सोशल मीडिया यूजर्स एक वीडियो शेयर कर यह दावा कर रहे हैं कि दिल्ली के एक मेले में झूला टूटने से दर्दनाक हादसा हो गया है.
दिल्ली के एक मेले में झूला टूटने से दर्दनाक हादसा होने के नाम पर शेयर किए जा रहे इस वीडियो को ध्यान से देखने पर हमने पाया कि यह नव श्री धार्मिक लीला कमेटी द्वारा लाल किला मैदान में आयोजित रामलीला तथा मेले का है.
उपरोक्त जानकारी के आधार पर हमने ‘नव श्री धार्मिक लीला कमेटी द्वारा लाल किला मैदान में आयोजित रामलीला में झूला टूटने से हादसा’, ‘नव श्री धार्मिक लीला कमेटी द्वारा लाल किला मैदान में रामलीला तथा मेले का आयोजन’ जैसे कीवर्ड्स को गूगल पर ढूंढा. इस प्रक्रिया में हमें कई ऐसी मीडिया रिपोर्ट्स प्राप्त हुईं, जिनमें रामलीला समारोह के आयोजन तथा इसमें कई बड़ी हस्तियों के शामिल होने की जानकारी दी गई है. इसके अतिरिक्त, हमें ABP News द्वारा 17 अक्टूबर 2023 को प्रकाशित एक लेख प्राप्त हुआ, जिसमें यह जानकारी दी गई है कि नव श्री धार्मिक रामलीला समिति द्वारा आयोजित रामलीला कार्यक्रम में 16 अक्टूबर 2023 को रात 10 बजकर 40 मिनट पर रोशनी रखने वाली एक संरचना ढह गई, जिससे चार लोग घायल हो गए. लेख में नॉर्थ दिल्ली के डीसीपी मनोज कुमार मीना के हवाले से यह जानकारी भी दी गई है कि हादसे में एक बच्चा घायल हो गया था, जिसकी हालत स्थिर है और वह खतरे से बाहर है तथा अन्य को मामूली चोटें आईं और वे खुद ही घटनास्थल से चले गए थे. गौरतलब है कि इनमे से किसी भी मीडिया रिपोर्ट में झूला टूटने से दर्दनाक हादसा होने की कोई जानकारी नहीं दी गई है.
इसके बाद हमने नव श्री धार्मिक लीला कमेटी की वेबसाइट और फेसबुक पेज को खंगाला. इस प्रक्रिया में हमें रामलीला कार्यक्रम के आयोजकों का फोन नंबर प्राप्त हुआ. Newschecker से बातचीत में आयोजकों ने यह जानकारी दी कि समारोह में झूला टूटने की कोई घटना नहीं हुई है तथा यह दावा गलत है.
गौरतलब है कि वायरल वीडियो में कहीं भी झूला टूटने का कोई दृश्य मौजूद नहीं है.
इस प्रकार हमारी पड़ताल में यह बात साफ हो जाती है कि दिल्ली के एक मेले में झूला टूटने से दर्दनाक हादसा होने के नाम पर शेयर किया जा रहा यह दावा भ्रामक है. असल में वायरल वीडियो नव श्री धार्मिक लीला कमेटी द्वारा लाल किला मैदान में आयोजित रामलीला समारोह का है. आयोजकों के अनुसार मेले में ऐसा कोई हादसा नहीं हुआ है.
Our Sources
Media reports
Newschecker’s conversation with Nav Shri Dharmik Lila Committee
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z