Authors
Claim
केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी का डांस वीडियो.
Fact
वीडियो में डांस कर रही महिला मीनाक्षी लेखी नहीं हैं.
कुछ दिनों पहले केंद्रीय विदेश राज्यमंत्री मीनाक्षी लेखी का एक वीडियो काफी वायरल हुआ था, जिसमें वह पत्रकारों के सवालों पर दौड़ लगाते दिखी थीं. एक पत्रकार ने उनसे पहलवानों के प्रदर्शन को लेकर सवाल पूछ लिया था.
इसी के मद्देनजर सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला को बॉलीवुड सॉन्ग ‘बैंग बैंग’ पर जोरदार डांस करते देखा जा सकता है. दावा किया जा रहा है कि डांस कर रही महिला मीनाक्षी लेखी हैं. इस दावे के साथ यह वीडियो फेसबुक पर काफी वायरल हो रहा है.
Fact Check/Verification
वायरल वीडियो को कुछ कीवर्ड्स की मदद से सर्च करने का हमें कई न्यूज़ रिपोर्ट्स मिलीं. यह खबरें दिसंबर 2021 की हैं, जिनमें वायरल वीडियो के बारे में बताया गया है. वीडियो उसी समय सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था. हमें ऐसी कोई रिपोर्ट नहीं मिली जिसमें बताया गया हो कि ये महिला मीनाक्षी लेखी हैं.
इसके अलावा, हमें वायरल वीडियो का लंबा वर्जन nisargmediaproductions नाम के इंस्टाग्राम पेज पर मिला. इस पेज पर ये वीडियो 13 दिसंबर 2021 को शेयर किया गया था. वीडियो में डांस कर रही महिला की शक्ल नजर आ रही है. मीनाक्षी लेखी और महिला की शक्लों को मिलाने पर ये साफ समझ आता है कि दोनों अलग-अलग महिलाएं हैं.
पुष्टि करने के लिए हमने मीनाक्षी लेखी के पीए हर्ष से भी बात की. उनका भी यही कहना था कि वीडियो में दिख रही महिला मीनाक्षी लेखी नहीं हैं.
Conclusion
इस तरह हमारी पड़ताल में स्पष्ट हो जाता है कि वायरल वीडियो के साथ गलत दावा किया जा रहा है. वीडियो में डांस करती दिख रही यह महिला मीनाक्षी लेखी नहीं हैं.
Result: False
Our Sources
Report of Zee News, published December 25, 2021
Instagram handle nisargmediaproductions
Telephonic conversation with Meenakshi Lekhi
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in