Friday, March 14, 2025
हिन्दी

Fact Check

अंतरिक्ष से छलांग लगाने वाले यह व्यक्ति नहीं हैं अंतरिक्ष वैज्ञानिक, भ्रामक दावा हुआ वायरल

banner_image

सोशल मीडिया पर एक आस्ट्रेलियाई वैज्ञानिक द्वारा 1,28000 फीट ऊपर अंतरिक्ष से छलांग लगाने के दावे के साथ शेयर किया जा रहा एक वीडियो खासा वायरल हो रहा है.

सोशल मीडिया यूजर्स का एक धड़ा विज्ञान, विशेषकर अंतरिक्ष विज्ञान, को लेकर काफी सक्रिय रहता है. ऐसे में NASA सरीखी अन्य स्पेस एजेंसियों द्वारा शेयर की गई तस्वीरों और वीडियो का वायरल होना कोई आश्चर्य की बात नही है. हालांकि, कई बार अंतरिक्ष विज्ञान से जुड़े कई भ्रामक दावे भी वायरल हो जाते हैं.

इसी क्रम में सोशल मीडिया यूजर्स ने एक वीडियो शेयर कर यह दावा किया कि एक आस्ट्रेलियाई वैज्ञानिक ने 1,28000 फीट ऊपर अंतरिक्ष से छलांग लगाई.

Fact Check/Verification

आस्ट्रेलियाई वैज्ञानिक द्वारा 1,28000 फीट ऊपर अंतरिक्ष से छलांग लगाने के नाम पर शेयर किए जा रहे इस वीडियो की पड़ताल के लिए हमने इसके एक की-फ्रेम को Google तथा Yandex पर ढूंढा. इस प्रक्रिया में हमें यह जानकारी मिली कि Javo Beats नामक एक चैनल ने भी 22 अप्रैल, 2022 को यही वीडियो अपलोड किया था.

Yandex सर्च से प्राप्त परिणाम

बता दें कि Javo Beats नामक चैनल ने BBC Studios को वीडियो का असल प्रकाशक बताते हुए असल वीडियो का लिंक भी शेयर किया है.

Javo Beats नामक चैनल द्वारा प्रकाशित वीडियो

BBC Studios द्वारा 17 मार्च, 2016 को प्रकाशित किए गए वीडियो के डिस्क्रिप्शन के अनुसार यह वीडियो Felix Baumgartner नामक स्काईडाइवर का है.

गौरतलब है कि Felix Baumgartner को लेकर BBC द्वारा साल 2012 में प्रकाशित दो लेखों (1, 2), उनकी निजी वेबसाइट, RedBull की वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के अनुसार उन्होंने साल 2012 में 1,28100 फ़ीट की ऊंचाई से छलांग लगाई थी.

BBC द्वारा प्रकाशित लेख

बता दें कि The Guardian द्वारा 25 अक्टूबर, 2014 को प्रकाशित एक लेख के अनुसार, Alan Eustace नामक एक स्काईडाइवर तथा पूर्व Google Vice President ने 130000 फीट की छलांग लगाकर Felix Baumgartner का रिकॉर्ड तोड़ा था.

The Guardian द्वारा प्रकाशित लेख का एक अंश

Conclusion

इस प्रकार हमारी पड़ताल में यह बात साफ हो जाती है कि आस्ट्रेलियाई वैज्ञानिक द्वारा 128000 फुट ऊपर अंतरिक्ष से छलांग लगाने के नाम पर शेयर किया जा रहा यह दावा भ्रामक है. असल में वीडियो में दिख रहे स्काईडाइवर Felix Baumgartner हैं जो कि अंतरिक्ष विज्ञानी नही हैं.

Result: Partly False

Our Sources

YouTube video published by BBC Studios on 17 March, 2016
Article published by The Guardian on 25 October, 2014

किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in

image
यदि आप किसी दावे का सच जानना चाहते हैं, किसी तरह की प्रतिक्रिया देना चाहते हैं या हमारे किसी फैक्ट चेक को लेकर शिकायत दर्ज करना चाहते हैं, तो हमें +91-9999499044 पर व्हाट्सएप या checkthis@newschecker.in​. पर ईमेल करें. आप हमारे Contact Us पेज पर जाकर वहाँ मौजूद फॉर्म भी भर सकते हैं.
No related articles found
Newchecker footer logo
Newchecker footer logo
Newchecker footer logo
Newchecker footer logo
About Us

Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check

Contact Us: checkthis@newschecker.in

17,430

Fact checks done

FOLLOW US
imageimageimageimageimageimageimage
cookie

हमारी वेबसाइट कुकीज़ का उपयोग करती है

हम कुकीज़ और समान प्रौद्योगिकियों का उपयोग करते हैं ताकि सामग्री को व्यक्तिगत बनाने में मदद मिल सके, विज्ञापनों को अनुकूलित और मापने में मदद मिल सके, और बेहतर अनुभव प्रदान कर सके। 'ठीक है' क्लिक करके या कुकी पसंद करने में एक विकल्प को चालू करके, आप इस से सहमत होते हैं, हमारे कुकी नीति में विस्तार से व्याख्या की गई रूप में।