शनिवार, दिसम्बर 21, 2024
शनिवार, दिसम्बर 21, 2024

HomeFact Checkमौजूदा किसान आंदोलन से सम्बंधित नहीं है सोशल मीडिया में वायरल हो...

मौजूदा किसान आंदोलन से सम्बंधित नहीं है सोशल मीडिया में वायरल हो रहा यह पोस्टर

ट्विटर पर वैशाली पोद्दार नामक यूजर ने शरजील इमाम की एक तस्वीर ट्वीट की है। इस तस्वीर को किसान आंदोलन से जोड़कर शेयर किया जा रहा है। दावा किया जा रहा है कि किसानों का आंदोलन ‘एमएसपी’ से ‘एफएसआई’ फ्री शरजील इमाम तक लंबा सफर तय कर चुका है। वायरल पोस्ट में शरजील इमाम को रिहा करने की बात कही जा रही है।  

https://twitter.com/PoddarVaishali/status/1337343558030782464

वायरल पोस्ट के आर्काइव वर्ज़न को यहां और यहां देखा जा सकता है।

देखा जा सकता है कि इस दावे को ट्विटर पर अलग-अलग यूज़र्स द्वारा शेयर किया जा रहा है।

Fact Checking/Verification

जेएनयू के छात्र शरजील इमाम को जनवरी 2020 में बिहार के जहानाबाद से राष्ट्रविरोधी बयान देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। उस पर धर्म के आधार पर अपराध, देशद्रोह और धर्मों को विभाजित करने की साजिश के आरोप लगाए गए थे।

ऐसे में सोशल मीडिया परशरजील इमाम की वायरल हो रही तस्वीर की सत्यता जानने के लिए हमने पड़ताल शुरु की। अलग-अलग कीवर्ड्स की मदद से खोजने पर हमें वायरल दावे से संबंधित कोई मीडिया रिपोर्ट नहीं मिली।

Google Reverse Image Search की मदद से खंगालने पर हमें एक Md. Imran Lone नामक हैंडल से किया गया एक ट्वीट मिला। वायरल तस्वीर को अप्रैल, 2020 में ट्वीट किया गया था।

अधिक खोजने पर हमें 28 जनवरी, 2020 को दैनिक भास्कर द्वारा प्रकाशित की गई मीडिया रिपोर्ट मिली। इसके मुताबिक अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में शरजील इमाम को आपत्तिजनक भाषण देने पर गिरफ्तार किया गया था।

शर्जील ईमाम आठ महीने पुरानी तस्वीर को भ्रामक दावे के साथ किया गया शेयर

Google Keywords Searchकी मदद से खोजने पर हमें नवभारत टाइम्स और दैनिक भास्कर द्वारा प्रकाशित की गई मीडिया रिपोर्ट्स मिली। इन रिपोर्ट्स के मुताबिक कृषि कानून के खिलाफ चल रहे किसान आंदोलन में शरजील इमाम को रिहा करने की मांग उठाई गई थी।

शर्जील ईमाम आठ महीने पुरानी तस्वीर को भ्रामक दावे के साथ किया गया शेयर

Conclusion

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रही तस्वीर का बारीकी से अध्ययन करने पर हमने पाया कि आठ महीने पुरानी तस्वीर को भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है। वायरल तस्वीर का किसान आंदोलन से कोई लेना-देना नहीं है।


Result: Misleading


Our Sources

Twitter https://twitter.com/ImraanSpeaks/status/1250295945817776137

Dainik Bhaskar https://www.bhaskar.com/bihar/patna/news/sharjeel-imam-jnu-student-latest-news-and-updates-sharjeel-imam-arrested-in-jahanabadbihar-by-delhi-police-126617619.html?ref=inbound_article

Navbharat Times https://navbharattimes.indiatimes.com/india/why-posters-of-delhi-riot-accused-seen-during-farmers-protest-narendra-singh-tomar-raise-question/articleshow/79684013.cms


किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044  या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in

Most Popular