Fact Check
क्या मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने किया अभिनेत्री कंगना रनौत का समर्थन? वायरल हुआ फेक दावा
सोशल मीडिया पर राज ठाकरे नामक हैंडल से किया गया एक ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है जहां उन्होंने कंगना रनौत का बचाव किया है। ट्वीट में राज ठाकरे ने महाराष्ट्र से राज्य सभा सदस्य संजय राउत को भी ललकारा है।
ट्वीट का आर्काइव लिंक यहाँ देखें।
Fact check / Verification
दिवंगत अभिनेता सुशांत राजपूत मामला महाराष्ट्र के राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है। ऐसे में सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या मामले को लगातार आवाज उठाने वाली अभिनेत्री कंगना रनौत भी खूब चर्चा में रही हैं। अभी कुछ दिन पहले कंगना ने अपनी सुरक्षा को लेकर हरियाणा सहित केंद्र सरकार से गुहार लगाते हुए एक ट्वीट किया था। साथ ही उन्होंने यह भी कहा था कि अब फ़िल्मी माफिया से ज्यादा उन्हें मुंबई पुलिस से डर लगता है।

लेख के लिंक को यहाँ देखें।
कंगना के इस ट्वीट पर महाराष्ट्र से राज्य सभा सदस्य संजय राउत ने जवाब देते हुए कहा था कि अगर उन्हें मुंबई पुलिस से डर लगता है तो उन्हें मुंबई वापस नहीं आना चाहिए। इसी पर कंगना ने फिर से ट्वीट करते हुए जवाब दिया था कि वह 9 सितंबर को मुंबई आएंगी अगर किसी में हिम्मत है तो कोई उन्हें रोक ले।
इसी मुद्दे पर मनसे प्रमुख राज ठाकरे के नाम एक ट्वीट किया गया था जो कंगना के पक्ष में था।
राज ठाकरे के नाम से वायरल हो रहा यह ट्वीट देखने में फेक लगा। इस दौरान हमने सबसे पहले यह देखा कि क्या इस अकाउंट में किसी तरह का ब्लू टिक मौजूद है? क्योंकि ट्विटर अक्सर बड़े नेताओं के ट्विटर हैंडल को वेरिफाई करके उन्हें ब्लू टिक दे देता है।

इस दौरान हमने पाया कि इस अकाउंट में किसी भी तरह का कोई वेरिफिकेशन वाला टिक मौजूद नहीं है। साथ ही हमने इस बात पर भी गौर किया कि इस अकाउंट को साल 2020 में ही बनाया गया है।

इसके बाद हमने ट्विटर पर राज ठाकरे का आधिकारिक ट्विटर हैंडल भी खंगालना शुरू किया। इस दौरान हमें उनका आधिकारिक ट्विटर हैंडल मिला। जहां उनके ट्विटर अकाउंट में ब्लू टिक भी मौजूद था साथ ही यह अकाउंट साल 2017 से ही ट्विटर पर मौजूद है।

इसके बाद हमने उनके हैंडल में देखा कि ठाकरे ने आखिरी ट्वीट कब किया था। इस दौरान हमने पाया कि उन्होंने अपना आखिरी ट्वीट 3 सितंबर को किया था, जहां कंगना रनौत का कोई जिक्र नहीं किया गया है।
इसके अलावा हमें timesofindia की वेबसाइट पर छपा एक लेख मिला। जहां यह जानकारी दी गयी है कि मुंबई पुलिस के खिलाफ कंगना के इस ट्वीट के बाद राज ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने कहा है कि अगर किसी को भी मुंबई पुलिस से कोई समस्या हो तो वह अपने गृह राज्य में रह सकता है।

Conclusion
खोज के दौरान मिले तथ्यों से पता चला कि राज ठाकरे के नाम से वायरल हो रहा ट्वीट और ट्विटर अकाउंट फर्जी है। असल में राज ठाकरे ने फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत के समर्थन में कोई ट्वीट नहीं किया। साथ ही कंगना के इस बयान पर राज ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने भी विरोध जताया था।
Result:False
Our Sources
https://twitter.com/RajThackeray
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें:9999499044या ई-मेल करें:checkthis@newschecker.in